TOKEN2049 के बाद दुबई में चमकी Crypto की दुनिया, यॉट पार्टी में जुटे ट्रंप परिवार सहित कई ग्लोबल निवेशक
दुबई में आयोजित हुए ग्लोबल क्रिप्टो सम्मेलन TOKEN2049 के समापन पर एक भव्य यॉट पार्टी का आयोजन हुआ, जिसमें दुनियाभर के क्रिप्टो इन्वेस्टर्स, डेवलपर्स और इनफ्लुएंसर शामिल हुए. Dogecoin ब्लॉकचेन पर काम करने वाली DogeOS द्वारा आयोजित इस पार्टी में अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे एरिक ट्रंप ने भी शिरकत की.
Dubai Token2049 Event: दुबई में हुए विश्व प्रसिद्ध क्रिप्टो सम्मेलन TOKEN2049 के खत्म होने पर एक बड़ी पार्टी का आयोजन किया गया. यह पार्टी 220 फीट लंबी और पांच मंजिला Lotus Megayacht पर हुई, जिसमें दुनियाभर से क्रिप्टो निवेशक, स्टार्टअप के फाउंडर, डेवलपर्स और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर शामिल हुए. इस यॉट पार्टी की मेजबानी DogeOS ने की- यह वही कंपनी है जो Dogecoin ब्लॉकचेन पर ऐप्स बनाती है. Dogecoin वह मीम कॉइन है जिसने 2021 में जबरदस्त रफ्तार पकड़ी थी.
कई मेहमानों ने रखी तशरीफ
CNBC ने हाल में हुए इस इवेंट पर एक रिपोर्ट जारी की है जिसके मुताबिक, पार्टी में मौजूद मेहमानों में क्रिप्टो की दुनिया के कई अनोखे और दिलचस्प चेहरे शामिल थे. एक अमेरिकी मेहमान, जो काउबॉय हैट और निंजा टर्टल बैग में आए थे, WIT Coin डॉलर नाम की क्रिप्टोकरेंसी बेच रहे थे. वहीं Polychain Capital के फाउंडर और क्रिप्टो के शुरुआती चेहरों में से एक ओलाफ कार्लसन-वी भी पार्टी में मौजूद थे.
ट्रंप परिवार की एंट्री
TOKEN2049 में डोनाल्ड ट्रंप के बेटे एरिक ट्रंप भी मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए. उन्होंने अपनी कंपनी World Liberty Financial के जरिए अबू धाबी की सरकारी फर्म MGX को 2 बिलियन डॉलर की क्रिप्टो डील में Stablecoins देने की घोषणा की. एरिक ट्रंप ने कहा, “UAE स्मार्ट लोगों, कम टैक्स और बेहतर नियमों की वजह से क्रिप्टो के लिए बेहतरीन जगह बन गया है.” DogeOS के CEO जॉर्डन जेफरसन ने बताया कि उन्होंने कनाडा छोड़कर दुबई में बसने का फैसला इसलिए किया क्योंकि यहां क्रिप्टो के लिए फ्रेंडली माहौल और स्पष्ट नियम हैं.
बड़े क्रिप्टो सेंटर के साथ दुबई में मुश्किल भी
UAE ने 2022 में VARA (Virtual Assets Regulatory Authority) की स्थापना की – यह दुनिया की पहली स्वतंत्र क्रिप्टो रेगुलेटर संस्था है. अबू धाबी ने भी 2023 में अपना डिजिटल एसेट फ्रेमवर्क अपडेट किया. हालांकि UAE क्रिप्टो को तेजी से अपना रहा है, लेकिन उसे घोटालों का सामना भी करना पड़ा है. FTX का दिवालिया होना और Bybit एक्सचेंज में हुआ 1.5 बिलियन डॉलर का हैक, सबसे बड़ा क्रिप्टो चोरी का मामला था.
ये भी पढ़ें- Mr Beast बने अरबपति, 8 हजार करोड़ के मालिक, जानें भारत के भुवन बाम समेत ये यूट्यूबर्स रेस में कहां?