MTNL का लोन डिफॉल्ट 8,659 करोड़ रुपये; कंपनी पर 34577 करोड़ रुपये हुआ कुल कर्ज
MTNL Lona Defaults: कर्ज में डूबी यह कंपनी, जो लंबे समय से ग्राहकों की घटती संख्या, बढ़ते घाटे और भारत के अत्यधिक प्रतिस्पर्धी टेलीकॉम मार्केट में घटती प्रासंगिकता से जूझ रही है. कंपनी पर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक और भारतीय स्टेट बैंक का कर्ज है.
MTNL: महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (MTNL) ने सोमवार को कहा कि उसने 7 पब्लिक सेक्टर के बैंकों के समूह को 86.59 अरब रुपये (990.48 मिलियन डॉलर) के कर्ज का भुगतान नहीं किया है. जुलाई में एमटीएनएल ने उन्हीं ऋणदाताओं को 85.85 अरब रुपये की चूक का खुलासा किया था. इस चूक में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक और भारतीय स्टेट बैंक सहित लेंडर्स को 77.94 अरब रुपये का प्रिंसिपल और 8.65 अरब रुपये का ओवरड्यू ब्याज शामिल है.
संकट से जूझ रही कंपनी
कर्ज में डूबी यह कंपनी, जो लंबे समय से ग्राहकों की घटती संख्या, बढ़ते घाटे और भारत के अत्यधिक प्रतिस्पर्धी टेलीकॉम मार्केट में घटती प्रासंगिकता से जूझ रही है. कंपनी बड़े पैमाने पर सरकारी सहायता और कर्ज के पुनर्भुगतान पर निर्भर रही है.
एमटीएनएल का कुल कर्ज 31 जुलाई तक बढ़कर 345.77 अरब रुपये (3.96 अरब डॉलर) हो गया, जो जून के अंत में 344.84 अरब रुपये था. इसमें सॉवरेन गारंटी वाले बॉन्ड और टेलीकॉम विभाग से लिए गए कर्ज भी शामिल हैं.
किस बैंक का कितना बकाया?
- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया: ₹3,768.37 करोड़ (₹3,334.57 करोड़ प्रिंसिपल; ₹433.80 करोड़ ब्याज)
- इंडियन ओवरसीज बैंक: ₹2,455.01 करोड़ (₹2,300 करोड़ प्रिंसिपल; ₹155.01 करोड़ ब्याज)
- बैंक ऑफ इंडिया: ₹1,131.54 करोड़ (₹999.54 करोड़ प्रिंसिपल; ₹132 करोड़ ब्याज)
- पंजाब नेशनल बैंक: ₹478.26 करोड़ (₹432.16 करोड़ प्रिंसिपल; ₹46.10 करोड़ ब्याज)
- भारतीय स्टेट बैंक: ₹363.43 करोड़ (₹313.90 करोड़ प्रिंसिपल; ₹49.53 करोड़ ब्याज)
- यूको बैंक: ₹276.08 करोड़ (₹245.83 करोड़ प्रिंसिपल; ₹30.25 करोड़ ब्याज)
- पंजाब एंड सिंध बैंक: ₹186.40 करोड़ (₹168.34 करोड़ प्रिंसिपल; ₹18.06 करोड़ ब्याज)
एमटीएनएल का कुल कर्ज
एमटीएनएल ने यह भी बताया कि जुलाई के अंत तक उसका कुल वित्तीय ऋण 34,577 करोड़ रुपये था. यह जून के अंत में बताए गए 34,484 करोड़ रुपये से थोड़ा अधिक है.
कंपनी सेबी के डिस्क्लोजर के अनुसार, स्टॉक एक्सचेंजों के साथ अपनी पुनर्भुगतान स्थिति पर मंथली अपडेट फाइल कर रही है.
सुबह 11:50 बजे एमटीएनएल के शेयर बीएसई पर लगभग 2 फीसदी की बढ़त के साथ 43.14 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे.