कितना कमाते हैं दिल्ली वाले? जानें केजरीवाल, प्रवेश वर्मा और संदीप दीक्षित कितने अमीर

दिल्ली चुनाव का माहौल अपने चरम पर है. पार्टी से लेकर समर्थक तक, सभी अपने-अपने स्तर पर मेहनत कर रहे हैं. इसी बीच आइए जानते हैं दिल्ली में रहने वाले लोगों की आय कितनी है. साथ ही ये भी जानें कि अरविंत केजरीवाल, प्रवेश वर्मा और संदीप दीक्षित की संपत्ति कितनी है.

प्रति व्यक्ति आय कितनी है? Image Credit: @Money9live

Delhi Per Capita Income: देश की राजधानी दिल्ली में इस चुनावी मीटर हाई है. सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार के लिए ऐड़ी से चोटी तक का जोर झोंक चुकी हैं. इस बीच 8 वें वेतन आयोग और बजट में 12 लाख रुपये तक जीरो इनकम टैक्स के ऐलान ने हलचल मचा रखी है. और यह चर्चा जोरों पर है कि मोदी सरकार के इस ऐलान का फायदा कितने लोगों को मिलने वाला है. तो चुनावी मौसम में आइए जानते हैं कि दिल्ली में रहने वाले लोगों की औसतन आय कितनी है. दिल्ली सरकार द्वारा पेश की गई स्टैटिस्टिकल्स हैंडबुक के मुताबिक, वित्त वर्ष 2023-24 में दिल्ली में प्रति व्यक्ति आय लगभग 7.4 फीसदी बढ़ी है.

आय में कितनी हुई वृद्धि?

रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में प्रति व्यक्ति आय सालाना 4,61,910 रुपये है. ये आय, राष्ट्रीय स्तर के औसत आय 1,84,205 रुपये से तकरीबन ढाई गुना . वहीं प्रति व्यक्ति आय के मामले में गोवा और सिक्किम के बाद दिल्ली तीसरे पायदान पर है. हैंडबुक में 23 बड़े चैप्टर हैं जिनमें अलग-अलग मापदंडों पर सामाजिक-आर्थिक आधार पर संबंधित है.

कितनी है अरविंद केजरीवाल की आय?

चुनावी हलफनामे के मुताबिक, आम आदमी पार्टी के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने परिवार की कुल संपत्ति 4.2 करोड़ रुपये घोषित की है. इसमें उनकी निजी संपत्ति 1.73 करोड़ रुपये भी शामिल है. वहीं पांच साल पहले, केजरीवाल की संपत्ति 3.4 करोड़ रुपये थी. केजरीवाल की मूवेबल असेट यानी चल संपत्ति 3.4 लाख रुपये है. इसमें 2.9 लाख रुपये का बैंक सेविंग भी शामिल है. इससे इतर, केजरीवाल ने हलफनामे की जरिये बताया है कि कैश इन हैंड के रूप में उनके पास 50,000 रुपये हैं. हालांकि केजरीवाल के नाम पर कोई भी गाड़ी नहीं है.

संदीप दीक्षित की कितनी है संपत्ति?

नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने अपना नामांकन पत्र के साथ चुनावी हलफनामे में 11.12 करोड़ रुपये की संपत्ति होने की जानकारी दे दी है. हलफनामा के मुताबिक, उनके पास 5 हजार रुपये की नकदी के साथ 1.04 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है. वहीं उनकी पत्नी के पास 2.41 करोड़ रुपये की संपत्ति है. इससे इतर, दीक्षित पर 75.57 लाख रुपये की देनदारियां हैं. दीक्षित की कुल संपत्ति 5.14 करोड़ रुपये है जबकि उनकी पत्नी के नाम 2.53 करोड़ रुपये की संपत्ति है.

प्रवेश वर्मा की कितनी है संपत्ति?

भाजपा के नेता और उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के हलफनामे के अनुसार, उनके पास 2 लाख 20 हजार रुपये कैश हैं. वहीं उनके बैंक खाते में 1 करोड़ 28 लाख 1 हजार रुपये हैं. सभी निवेश और बॉन्ड मिलाकर चल संपत्ति 77 करोड़ 89 लाख 34 हजार 554 रुपये है. इसके अलावा कृषि और व्यावसायिक जमीन मिलाकर उनकी चल संपत्ति 12 करोड़ 19 लाख रुपये है. यानी उनकी कुल संपत्ति 90 करोड़ रुपये की है.

Latest Stories

₹358 करोड़ की डील खत्म होने के बावजूद कैसे दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड बना हुआ है BCCI, जानें कमाई का राज

कड़ाके की सर्दी और घना कोहरा, उत्तर भारत से लेकर पूर्वोत्तर तक 2 दिनों के लिए मौसम का अलर्ट

कर्ज के साए में बांग्लादेश! $104 अरब के बोझ से डगमगा रही अर्थव्यवस्था, निर्यात कमाई का 16% भुगतान में खर्च

बुरा फंसा बांग्लादेश, ग्रोथ रेट औंधे मुंह गिरी; चरम पर बेरोजगारी, राजनीतिक अस्थिरता से कमजोर हुआ ब्राइट स्पॉट

फॉरेक्स रिजर्व 693 अरब डॉलर के पार, सोने का भंडार 110 अरब डॉलर पहुंचा, किस वजह से मिल रहा है बढ़त को सपोर्ट?

क्या ₹5 के पान मसाले में ₹4 लाख का केसर? जन्मदिन पर सलमान खान के विज्ञापन पर बवाल; कंज्यूमर कोर्ट ने किया तलब!