डेल में फिर होने वाली है छंटनी, भर्तियों पर भी लगाई रोक
डेल कथित तौर पर अपने वर्कफोर्स से कई लोगों की छंटनी करने वाली है. कंपनी का कहना है कि उसके अन्य उत्पादों की तुलना में पीसी की स्थिर डिमांड और एआई के लिए बनाए गए सर्वर से अधिक मुनाफा नहीं हो रहा है.

इस साल, टेक कंपनी डेल कथित तौर पर अपने वर्कफोर्स से कई लोगों की छंटनी करने वाली है. कंपनी का कहना है कि उसके अन्य उत्पादों की तुलना में पीसी की स्थिर डिमांड और एआई के लिए बनाए गए सर्वर से अधिक मुनाफा नहीं हो रहा है.
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक डेल ने बाहरी भर्तियों पर भी फिलहाल रोक लगाई है. इस प्रतिबंध से कंपनी को वित्तीय वर्ष 2025 के फरवरी तक कर्मचारियों की संख्या में लगातार कमी देखने को मिलेगी.
इस साल के जून महीने में भी कंपनी ने बड़े स्तर पर छंटनी की थी. डेल ने सेल्स डिपार्टमेंट से अपने वर्कफोर्स को मुख्य तौर पर कम किया था. हालांकि छंटनी से प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या को लेकर अभी तक डेल की ओर से कोई खुलासा नहीं हुआ है. इस छंटनी की वजह से कंपनी पर तकरीबन 27.7 बिलियन रुपये का भार पड़ा है. यह रकम कंपनी को निष्कासित किए गए कर्मचारियों को सेवेरेंस कॉस्ट के रूप में देने पड़ गए. साल के फरवरी महीने तक कंपनी के पास कथित तौर पर विश्व भर में कुल 1,20,000 कर्मचारी थे.
रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी का पूरा ध्यान अब अपने कारोबार को एआई टास्क के लिए बनाई जाने वाली सर्वर को मजबूत करने की ओर है. कंपनी को इस नए क्षेत्र से अच्छी ग्रोथ भी मिल रही है. रिपोर्ट में कथित तौर पर कहा गया कि नए क्षेत्र को लेकर निवेशकों में भी उत्साह है जिसका परिणाम कंपनी के स्टॉक में आई 39 फीसदी की बढ़त से समझा जा सकता है.
कंपनी का कहना है कि पहले से अधिक स्थापित पीसी के कारोबार में डेल को पिछले दो सालों में उम्मीद के उलट अच्छी बढ़त नहीं मिली. पिछले महीने कंपनी ने राजकोषीय दूसरी तिमाही में 21 का राजस्व दर्ज किया जो कि पिछले साल के तुलना में 4 फीसदी कम था. कंपनी ने कहा कि पीसी का कारोबार भले ही स्थिर है लेकिन कंपनी को साल दर साल के आधार पर पीसी से राजस्व में 22 फीसदी की कमी दर्ज की है.
Latest Stories

अगर बंद हो जाता भारत-रूस ट्रेड, 137 डॉलर पहुंच जाता कच्चा तेल; इन वजहों से काम नहीं आया अमेरिका का ‘प्रेशर गेम’

सोना-चांदी की चमक बरकरार, 24K सोना 99,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ; MCX पर मामूली गिरावट

Bank Holiday: 2 अगस्त को बैंक खुला है या बंद, जाने से पहले ले लीजिए जानकारी
