ChatGPT की भारत में धमाकेदार एंट्री! दिल्ली में खुलने जा रहा पहला ऑफिस, स्कूल-डेवलपर्स सहित इन पर नजर
AI की दुनिया के टॉप नामों में से एक, OpenAI, भारत में धमाकेदार एंट्री करने जा रही है. कंपनी ने शुक्रवार को जानकारी दी कि वह भारत में अपना पहला ऑफिस खोलने वाली है. यह कदम भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. भारत में एआई का उपयोग तेजी से बढ़ रहा है और ओपनएआई का यह फैसला इसे और बढ़ावा देगा. दिल्ली में ऑफिस खुलने से न केवल स्थानीय स्तर पर नौकरियां बढ़ेंगी, बल्कि भारत में एआई तकनीक को और विकसित करने में मदद मिलेगी.

First ChatGPT Office in India: AI की दुनिया के टॉप नामों में से एक, OpenAI, भारत में धमाकेदार एंट्री करने जा रही है. कंपनी ने शुक्रवार को जानकारी दी कि वह भारत में अपना पहला ऑफिस खोलने वाली है. यह ऑफिस दिल्ली में होगा. OpenAI ने भारत में अपनी सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए कई कदम उठाए हैं. कंपनी ने कहा कि वह दिल्ली में एक नई टीम बनाएगी, जो स्थानीय लोग, सरकार, डेवलपर्स और शैक्षणिक संस्थानों के साथ मिलकर काम करेगी.
दूसरा सबसे बड़ा बाजार है ChatGPT
कंपनी ने बताया कि भारत ChatGPT का दूसरा सबसे बड़ा बाजार है. पिछले एक साल में भारत में ChatGPT का इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या चार गुना बढ़ गई है. भारत दुनिया के टॉप पांच डेवलपर बाजारों में शामिल है और यहां ChatGPT का उपयोग करने वाले छात्रों की संख्या सबसे ज्यादा है. कंपनी ने हाल ही में स्टडी मोड फीचर लॉन्च किया. इसमें जीपीटी-5 का उपयोग होता है. भारत में इस फीचर को बहुत पसंद किया जा रहा है, हालांकि कंपनी ने इसके बारे में कोई सटीक आंकड़े नहीं दिए.
CEO सैम ऑल्टमैन ने क्या कहा?
OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने दिल्ली में ऑफिस खोलने की घोषणा करते हुए कहा, “भारत में AI को लेकर उत्साह और अवसर बहुत ज्यादा हैं. भारत में ग्लोबल एआई लीडर बनने की पूरी संभावना है. यहां शानदार टेक टैलेंट, विश्व स्तरीय डेवलपर ग्रुप और भारत सरकार का इंडिया एआई मिशन के माध्यम से मजबूत समर्थन है.
इस घोषणा से कुछ दिन पहले, Open AI ने भारत के लिए खास Chat Gpt गो प्लान लॉन्च किया. इसकी कीमत 399 रुपये है. यह प्लान चैटजीपीटी को सस्ते में ज्यादा उपयोग करने का मौका देता है. इससे पहले चैटजीपीटी प्लस या प्रो सब्सक्रिप्शन के लिए हजारों रुपये खर्च करने पड़ते थे. भारत के आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ओपनएआई के इस फैसले का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि यह भारत की डिजिटल इनोवेशन और एआई को अपनाने में बढ़ती नेतृत्व क्षमता को दिखाती है.
तेजी से बढ़ रहा है AI का इस्तेमाल
यह कदम भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. भारत में एआई का उपयोग तेजी से बढ़ रहा है और ओपनएआई का यह फैसला इसे और बढ़ावा देगा. दिल्ली में ऑफिस खुलने से न केवल स्थानीय स्तर पर नौकरियां बढ़ेंगी, बल्कि भारत में एआई तकनीक को और विकसित करने में मदद मिलेगी. ओपनएआई का लक्ष्य है कि भारत में ज्यादा से ज्यादा लोग एआई का उपयोग कर सकें और देश टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में और आगे बढ़े.
ये भी पढ़े: VIP समेत इन 5 कंपनियों पर Mutual funds फिदा, इस साल जमकर किया निवेश, 2000% तक दिया रिटर्न, देखें पूरी लिस्ट
Latest Stories

आज का डबल ट्विस्ट! सोने की कीमत टूटी, चांदी 1000 रुपये चढ़ी; जानें क्या है ताजा भाव

विदेशी मुद्रा भंडार में हुआ 1.48 अरब डॉलर का इजाफा, लगातार दूसरे सप्ताह हुई बढ़ोतरी, रिकॉर्ड हाई के पास

भारत के सेमीकंडक्टर मिशन को बढ़ावा, सरकार ने DLI स्कीम के तहत 23 चिप-डिजाइन प्रोजेक्ट्स को दी मंजूरी
