बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड कमाई के बाद अब OTT की बारी, जानें कब और कहां रिलीज होगी ‘धुरंधर’

बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन के बाद एक बड़ी हिंदी फिल्म 'धुरंधर' अब डिजिटल दर्शकों तक पहुंचने की तैयारी में है. थिएटर में रिकॉर्ड बनाने के बाद ओटीटी को लेकर चर्चाएं तेज हैं. रिलीज टाइमिंग, प्लेटफॉर्म और रणनीति पर इंडस्ट्री की नजर टिकी है, जिससे आने वाले दिनों में दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ने वाली है.

धुरंधर फिल्म Image Credit: Canva/ Money9

Dhurandhar OTT Release Date: आदित्य धर की फिल्म Dhurandhar सिनेमाघरों में मोटी कमाई करने के बाद अब ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है. एक जासूसी थ्रिलर के तौर पर बनी यह फिल्म रिलीज के बाद से लगातार दर्शकों को अपनी ओर खींच रही है. बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई के बाद अब वे दर्शक भी इस फिल्म को देखने की तैयारी कर रहे हैं, जो किसी वजह से थिएटर तक नहीं पहुंच पाए थे. ऐसे में सवाल यही है कि ‘धुरंधर’ ओटीटी पर कब और कहां देखी जा सकेगी.

बॉक्स ऑफिस पर धुरंधर का दबदबा

अभिनेता Ranveer Singh की इस फिल्म ने रिलीज के शुरुआती तीन हफ्तों में ही 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया. Variety की रिपोर्ट के मुताबिक, यह फिल्म भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन चुकी है, जबकि दुनियाभर में यह दूसरी सबसे बड़ी हिट हिंदी फिल्म के तौर पर दर्ज की गई है. फिल्म का निर्देशन Aditya Dhar ने किया है.

ओटीटी पर कहां देख सकेंगे फिल्म

‘धुरंधर’ की डिजिटल स्ट्रीमिंग के अधिकार पहले से ही Netflix के पास हैं. यानी थिएटर रन के बाद यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर ही स्ट्रीम की जाएगी. हालांकि मेकर्स की ओर से अभी तक ओटीटी रिलीज को लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है.

OTTplay की एक रिपोर्ट के अनुसार, ‘धुरंधर’ 30 जनवरी को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो सकती है. फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और मेकर्स ने जानबूझकर ओटीटी रिलीज को थोड़ा टालने का फैसला लिया, ताकि थिएटर में इसकी कमाई पर असर न पड़े.

यह भी पढ़ें: Gold and Silver Rate Today: सोने की तेजी पर ब्रेक, मुनाफावसूली हावी, ट्रंप की नरमी से भी लुढ़की कीमतें, चांदी चमकी

साउथ में डब रिलीज क्यों नहीं हुई

123Telugu के मुताबिक, मेकर्स ने पहले साउथ इंडियन भाषाओं में फिल्म की डब रिलीज पर भी विचार किया था. लेकिन क्रिसमस के दौरान रिलीज कैलेंडर पहले से भरा होने के कारण थिएटर स्लॉट नहीं मिल पाए. इसी वजह से डब वर्जन को थिएटर की बजाय सीधे डिजिटल रिलीज करने का फैसला लिया गया. अब आधिकारिक घोषणा के बाद ‘धुरंधर’ ओटीटी पर भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएगी.

कितनी रही फिल्म की कमाई

‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर अब अपने सफल सात हफ्तों के करीब पहुंच चुकी है. मजबूत वर्ड ऑफ माउथ का असर यह रहा कि फिल्म अब तक भारत में कुल ₹829.44 करोड़ की नेट कमाई कर चुकी है. समय के साथ कलेक्शन में भले ही कुछ गिरावट देखने को मिली हो, लेकिन इसके बावजूद टिकट खिड़की पर फिल्म की पकड़ बनी हुई है. दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में रिलीज हुई सभी बड़ी हिंदी फिल्मों के मुकाबले ‘धुरंधर’ का प्रदर्शन अब भी बेहतर बना हुआ है.

Latest Stories

Gold and Silver Rate Today: सोने की तेजी पर ब्रेक, मुनाफावसूली हावी, ट्रंप की नरमी से भी लुढ़की कीमतें, चांदी चमकी

IDBI बैंक के प्राइवेटाइजेशन में तेजी, सरकार ने शुरू की फाइनेंशियल बिड; मार्च 2026 तक हो सकता है बड़ा ऐलान

इस मेटल ने साल भर में दिया 150% से ज्यादा रिटर्न, गोल्ड-सिल्वर को छोड़ा पीछे, ऑटो व हेल्थकेयर सेक्टर में जबरदस्त मांग

‘मोदी मेरे दोस्त हैं’- दावोस में ट्रंप ने भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर जताया भरोसा, दोनों देशों के रिश्ते पर दिया बड़ा संकेत

पंजाब के इस शहर का दुनिया में डंका, अमेरिका है बड़ा खरीदार, लेकिन ट्रंप टैरिफ से बड़ा झटका, अब बजट से उम्मीद

सोने-चांदी ने फिर तोड़े रिकॉर्ड, एक दिन में गोल्ड ₹6500 महंगा, सिल्वर ने लगाई ₹11300 की छलांग; जानें नई कीमतें