Mr Beast बने अरबपति, 8 हजार करोड़ के मालिक, जानें भारत के भुवन बाम समेत ये यूट्यूबर्स रेस में कहां?

भारत में डिजिटल क्रांति ने सोशल मीडिया के रूप में लोगों को एक बड़ा मंच प्रदान किया. लोगों ने इस मंच का भरपूर उपयोग भी किया. यूट्यूब पर कई नए चेहरों ने नाम और शोहरत हासिल की. बल्कि विश्व स्तर पर भी कई यूट्यूबर्स ने इसे अपना करियर बनाकर जीवन में सफलता पाई.

Famous Youtubers: भारत में डिजिटल क्रांति ने सोशल मीडिया के रूप में लोगों को एक बड़ा मंच प्रदान किया. लोगों ने इस मंच का भरपूर उपयोग भी किया. यूट्यूब पर कई नए चेहरों ने नाम और शोहरत हासिल की. बल्कि विश्व स्तर पर भी कई यूट्यूबर्स ने इसे अपना करियर बनाकर जीवन में सफलता पाई. यूट्यूबर मिस्टर बीस्ट अब अरबपति बन गए हैं. इनकी कुल संपत्ति 1 बिलियन डॉलर (लगभग 8,350 करोड़ रुपये) है. आइए, भारत के टॉप 5 सबसे अमीर इन्फ्लुएंसर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं.

Mr Beast

यूट्यूबर मिस्टर बीस्ट (जिमी डोनाल्डसन) अब अरबपति बन गए हैं. उनकी कुल संपत्ति 1 बिलियन डॉलर (लगभग 8,350 करोड़ रुपये) है. 27 साल की उम्र में वह दुनिया के आठवें सबसे युवा अरबपति हैं और 30 साल से कम उम्र के एकमात्र अरबपति हैं जिन्होंने अपनी दौलत खुद कमाई.

रणवीर अल्लाहबादिया (बियर बाइसेप्स)

हाल ही में सुर्खियों में रहे रणवीर अल्लाहबादिया किसी परिचय के मोहताज नहीं है. उनके इंस्टाग्राम पर 43 लाख फॉलोअर्स है. वहीं कुल संपत्ति 60 करोड़ रुपये है. रणवीर को बीयरबाइसेप्स के नाम से जाना जाता है. उन्होंने कम समय में बड़ी पहचान बनाई. 22 साल की उम्र से उन्होंने कंटेंट बनाना शुरू किया. अब वह यूट्यूबर, पॉडकास्टर और बिजनेसमैन हैं. उनकी कमाई यूट्यूब, ब्रांड्स और बिजनेस से आती है.

भुवन बाम

भुवन बाम का इंस्टाग्राम पर 2 करोड़ 5 लाख फॉलोअर्स है. उनकी कुल संपत्ति 122 करोड़ रुपये है. भुवन बाम भारत के सबसे अमीर इन्फ्लुएंसर हैं. उनकी शुरुआत 2015 में बीबी की वाइन्स से हुई. उनकी कमाई यूट्यूब, ब्रांड्स जैसे लेंसकार्ट, बीयर्डो, टाटा मोटर्स, मर्चेंडाइज, लाइव शो और ओटीटी शो जैसे ताजा खबर से आती है.

अजय नागर (कैरीमिनाटी)

अजय नागर की इंस्टाग्राम पर 2 करोड़ 15 लाख फॉलोअर्स है. उनकी कुल संपत्ति 50 करोड़ रुपये है. कैरी मिनाटी एशिया के सबसे ज्यादा सब्सक्राइब्ड यूट्यूबर हैं. 10 साल की उम्र से उन्होंने यूट्यूब शुरू किया, पहले फुटबॉल वीडियो बनाए, फिर मजेदार रोस्टिंग और कॉमेडी वीडियो. उनकी कमाई यूट्यूब, ब्रांड्स, म्यूजिक वीडियो जैसे यलगार, और बिजनेस जैसे बिंग बैंग ई-स्पोर्ट्स से होती है. वह रनवे 34 फिल्म में भी नजर आए.

आशीष चंचलानी

आशीष चंचलानी का इंस्टाग्राम पर 1 करोड़ 72 लाख  फॉलोअर्स है. उनकी कुल संपत्ति 40 करोड़ रुपये है. आशीष ने फिल्म रिव्यू से शुरुआत की. लेकिन उनकी कॉमेडी वीडियो ने उन्हें मशहूर किया. उनकी कमाई यूट्यूब, लाइव शो, ब्रांड और उनके परिवार के सिनेमा बिजनेस से होती है.

आशना श्रॉफ

अशन शराफ का इंस्टाग्राम पर 10 लाख फॉलोअर्स है. उनकी कुल संपत्ति 37 करोड़ रुपये है. अशन हाल ही में सिंगर अरमान मलिक की पत्नी बनीं. वो फैशन कंटेंट बनाती हैं. वह द स्नॉब होम नाम से होम डेकोर ब्रांड चलाती हैं और तरुण तहिलियानी, मनीष मल्होत्रा, डायर जैसे बड़े ब्रांड्स के साथ काम करती हैं.