ब्लिंकिट ने लॉन्च की EMI सर्विस, 2999 रुपये से अधिक के ऑर्डर पर कर सकेंगे इस्तेमाल

EMI भुगतान की शुरुआत कर ब्लिकिंट ने अपने प्रतिद्वंद्वियों से अलग हटकर कुछ नया करने की कोशिश की है. ब्लिंकिट अपने प्लेटफॉर्म पर आईफोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स जैसी महंगी वस्तुओं सहित वस्तुओं की लिस्ट बढ़ा रहा है.

ब्लिंकिट अब देगा EMI का ऑप्शन. Image Credit: Getty image

क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म ब्लिंकिट ने अपने यूजर्स के लिए EMI सर्विस की शुरुआत की है. ब्लिंकिट के सीईओ अलबिंदर ढींडसा ने सोशल मीडिया पर इस बारे में बताया है. उन्होंने यूजर्स की फाइनेंशियल प्लानिंग की भूमिका पर जोर दिया है. यूजर्स के लिए EMI का ऑप्शन 2,999 रुपये से अधिक के सभी ऑर्डर पर लागू होंगे. हालांकि, इसमें सोने और चांदी के सिक्के शामिल नहीं हैं. ढींडसा ने कहा कि यह पहल ग्राहकों के लिए भुगतान के खर्चों को मैनेज करने के लिए डिजाइन की गई है, जो उनके लिए मददगार साबित होगी.

फ्लेक्सिबल पेमेंट ऑप्शन

ढींडसा ने कहा कि हमने ब्लिंकिट पर EMI के साथ खरीदारी की सुविधा शुरू की है. हमारा मानना ​​है कि इससे हमारे ग्राहकों की अफॉर्डेबिलिटी में सुधार होगा और वे बेहतर वित्तीय योजना बना सकेंगे. ब्लिंकिट यह कदम ऐसे समय उठाया है जब क्विक-कॉमर्स प्लेटफॉर्म वित्तीय रूप से आसान सर्विस प्रदान कर अपने ग्राहक को अपने साथ जोड़े रखने कोशिश कर रहे हैं.

ब्लिंकिट की EMI सुविधा का उद्देश्य हाई-प्राइस वाले ऑर्डर के भुगतान के लिए फ्लेक्सिबल ऑप्शन प्रदान करना है. इससे ग्राहक आसानी से भुगातन के लिए अपने हिसाब से समय अवधि चुन सकते हैं.

महंगे प्रोडक्ट्स को जोड़ रहा ब्लिंकिट

ब्लिंकिट को ग्रोफर्स के नाम से जाना जाता था. स्विगी इंस्टामार्ट और जेप्टो जैसे प्रतिद्वंद्वियों के साथ मुकाबला करने के लिए ब्लिकिंट अपनी सर्विस का विस्तार कर रहा है. EMI भुगतान की शुरुआत कर ब्लिकिंट ने अपने प्रतिद्वंद्वियों से अलग हटकर कुछ नया करने की कोशिश की है. ब्लिंकिट अपने प्लेटफॉर्म पर आईफोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स जैसी महंगी वस्तुओं सहित वस्तुओं की लिस्ट बढ़ा रहा है. इस नए फीचर का उद्देश्य प्लेटफॉर्म की पहुंच को अधिक खरीदारों तक बढ़ाना है.

10 मिनट एक्सचेंज सर्विस

ब्लिंकिट ने हाल ही में मुंबई, बैंगलोर, हैदराबाद और पुणे जैसे प्रमुख शहरों में कपड़ों और जूतों के लिए 10 मिनट की रिटर्न और एक्सचेंज सर्विस भी शुरू की है. इस सर्विस का उद्देश्य साइज से संबंधित समस्याओं को हल करना है, जिससे ग्राहकों को जल्दी से जल्दी रिप्लेसमेंट मिल सके.

Latest Stories

Trump Tariffs vs Modi Reforms: AI Jobs बने ढाल, FinMin की रिपोर्ट में दावा-टैरिफ बम का असर सीमित

यूरोपीय संघ के व्यापार आयुक्त सितंबर में आ सकते हैं भारत, फ्री ट्रेड एग्रीमेंट को लेकर होगी चर्चा

ट्रंप के 50% टैरिफ से घबराने की जरूरत नहीं, भारत पर नहीं होगा ज्यादा प्रभाव; एक्सपर्ट ने बता दी वजह

‘हम साथ आ जाएंगे’… 50% टैरिफ लगाने के बाद अमेरिकी वित्त मंत्री ने ट्रंप और पीएम मोदी के रिश्ते को लेकर कही ये बात

कपड़ा एक्सपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए भारत ने बनाया प्लान, टैरिफ को मात देने के लिए 40 देशों में चलाएगा ये प्रोग्राम

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पीएम स्वनिधि योजना 2030 तक बढ़ाई, रेहड़ी-पटरी वालों को अब मिलेगा अधिक लोन