ब्लिंकिट ने लॉन्च की EMI सर्विस, 2999 रुपये से अधिक के ऑर्डर पर कर सकेंगे इस्तेमाल
EMI भुगतान की शुरुआत कर ब्लिकिंट ने अपने प्रतिद्वंद्वियों से अलग हटकर कुछ नया करने की कोशिश की है. ब्लिंकिट अपने प्लेटफॉर्म पर आईफोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स जैसी महंगी वस्तुओं सहित वस्तुओं की लिस्ट बढ़ा रहा है.
क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म ब्लिंकिट ने अपने यूजर्स के लिए EMI सर्विस की शुरुआत की है. ब्लिंकिट के सीईओ अलबिंदर ढींडसा ने सोशल मीडिया पर इस बारे में बताया है. उन्होंने यूजर्स की फाइनेंशियल प्लानिंग की भूमिका पर जोर दिया है. यूजर्स के लिए EMI का ऑप्शन 2,999 रुपये से अधिक के सभी ऑर्डर पर लागू होंगे. हालांकि, इसमें सोने और चांदी के सिक्के शामिल नहीं हैं. ढींडसा ने कहा कि यह पहल ग्राहकों के लिए भुगतान के खर्चों को मैनेज करने के लिए डिजाइन की गई है, जो उनके लिए मददगार साबित होगी.
फ्लेक्सिबल पेमेंट ऑप्शन
ढींडसा ने कहा कि हमने ब्लिंकिट पर EMI के साथ खरीदारी की सुविधा शुरू की है. हमारा मानना है कि इससे हमारे ग्राहकों की अफॉर्डेबिलिटी में सुधार होगा और वे बेहतर वित्तीय योजना बना सकेंगे. ब्लिंकिट यह कदम ऐसे समय उठाया है जब क्विक-कॉमर्स प्लेटफॉर्म वित्तीय रूप से आसान सर्विस प्रदान कर अपने ग्राहक को अपने साथ जोड़े रखने कोशिश कर रहे हैं.
ब्लिंकिट की EMI सुविधा का उद्देश्य हाई-प्राइस वाले ऑर्डर के भुगतान के लिए फ्लेक्सिबल ऑप्शन प्रदान करना है. इससे ग्राहक आसानी से भुगातन के लिए अपने हिसाब से समय अवधि चुन सकते हैं.
महंगे प्रोडक्ट्स को जोड़ रहा ब्लिंकिट
ब्लिंकिट को ग्रोफर्स के नाम से जाना जाता था. स्विगी इंस्टामार्ट और जेप्टो जैसे प्रतिद्वंद्वियों के साथ मुकाबला करने के लिए ब्लिकिंट अपनी सर्विस का विस्तार कर रहा है. EMI भुगतान की शुरुआत कर ब्लिकिंट ने अपने प्रतिद्वंद्वियों से अलग हटकर कुछ नया करने की कोशिश की है. ब्लिंकिट अपने प्लेटफॉर्म पर आईफोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स जैसी महंगी वस्तुओं सहित वस्तुओं की लिस्ट बढ़ा रहा है. इस नए फीचर का उद्देश्य प्लेटफॉर्म की पहुंच को अधिक खरीदारों तक बढ़ाना है.
10 मिनट एक्सचेंज सर्विस
ब्लिंकिट ने हाल ही में मुंबई, बैंगलोर, हैदराबाद और पुणे जैसे प्रमुख शहरों में कपड़ों और जूतों के लिए 10 मिनट की रिटर्न और एक्सचेंज सर्विस भी शुरू की है. इस सर्विस का उद्देश्य साइज से संबंधित समस्याओं को हल करना है, जिससे ग्राहकों को जल्दी से जल्दी रिप्लेसमेंट मिल सके.