प्ले स्टोर से Byjus का ऐप गायब, वेबसाइट भी ठप; प्री-इंस्टॉल ऐप्स के साथ हो रही ये दिक्कत

बायजू का एंड्रॉइड ऐप गूगल प्ले स्टोर से गायब हो चुका है. इसके अलावा, वेबसाइट भी पूरी तरह से काम नहीं कर रही है. अब ऐसे में जिन लोगों के फोन में पहले से यह ऐप था, वे भी पेड सब्सक्रिप्शन या वीडियो कंटेंट नहीं देख पा रहे हैं. यह समस्या अमेजन वेब सर्विसेज (AWS) को पेमेंट न करने की वजह से हुई है. AWS कंपनी की क्लाउड सर्विस चलाता है.

Byjus App remove: एडुटेक कंपनी बायजू पिछले कुछ सालों से मुश्किलों का सामना कर रही है. इसी कड़ी में एक और बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, कंपनी का एंड्रॉइड ऐप गूगल प्ले स्टोर से गायब हो चुका है. इसके अलावा, वेबसाइट भी पूरी तरह से काम नहीं कर रही है. अब ऐसे में जिन लोगों के फोन में पहले से यह ऐप था, वे भी पेड सब्सक्रिप्शन या वीडियो कंटेंट नहीं देख पा रहे हैं.

पेमेंट न करने की वजह से हुई समस्या

मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, यह समस्या अमेजन वेब सर्विसेज (AWS) को पेमेंट न करने की वजह से हुई है. AWS कंपनी की क्लाउड सर्विस चलाता है. ऐप का कंटेंट, वेबसाइट और वीडियो डिलीवरी अभी काम नहीं कर रहे हैं. बायजू का दूसरा ऐप, थिंक एंड लर्न प्रीमियम भी यूजर्स के लिए काम नहीं कर रहा है. कई यूजर्स ने बताया कि वे कोई लर्निंग कंटेंट नहीं देख पा रहे हैं.

एपल स्टोर पर दिख रहा है ऐप

हालांकि, यह ऐप अभी एपल स्टोर पर दिख रहा है, लेकिन बैकएंड समस्याओं की वजह से यह पूरी तरह काम नहीं कर रहा है. बायजू और इसके रिजॉल्यूशन प्रोफेशनल को भेजे गए सवालों का जवाब नहीं मिला है. कंपनी पहले से ही कई समस्याओं से जूझ रही है. इसमें निवेशकों से फंडिंग में देरी कानूनी विवाद और ऑडिटर का इस्तीफा शामिल है. बायजू अब दिवालिया प्रक्रिया से गुजर रही है.

कंपनी को फिर से बनाने का किया वादा

यह स्पष्ट नहीं है कि यह रुकावट कब तक रहेगी या कंपनी इसे ठीक करने के लिए क्या कर रही है. इस बीच, बायजू के फाउंडर और CEO बायजू रविंद्रन कंपनी को फिर से खड़ा करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कई इंटरव्यू और सोशल मीडिया पोस्ट में “बायजू 3.0” की योजना बताई है. इसमें AI-आधारित पर्सनलाइज्ड लर्निंग और शिक्षकों-छात्रों की मदद पर जोर है. उन्होंने पहले की गलतियों जैसे भारी कर्ज लेने की बात स्वीकारी और कंपनी को फिर से बनाने का वादा किया है.