
बेचो सरकारी दवाई, इसमें होगी तगड़ी कमाई| Business Plan With Jan Aushadhi Kendra
आज के दौर में खुद का कारोबार शुरू करना कई लोगों का सपना होता है, लेकिन सवाल यही उठता है, कैसे करें शुरुआत? परेशान न हों, हम लाए हैं आपके लिए एक खास शो “अपना सपना Money Money”, जहां हर शनिवार रात 9 बजे हम पेश करेंगे नए और सच्चे बिजनेस आइडिया, जिन्हें आप कम लागत में शुरू कर सकते हैं.
इस हफ्ते हम बात करेंगे जन औषधि केंद्र से जुड़े बिजनेस की, कैसे आप सरकारी सहयोग से सस्ती दवाइयों की दुकान खोल सकते हैं और एक सफल उद्यमी बन सकते हैं. इस बिजनेस में निवेश कम है लेकिन सामाजिक और आर्थिक लाभ बहुत बड़ा.
तो अगर आप भी सोच रहे हैं “कुछ अपना करना है”, तो हर शनिवार जुड़िए हमारे साथ और जानिए सपनों को हकीकत में बदलने वाले आइडिया. “अपना सपना Money Money” — सिर्फ आपके लिए!
More Videos

RIL, Jio IPO, Ola, Vodafone, Waaree Ener, Maruti, Textile Stocks, JP Power में बड़ी हलचल

जुलाई 2025 में क्रेडिट कार्ड खर्च ने बनाया रिकॉर्ड, ₹1.93 लाख करोड़ की स्पेंडिंग

Corporate Fraud in India: जानिए कंपनियों में कौन करता है सबसे ज्यादा धोखाधड़ी?
