धुरंधर ने किया ‘धुआं-धुआं’,17वें दिन तोड़े कई रिकॉर्ड, Animal, Jawan, Chhaava और Avatar भी छूटे पीछे

17वें दिन तक पहुंचते-पहुंचते धुरंधर भारत की टॉप 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हो गई. खास बात यह है कि फिल्म ने कई मल्टी-स्टार और सुपरहिट फिल्मों को बहुत कम समय में पीछे छोड़ दिया. अब ट्रेड एक्सपर्ट्स मान रहे हैं कि धुरंधर जल्द ही 1000 करोड़ रुपये क्लब में एंट्री कर सकती है.

धुरंधर Image Credit: Money 9 Live

Dhurandhar Collection: साल 2025 खत्म होने से पहले ही बॉलीवुड को एक ऐसी फिल्म मिल गई है, जिसने “ब्लॉकबस्टर” शब्द का मतलब ही बदल दिया. स्पाई-एक्शन ड्रामा Dhurandhar रिलीज होते ही दर्शकों के दिलों पर छा गई. बड़े सितारे, दमदार एक्शन और तेज रफ्तार कहानी ने फिल्म को हर वर्ग में जबरदस्त रिस्पॉन्स दिलाया. आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार पकड़ी, बल्कि पुराने सभी बड़े रिकॉर्ड्स को एक-एक कर तोड़ दिया.

17वें दिन तक पहुंचते-पहुंचते धुरंधर भारत की टॉप 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हो गई. खास बात यह है कि फिल्म ने कई मल्टी-स्टार और सुपरहिट फिल्मों को बहुत कम समय में पीछे छोड़ दिया.

17वें दिन टॉप 10 में शामिल हुई धुरंधर

रिलीज के सिर्फ 17 दिनों में धुरंधर ने भारत की टॉप 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में अपनी जगह बना ली. फिल्म ने Animal की लाइफटाइम घरेलू कमाई 553.87 करोड़ रुपये को पीछे छोड़ दिया. इतनी तेजी से किसी बड़ी फिल्म को पछाड़ना अपने आप में बड़ी बात मानी जा रही है.

तीसरे वीकेंड में रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड

धुरंधर का तीसरा वीकेंड ऐतिहासिक रहा. तीसरे शुक्रवार को फिल्म ने ₹22.50 करोड़ नेट की कमाई की, जो Chhaava के पुराने रिकॉर्ड से करीब 70 फीसदी ज्यादा रही. तीसरे शनिवार को कमाई 50% से ज्यादा बढ़कर ₹34.25 करोड़ पहुंच गई.
तीसरे रविवार (17वां दिन) को शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक ₹38.25 करोड़ नेट की कमाई हुई. इस तरह तीसरे वीकेंड की कुल कमाई करीब ₹95 करोड़ रही, जो किसी भी हिंदी फिल्म के लिए अब तक की सबसे बड़ी तीसरे वीकेंड की कमाई है.

धुरंधर vs. सुपरहिट फिल्में

फिल्म का नामरिलीज वर्ष17वें दिन / लाइफटाइम कलेक्शन (भारत)वर्ल्डवाइड कलेक्शनखास रिकॉर्ड
Dhurandhar2025₹555 करोड़ (17 दिन)₹845 करोड़*16 दिन में ₹500 करोड़, सबसे बड़ा तीसरा वीकेंड
Animal2023₹553.87 करोड़ (लाइफटाइम)₹915 करोड़ब्लॉकबस्टर, लेकिन 17 दिन में पीछे
Jawan2023₹500 करोड़ (18 दिन)₹1,148 करोड़शाहरुख खान की मेगा हिट
Chhaava2025तीसरा वीकेंड ₹22 करोड़₹807 करोड़रिकॉर्ड टूटे धुरंधर से
Pushpa 2: The Rule2024तीसरा वीकेंड ₹103 करोड़₹1,642 करोड़सिर्फ Pushpa 2 आगे
Stree 22024तीसरा रविवार ₹22 करोड़₹850+ करोड़तीसरे रविवार का रिकॉर्ड टूटा
Avatar: Fire and Ash2025₹66.65 करोड़ (ओपनिंग वीकेंड, भारत)₹2,700 करोड़+भारत में धुरंधर से पीछे
सोर्स: मिंट

2025 की सबसे बड़ी हिंदी फिल्म

वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर धुरंधर की कुल कमाई ₹845 करोड़ तक पहुंच चुकी है. इसके साथ ही यह 2025 की सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बन गई है. इसने Chhaava की ₹807 करोड़ की कमाई को पीछे छोड़ दिया है. अब फिल्म Kantara के ₹852 करोड़ के आंकड़े के बेहद करीब है.

₹1000 करोड़ क्लब की ओर तेज रफ्तार

ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर यही रफ्तार बनी रही, तो धुरंधर इस हफ्ते ₹900 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी. नए साल से पहले ₹1000 करोड़ क्लब में शामिल होना अब मुश्किल नहीं लग रहा. अब तक ₹1000 करोड़ क्लब में Jawan, Pathaan, Dangal और कुछ साउथ फिल्मों के नाम शामिल हैं.

जवान और अवतार से भी आगे निकली धुरंधर

भारत में धुरंधर की नेट कमाई ₹555 करोड़ तक पहुंच चुकी है. यह सबसे तेज ₹500 करोड़ नेट कमाने वाली हिंदी फिल्म बन गई है, जिसने जवान का रिकॉर्ड तोड़ा. इतना ही नहीं, भारत में Avatar: Fire and Ash की ओपनिंग वीकेंड कमाई ₹66.65 करोड़ रही, जबकि धुरंधर के आंकड़े इससे कहीं आगे निकल गए.

अन्य बड़े रिकॉर्ड

धुरंधर नॉर्थ अमेरिका में भी टॉप 10 भारतीय फिल्मों में शामिल हो गई है. इसके गाने एक साथ Spotify के ग्लोबल टॉप 200 में पहुंचे, जो बहुत कम फिल्मों के साथ होता है. यह फिल्म अब रणवीर सिंह के करियर की सबसे बड़ी घरेलू हिट बन चुकी है.
कुल मिलाकर, धुरंधर सिर्फ एक हिट फिल्म नहीं, बल्कि 2025 की सबसे बड़ी बॉक्स ऑफिस कहानी बन चुकी है.

यह भी पढ़ें: समुद्र के नीचे चीन का गोल्ड जैकपॉट! 3900 टन से ज्यादा रिजर्व, दुनिया के सबसे बड़े प्रोड्यूसर की दावेदारी और मजबूत