SBI Q4 Results: बैंक के मुनाफे में आई गिरावट, लेकिन NPA में हुआ सुधार; बोर्ड ने डिविडेंड का किया ऐलान

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने Q4FY25 के नतीजे जारी किए हैं, जिसमें 9.9 फीसदी की गिरावट के साथ नेट प्रॉफिट 18,643 करोड़ रुपये रहा. ग्रॉस NPA घटकर 1.82 फीसदी और नेट NPA 0.47 फीसदी रहा. बैंक ने 15.90 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड घोषित किया है. कुल लोन ग्रोथ 12.03 फीसदी रही, जिसमें SME और हाउसिंग लोन का अहम योगदान है.

एसबीआई Q4 रिजल्ट Image Credit: money9live.com

SBI Q4 Results 2025: देश के सबसे बड़े बैंकों में शामिल स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने आज वित्तीय वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. मार्च तिमाही (Q4FY25) में बैंक का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 9.9 फीसदी की गिरावट के साथ 18,643 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 20,698 करोड़ रुपये था. हालांकि मुनाफे में गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन बैंक ने एक्सपर्ट्स के अनुमान 17,093.6 करोड़ रुपये से बेहतर प्रदर्शन किया है.

ब्याज इनकम और डिविडेंड

बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) में 1.5 फीसदी की मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जो 41,655 करोड़ रुपये से बढ़कर 42,774 करोड़ रुपये हो गई. SBI ने शेयरधारकों को राहत देते हुए 15.90 रुपये प्रति शेयर (1590 फीसदी) का डिविडेंड घोषित किया है. इसका रिकॉर्ड डेट 16 मई और भुगतान 30 मई को किया जाएगा.

एनपीए में सुधार

तिमाही के दौरान SBI का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 8.8 फीसदी बढ़कर 31,286 करोड़ रुपये हो गया, जबकि प्रोविजन्स 20.4 फीसदी बढ़कर 3,964 करोड़ रुपये पर पहुंच गए. बैंक की ऐसेट क्वालिटी में भी सुधार देखने को मिला है. ग्रॉस NPA घटकर 1.82 फीसदी हो गया है (पिछले साल 2.24 फीसदी) और नेट NPA भी 0.57 फीसदी से घटकर 0.47 फीसदी रह गया है. हालांकि इस दौरान बैंक ने 6,442 करोड़ रुपये का प्रोविजन किया है, जो पिछले साल 1,610 करोड़ रुपये था.

लोन ग्रोथ और NIM

Q4FY25 में SBI का नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) पूरे बैंक के लिए 3.00 फीसदी और डोमेस्टिक ऑपरेशंस के लिए 3.15 फीसदी रहा, जो क्रमशः 47 और 32 बेसिस प्वाइंट की गिरावट दिखाता है. इस तिमाही में कुल उधारी में 12.03 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ यह 42.21 लाख करोड़ रुपये हो गई. इसमें SME (16.9 फीसदी) और हाउसिंग लोन (14.5 फीसदी) प्रमुख रहे.

यह भी पढ़ें: अडानी एनर्जी सहित ये स्टॉक 32 फीसदी डिस्काउंट पर कर रहे हैं ट्रेड, रेवेन्यू और प्रॉफिट भी है दमदार

जमा राशि

बैंक की जमा राशि 9.5 फीसदी बढ़कर 53.82 लाख करोड़ रुपये हो गई है. हालांकि, CASA अनुपात घटकर 39.97 फीसदी रह गया है (पिछले साल 41.11 फीसदी). वहीं, घरेलू CASA जमा में 6.34 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी दर्ज की गई है. SBI ने 14.25 फीसदी के CAR और 10.81 फीसदी के CET-1 अनुपात के साथ अपनी वित्तीय स्थिरता बनाए रखी है. डिजिटल क्षेत्र में, 64 फीसदी नए सेविंग अकाउंट YONO ऐप के माध्यम से खोले गए, और 98.2 फीसदी ट्रांजैक्शन डिजिटल चैनलों के जरिए किए गए.