Kotak Mahindra Bank Q4 Results: मुनाफा हुआ कम लेकिन इनकम में हुई बढ़ोतरी, किया डिविंडेंड का ऐलान

जनवरी-मार्च तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 14 फीसदी गिरकर 3,551.74 करोड़ रुपये रह गया, जबकि पिछली साल की समान अवधि में यह 4,133.3 करोड़ रुपये था. नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) में 4.5 फीसदी की वृद्धि हुई लेकिन यह बाजार अनुमानों से कम रही. बैंक ने डिविडेंड का भी ऐलान किया है.

कोटक महिंद्रा बैंक Image Credit: @Tv9

Kotak Mahindra Bank FY2025Q4 Result: प्राइवेट सेक्टर की प्रमुख बैंक Kotak Mahindra Bank ने शनिवार, 3 मई को वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) के नतीजों का ऐलान कर दिया है. फाइलिंग में जारी किए आंकड़ों के मुताबिक, बैंक के प्रॉफिट में 14 फीसदी की भारी गिरावट देखी गई जिसके बाद वह 3,551.74 करोड़ रहा. वहीं बीते साल की समान अवधि पर नेट मुनाफा 4,133,3 करोड़ रुपये था. वहीं नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) में 4.5 फीसदी का इजाफा दिखा है लेकिन अनुमानों के मुकाबले वह भी कमजोर है.

नतीजों की मुख्य बातें

एनआईआई 4.5 फीसदी बढ़कर 7,283.57 करोड़ रुपये रहा वहीं कुल कमाई 6.8 फीसदी बढ़कर 3,182.46 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है. इससे इतर, बैंक के कुल खर्च में 14.4 फीसदी का इजाफा हुआ है जिसके बाद वह 11,240.03 करोड़ रुपये हो गया.  नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM), वित्त वर्ष 2024-25 में 4.96 फीसदी रहा वहीं चौथी तिमाही में वह 4.97 फीसदी रहा था. सालाना आधार पर बैंक की इनकम 6.8 फीसदी उछलकर 3,185.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गई लेकिन टोटल एक्सपेंडिचर भी दौरान 14.4 फीसदी उछलकर 11,240 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इससे इतर, पूरे वित्त वर्ष के दौरान डिपॉजिट्स 16 फीसदी की रफ्तार से बढ़ी है.

डिविडेंड का ऐलान

कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने अपनी बैठक में तमाम दूसरी बातों के साथ-साथ 31 मार्च, 2025 को समाप्त कारोबारी साल के नेट प्रॉफिट में से हर 5 रुपये के फेस वैल्यू के इक्विटी शेयर पर 2.50 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड सिफारिश के रूप में प्रस्तावित किया है. हालांकि इसपर अभी निर्णय नहीं लिया गया है. आगामी सालाना आम बैठक (AGM) में इसकी बात होगी. इसी के साथ रिकॉर्ड डेट को लेकर अभी तक किसी तारीख की घोषणा नहीं हुई है.

क्या है शेयर का हाल?

सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिवस यानी 2 मई को कंपनी के शेयर लाल निशान में कारोबार करते हुए 2185.20 रुपये पर बंद हुए. पिछले 1 महीने में कंपनी ने अपने निवेशकों को 2.40 फीसदी का रिटर्न दिया है. यानी इस दौरान निवेशकों को प्रति शेयर 51.10 रुपये का मुनाफा हुआ होगा. वहीं पिछले 1 साल में कंपनी के शेयर 30.04 फीसदी उछल चुके हैं. इस दौरान निवेशकों को प्रति शेयर 602.20 रुपये का मुनाफा हुआ. बैंक का मार्केट कैप 4,34,433 करोड़ रुपये दर्ज किया गया. 

ये भी पढ़ें- SBI Q4 Results: बैंक के मुनाफे में आई गिरावट, लेकिन NPA में हुआ सुधार; बोर्ड ने डिविडेंड का किया ऐलान

Latest Stories

HSBC Flash India PMI: धीमी पड़ी सर्विस सेक्‍टर की रफ्तार, 10 महीने के लो पर लुढ़का, ये रही वजह

Gold Rate Today: सोने-चांदी की तेजी पर ब्रेक, गोल्‍ड ₹656 तो चांदी 3300 रुपये से ज्‍यादा हुई सस्‍ती, गिरावट की ये है वजह

‘आखिरी पड़ाव’ पर भारत-अमेरिका ट्रेड डील! EU के साथ भी अंतिम चरण में FTA; कई देशों से समझौते जल्द संभव

एक बार फिर हाई पर पहुंचा गोल्ड, 4000 रुपये बढ़ गया दाम; जानें- कितनी है 10 ग्राम की कीमत

नवंबर में घटा सोने का इंपोर्ट, व्यापार घाटे को कम करने में मिली मदद; किस देश से सबसे अधिक गोल्ड मंगाता है भारत?

भारत में बेरोजगारी दर नवंबर में घटकर 8 महीनों के निचले स्तर 4.7% पर आई, गांवों के साथ शहरों में भी बेहतर हुए हालात