Amazon से करते हैं शॉपिंग, तो आप पर भी इस फ्रॉड का खतरा; इस पैंतरे से ठग ने ग्राहकों से लूटे 600 करोड़, ऐसे बचे
आंध्र प्रदेश पुलिस ने अनाकापल्ली जिले के अच्युता पुरम में एक बड़े अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगी गिरोह का भंडाफोड़ किया है. यह गिरोह अमेजन कस्टमर केयर बन कर लोगों को फर्जी कॉल करता था. वीओआइपी (इंटरनेट कॉल) तकनीक का इस्तेमाल कर 'गिफ्ट कार्ड रिडेम्पशन' जैसे लालच देकर लोगों की वित्तीय जानकारी हासिल करते थे.

आंध्र प्रदेश पुलिस ने अनाकापल्ली जिले के अच्युता पुरम में एक बड़े साइबर ठगी गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इस फर्जी कॉल सेंटर में 33 लोगों को गिरफ्तार किया गया और 3 लाख रुपये नकद, हाई-टेक गैजेट्स, कंप्यूटर, नेटवर्क उपकरण और महंगे फर्नीचर जब्त किए गए. एक रेवेन्यू ऑफिसर की शिकायत और खुफिया जानकारी के आधार पर इस गैंग का पर्दाफाश हुआ है.
कैसे काम करता था यह गिरोह?
यह गिरोह अमेजन कस्टमर केयर बन कर अमेरिकी लोगों को फर्जी कॉल करता था. वीओआइपी (इंटरनेट कॉल) तकनीक का इस्तेमाल कर अमेरिकी नागरिकों को निशाना बनाया जाता था. ठग ‘गिफ्ट कार्ड रिडेम्पशन’ जैसे लालच देकर लोगों की वित्तीय जानकारी हासिल करते थे. इसके बाद गिफ्ट कार्ड के कोड लेकर उनके खातों से पैसे उड़ा लेते थे. गिरोह के दो मुख्य सरगना, महाराष्ट्र के पुनीत गोस्वामी और राजस्थान के अविहंत डागाको गिरफ्तार किया गया है. पुलिस का अनुमान है कि इस गिरोह ने 600 करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी की होगी.
कैसे भर्ती होते थे लोग?
गिरोह जॉब पोर्टल्स के जरिए खासकर असम और पूर्वोत्तर भारत के लोगों को नौकरी पर रखता था. उन्हें खाना और रहने की सुविधा दी जाती थी. एक हफ्ते की ट्रेनिंग के बाद वे फर्जी कॉल शुरू कर देते थे. नए लोग 1-2 महीने काम करते थे, जबकि ऊपरी स्तर के लोग 8-12 महीने तक इस धोखाधड़ी में शामिल रहते थे.
ऐसे रहें सुरक्षित
- अनजान कॉल्स से सावधान रहें. अगर कोई अमेजन या बैंक अधिकारी बनकर कॉल करे और निजी जानकारी मांगे, तो तुरंत कॉल काट दें.
- गिफ्ट कार्ड स्कैम से बचें. कोई भी कंपनी गिफ्ट कार्ड के जरिए पेमेंट की मांग नहीं करती. ऐसे लालच में न फंसें.
- संदिग्ध कॉल की शिकायत करें. अनजान या फर्जी कॉल्स की जानकारी तुरंत स्थानीय पुलिस या साइबर क्राइम सेल को दें.
- बैंक खाता, ओटीपी, पासवर्ड या क्रेडिट कार्ड की जानकारी कभी भी कॉल पर साझा न करें।
- अमेजन या बैंक से संपर्क करने के लिए हमेशा उनकी आधिकारिक वेबसाइट या ऐप का इस्तेमाल करें.
Latest Stories

एलन मस्क का X फिर हुआ डाउन, लगातार दूसरे दिन यूजर्स झेल रहे परेशानी

IRCTC को टक्कर देने आ गया SwaRail, क्या अब यही होगा यात्रियों का नया सहारा; जानें कितने अलग हैं फीचर्स

30 जून से बदल जाएगा UPI पेमेंट का नियम, ट्रांजैक्शन करते वक्त दिखेगा ये फर्क
