Haier India में सुनील मित्तल कर रहे बड़े निवेश की तैयारी, 17000 करोड़ की डील पर चल रही बातचीत

भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील मित्तल चीन की अप्लायंसेज कंपनी Haier की भारतीय यूनिट में 49 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने की तैयारी में हैं. लगभग 2 अरब डॉलर की इस डील में प्राइवेट इक्विटी फर्म वारबर्ग पिंकस भी साझेदार हो सकती है. जानें पूरी डिटेल.

सुनील मित्तल Image Credit: @Money9live

Sunil Mittal to Acquire Stake: भारती एयरटेल ग्रुप के चेयरमैन सुनील मित्तल चीन की प्रमुख होम अप्लायंसेज निर्माता कंपनी Haier की भारतीय यूनिट में बड़ा निवेश करने की तैयारी कर रहे हैं. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, मित्तल हायर स्मार्ट होम कंपनी की भारतीय यूनिट हायर अप्लायंसेज (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड में लगभग 49 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए बातचीत कर रहे हैं. यह डील लगभग 2 अरब डॉलर (करीब 17,000 करोड़ रुपये) की हो सकती है.

कब तक पूरी होगी डील?

इस निवेश के पीछे भारत में तेजी से बढ़ते घरेलू उपकरण बाजार को एक प्रमुख कारण माना जा रहा है. फ्रिज, वॉशिंग मशीन, एयर कंडीशनर जैसे प्रोडक्ट्स की मांग भारत में लगातार बढ़ रही है और मित्तल इस मौके का फायदा उठाकर कंज्यूमर ड्यूरेबल्स के इस मार्केट में मजबूत एंट्री करना चाहते हैं. ब्लूमबर्ग ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि सुनील मित्तल इस डील को अपनी निजी निवेश योजनाओं के तहत अंजाम देंगे और इस प्रयास में प्राइवेट इक्विटी फर्म वारबर्ग पिंकस भी उनके साथ साझेदारी कर रही है. हालांकि, डील को लेकर अभी अंतिम सहमति नहीं बनी है. बातचीत जारी है और आने वाले कुछ हफ्तों में इसकी आधिकारिक घोषणा हो सकती है बशर्ते सभी रेगुलेटरी मंजूरी समय पर मिल जाए.

डील को लेकर असमंजस की स्थिति

हालांकि रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि Haier अभी इस सौदे को अंतिम रूप देने को लेकर सोच-विचार कर रहा है. कंपनी अपने भारतीय कारोबार का 25 फीसदी से 49 फीसदी हिस्सा बेचने का विकल्प तलाश रही है. इसके लिए हायर ने पहले सिंगापुर की GIC, टेमासेक होल्डिंग्स और अबू धाबी की मुबाडाला इन्वेस्टमेंट कंपनी जैसे कई संभावित निवेशकों से बातचीत की थी. Haier का भारत और दक्षिण एशिया में कारोबार काफी तेजी से बढ़ रहा है. कंपनी की फाइलिंग के मुताबिक, साल 2025 की पहली तिमाही में हायर का दक्षिण एशिया में रेवेन्यू 30 फीसदी से अधिक बढ़ा है. इसके साइड-बाय-साइड रेफ्रिजरेटर ने भारत में 21 फीसदी बाजार हिस्सेदारी हासिल की है जो इस सेक्टर में कंपनी की मजबूत पकड़ को दर्शाता है.

मित्तल की संपत्ति

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, सुनील मित्तल और उनके परिवार की कुल संपत्ति 28 अरब डॉलर है. टेलीकॉम सेक्टर के बाद अब मित्तल कंज्यूमर टेक्नोलॉजी और मैन्युफैक्चरिंग जैसे क्षेत्रों में भी निवेश का विस्तार कर रहे हैं. अगर यह डील पूरी होती है तो यह Haier India के लिए एक बड़ा टर्निंग पॉइंट और मित्तल के पोर्टफोलियो में अहम मुकाम एड कर सकती है. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक मित्तल और उनके परिवार की कुल संपत्ति 28 बिलियन डॉलर है.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान की पिटाई को रुपये का समर्थन, लगातार दो दिन की कमजोरी के बाद 17 पैसे मजबूत होकर बंद