NCDC और Amul के सहयोग से दिल्ली में लॉन्च हुई Bharat Taxi, कोऑपरेटिव मॉडल से होगी नई शुरुआत
भारत में मोबिलिटी सेक्टर के सहकारी मॉडल को नया आयाम देते हुए Bharat Taxi (सहकार टैक्सी कोऑपरेटिव लिमिटेड) ने दिल्ली में अपना सॉफ्ट लॉन्च किया है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से शुरू हुई यह सर्विस देश की पहली कोऑपरेटिव-ड्रिवन राइड-हेलिंग प्लेटफॉर्म है.
Bharat Taxi launch Delhi: भारत के मोबिलिटी सेक्टर में सहकारी आंदोलन को नया मुकाम देने के उद्देश्य से Bharat Taxi (सहकार टैक्सी कोऑपरेटिव लिमिटेड) ने दिल्ली में अपना सॉफ्ट लॉन्च शुरू कर दिया है. यह देश का पहला कोऑपरेटिव-ड्रिवन नेशनल राइड-हेलिंग प्लेटफॉर्म है, जिसे दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से लॉन्च किया गया है. यह पहल न सिर्फ यात्रियों के लिए एक भरोसेमंद ट्रांसपोर्ट विकल्प पेश करती है, बल्कि ड्राइवरों को सम्मानजनक और न्यायसंगत आमदनी देने की दिशा में भी एक बड़ा कदम है.
दिल्ली में शुरू हुई सर्विस
Bharat Taxi की सेवाएं फिलहाल दिल्ली के प्रमुख ट्रांजिट हब्स, Delhi Airport, ISBTs (इंटर-स्टेट बस टर्मिनल्स) और मुख्य रेलवे स्टेशनों से शुरू की गई हैं. यात्रियों की सुविधा के लिए इन स्थानों पर डेडिकेटेड बुकिंग बूथ्स स्थापित किए गए हैं, जहां ऑन-ग्राउंड कस्टमर सर्विस उपलब्ध कराई जा रही है.
सॉफ्ट लॉन्च के दौरान कंपनी यात्रियों से फीडबैक एकत्र कर अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म को और बेहतर बनाने की दिशा में काम कर रही है, ताकि आगे चलकर इसे देशभर में एक सहज, सुरक्षित और ग्राहक-केंद्रित अनुभव के रूप में पेश किया जा सके.
कोऑपरेटिव मॉडल से ड्राइवरों को सशक्त बनाना
Bharat Taxi का उद्देश्य एक पीपल-ओन्ड और इक्विटेबल मोबिलिटी मॉडल तैयार करना है, जो न सिर्फ सस्ती और भरोसेमंद राइड प्रदान करे, बल्कि ड्राइवरों की गरिमा और आय-समानता को भी सुनिश्चित करे. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के साथ साझेदारी में Bharat Taxi ने सभी प्रिपेड बूथ Saarthis को डिजिटलाइज कर उन्हें अपने सिक्योर राइड-बुकिंग ऐप से इंटीग्रेट किया है. इस कदम से भुगतान में पारदर्शिता आएगी, ब्लैक-एंड-येलो टैक्सियों को रिटर्न फेयर का लाभ मिलेगा और ड्राइवरों के लिए समान कमाई के अवसर सुनिश्चित होंगे.
रियल-टाइम मॉनिटरिंग
यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए Bharat Taxi और दिल्ली पुलिस ने मिलकर एक जॉइंट कमांड एंड कंट्रोल सेंटर स्थापित किया है. यह सेंटर 24×7 राइड्स की निगरानी करेगा और किसी भी घटना की स्थिति में तुरंत एक्शन सुनिश्चित करेगा. इसके अलावा, सभी Saarthis का बैकग्राउंड वेरिफिकेशन किया गया है और सिस्टम में ट्रांसपेरेंट ट्रांजेक्शन मैकेनिज्म शामिल किया गया है, ताकि यात्रियों को भरोसेमंद और सुरक्षित अनुभव मिले.
सहकारी संस्थाओं का संयुक्त प्रयास
Sahakar Taxi Cooperative Ltd. को देश की प्रमुख सहकारी संस्थाओं NCDC, IFFCO, GCMMF (Amul), KRIBHCO, NAFED, NABARD, NDDB और NCEL का सहयोग प्राप्त है. यह पहल “Sahakar se Samriddhi” के विजन और Digital India Mission की दिशा में एक ठोस कदम है. Bharat Taxi का यह मॉडल तकनीक, सुरक्षा और साझी समृद्धि के आधार पर भारत में मोबिलिटी को नए तरीके से परिभाषित करने के लिए तैयार है.
Latest Stories
टैरिफ के खिलाफ सरकार का एक्शन, एक्सपोर्ट बढ़ाने के लिए ₹45000 करोड़ करेगी खर्च
ग्लोबल डिमांड में सुधार से Gold में जबरदस्त उछाल! दिल्ली में 2,000 रुपये बढ़ गया 10 ग्राम सोना का भाव
HAL Q2 Results: डिफेंस कंपनी के मुनाफे में 10 फीसदी का उछाल, रेवेन्यू 6,628.61 करोड़ हुआ
