तुर्की का पाक प्रेम पड़ा भारी, फिल्मों की शूटिंग पर लगेगा ब्रेक; शूट हुई हैं ये सुपरहिट फिल्में

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई की, जिसमें तुर्की ने खुलकर पाकिस्तान का साथ दिया. इस पर नाराज भारतीय व्यापारियों ने तुर्की से सेब आयात का बहिष्कार किया और FWICE ने भारतीय फिल्म उद्योग से तुर्की में शूटिंग न करने की अपील की. कई हिट फिल्मों की शूटिंग तुर्की में हो चुकी है, जिसमें Ek Tha Tiger, Guru, Race जैसी बड़ी फिल्में शामिल हैं.

भारत में तुर्की के खिलाफ नाराजगी Image Credit: money9live.com

Turkey Film Shooting Ban: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के कई आतंकी ठिकानों पर हमला किया था. इस हमले के बाद दोनों देशों के बीच युद्ध जैसे हालात बन गए थे. इस दौरान तुर्की ने पाकिस्तान का जमकर साथ दिया था. हालांकि, पाकिस्तान के साथ तुर्की की यह नजदीकी अब उसी पर भारी पड़ने लगी है. एक तरफ जहां साहिबाबाद मंडी सहित देशभर के कई व्यापारियों ने तुर्की से सेब आयात का बहिष्कार कर दिया है, वहीं FWICE (Federation of Western India Cine Employees) ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की है.

इसमें भारतीय फिल्म समुदाय से अपील की गई है कि वे भविष्य में तुर्की में किसी भी फिल्म की शूटिंग न करें, क्योंकि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के दौरान तुर्की ने पाकिस्तान का समर्थन किया है. आइए जानते हैं कि अब तक तुर्की में किन-किन बड़ी बजट की फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है.

कई फिल्मों की हुई है शूटिंग

तुर्की में कई भारतीय फिल्मों की शूटिंग हुई है. इनमें Race 2, Game, Guru, Dil Dhadakne Do, Baby, Ek Tha Tiger और Mission Istanbul जैसी फिल्में शामिल हैं. अभिनेता सलमान खान और कैटरीना कैफ अभिनीत फिल्म Ek Tha Tiger की शूटिंग इस्तांबुल के Maiden Tower, दक्षिण-पूर्वी तुर्की के प्राचीन शहर Mardin में Zinciriye Madrasah और भूमध्यसागरीय रिसॉर्ट शहर Antalya के Mardan Palace Hotel जैसे विभिन्न स्थानों पर की गई थी.

अभिनेता अभिषेक बच्चन की फिल्म Guru के कई दृश्य इस्तांबुल की Nuruosmaniye Mosque में शूट किए गए थे. इसी तरह फिल्म Race को Antalya के प्राचीन शहर Perge में फिल्माया गया था. इसके अलावा, आमिर खान की फिल्म Laal Singh Chaddha के कई हिस्सों की शूटिंग तुर्की में हुई थी. वहीं, शाहरुख खान की Pathaan का भी कुछ भाग तुर्की में फिल्माया गया था.

तुर्की में फिल्म बनाना होता है सस्ता

तुर्की में फिल्म निर्माण काफी सस्ता होता है, क्योंकि वहां की सरकार और सुविधाएं कम खर्च में काम करने में मदद करती हैं. सरकार फिल्म निर्माताओं को उनके खर्च का 30 फीसदी तक रिफंड देती है. फीचर फिल्मों के लिए कम से कम 310,000 डॉलर (लगभग 2.6 करोड़ रुपये) और टीवी शो के हर एपिसोड के लिए 51,600 डॉलर (लगभग 44 लाख रुपये) का खर्च निर्धारित होता है. तुर्की में बेहतर सड़क और रेलवे नेटवर्क होने के कारण कैमरा टीम और उपकरणों की ढुलाई आसान और सस्ती होती है. वहां के एक्टर्स और तकनीकी स्टाफ की फीस भी अन्य देशों की तुलना में कम होती है, जिससे कुल लागत घट जाती है.

यह भी पढ़ें: Boycott Turkey: तुर्की के सेब पर व्यापारियों की स्ट्राइक, खरीद से किया इंकार; 1000 करोड़ से अधिक का होता है आयात

तुर्की को होता है फायदा

भारत और तुर्की के बीच फिल्म प्रोजेक्ट्स सांस्कृतिक पुल का कार्य करते हैं. भारतीय फिल्मों में तुर्की की विरासत और ऐतिहासिक स्थलों को दिखाए जाने से वहां की टूरिज्म इंडस्ट्री को बढ़ावा मिलता है. वर्ष 2023 में तुर्की में 2.74 लाख भारतीय पर्यटक पहुंचे थे. यह आंकड़ा पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 40 फीसदी अधिक था. इसका मतलब साफ है कि तुर्की भारतीय फिल्मों का उपयोग अपने टूरिज्म को प्रमोट करने में करता है.