GST की नई दर लागू होने से सस्ते हो जाएंगे AC, 2500 रुपये तक घट सकती हैं कीमतें; TV के दाम भी होंगे कम
केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित GST की दरों के लागू होने के बाद देश में एसी और टीवी जैसी घरेलू सामानों की कीमत में कमी आएगी. 32 इंच से बड़े टीवी पर जीएसटी को 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी किया जाना है. इससे ना सिर्फ लोगों को किफायती दर पर एसी और टीवी मिलेगा, बल्कि डिमांड बढ़ने से इंडस्ट्री को भी बल मिलेगा.
GST 2.0: केंद्र सरकार ने हाल ही में जीएसटी रिफॉर्म की घोषणा की है, जो कंज्यूमर और मैन्युफैक्चरर के लिए एक बड़ा कदम है. इस रिफॉर्म के बाद देश में एयर-कंडीशनर और 32 इंच से बड़ी टीवी पर लगने वाली जीएसटी की दर 10 फीसदी घटने की उम्मीद है. इससे के बाद एसी और टीवी दोनों की कीमतों में गिरावट आएगी. साथ ही टीवी के दामों में भी कमी आने की संभावना है. जीएसटी की दरों में बदलाव के बाद त्योहारी सीजन में इन इक्विपमेंट्स की बिक्री बढ़ेगी. इंडस्ट्री की दिग्गज कंपनियों ने सरकार के इस कदम का स्वागत किया है.
2,500 तक सस्ते हो सकते हैं AC
इस त्योहारी सीजन में एसी और टीवी जैसे घरेलू सामानों की अच्छी बिक्री की उम्मीद हैं. सरकार ने एयर-कंडीशनर (एसी) और 32 इंच से बड़े टीवी पर जीएसटी को 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी करने का प्रस्ताव दिया है. इससे एसी की कीमतें 1,500 से 2,500 रुपये तक कम हो जाएंगी. ये एसी के मॉडल पर निर्भर करेगा कि वे कितना सस्ता होगा. सरकार ने दीपावली तक जीएसटी की नई दरें लागू करने का लक्ष्य रखा है.
यह भी पढ़ें: सोलर पैनल बनाने वाली इस कंपनी का GMP बना रॉकेट, क्या Waaree Energies की तरह मचाएगा धमाल!
क्या कह रही कंपनियां?
ब्लू स्टार के प्रबंध निदेशक बी. त्यागराजन ने न्यूज एजेंसी PTI को कहा कि सरकार ने शानदार कदम उठाया है. उन्होंने कहा कि अगस्त में लोग एसी खरीदने से रुक रहे हैं और सितंबर या अक्टूबर तक इंतजार करेंगे. इससे डीलर और ग्राहक दोनों खरीदारी टाल रहे हैं. पैनासोनिक इंडिया के चेयरमैन मनीष शर्मा ने कहा कि 18 फीसदी जीएसटी से कीमतों में 6-7 फीसदी की कमी आएगी, जो ग्राहकों के लिए फायदेमंद है.
गोदरेज अप्लायंसेज के कमल नंदी ने बताया कि भारत में केवल 9 से 10 फीसदी लोग ही एसी का इस्तेमाल करते हैं. जीएसटी में कटौती से यह ज्यादा किफायती होगा, जिससे लोगों का जीवन स्तर सुधरेगा. अन्य घरेलू इक्विपमेंट जैसे फ्रिज, वाशिंग मशीन पहले से ही 18 फीसदी जीएसटी में हैं. यह कदम मांग को बढ़ाएगा और त्योहारी सीजन में बिक्री को बल देगा.
टीवी भी सस्ता मिलेगा
सुपर प्लास्ट्रॉनिक्स के CEO अवनीत सिंह मारवाह ने कहा कि 32 इंच से बड़े स्मार्ट टीवी पर जीएसटी कम होने से बिक्री में 20 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है. हालांकि, उन्होंने सुझाव दिया कि इन प्रोडक्ट्स पर जीएसटी की दरों को घटाकर 5 फीसदी कर दिया जाए.