इस राज्य में हर परिवार के लिए 10 लाख तक का ईलाज फ्री, बस चाहिए आधार; अमीर-गरीब सबको होगा फायदा

पंजाब सरकार ने मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना (MMSY) शुरू की है, जिसके तहत राज्य के सभी निवासियों को 10 लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज सरकारी और प्राइवेट इंपैनल्ड अस्पतालों में मिलेगा. योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड और वोटर आईडी अनिवार्य हैं. परिवार में मुखिया, जीवनसाथी, बच्चे, माता-पिता और विधवा/तलाकशुदा सदस्य शामिल होंगे.

पंजाब सरकार ने मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना (MMSY) शुरू की है. Image Credit: money9live

Mukhya Mantri Sehat Yojna (MMSY): पंजाब सरकार ने स्वास्थ्य सेवा में एक बड़ा कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना (MMSY) की शुरुआत कर दी है. इस योजना के तहत राज्य के सभी निवासियों को 10 लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज सरकारी और प्राइवेट इंपैनल्ड अस्पतालों में मुफ्त मिलेगा. सिर्फ योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड और वोटर आईडी का होना जरूरी है. हालांकि जानकारों का कहना है कि इसके लिए प्रक्रिया अभी शुरू होने में समय लगेगा और लाभ पाने वाले परिवारों को थोड़ी इंतजार करनी पड़ सकती है.

कौन होंगे लाभार्थी

MMSY के तहत किसी भी पंजाब का स्थायी निवासी और उसका परिवार योजना का लाभ ले सकता है. परिवार में शामिल हैं:

  • परिवार का मुखिया
  • जीवनसाथी
  • अविवाहित बच्चे
  • माता-पिता
  • विधवा या तलाकशुदा व्यक्ति और उनके नाबालिग बच्चे
  • विधवा बहू और उनके नाबालिग बच्चे

18 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए माता-पिता या अभिभावक की वोटर आईडी पर्याप्त मानी जाएगी. सरकारी कर्मचारियों, पेंशनर्स और आउटसोर्सिंग/कॉन्ट्रैक्चुअल स्टाफ भी योजना के अंतर्गत लाभार्थी होंगे. इसके लिए कोई इनकम कैप नहीं रखा गया है.

कैसे होगा कैशलेस इलाज

योजना हाइब्रिड मोड में लागू होगी. इसके तहत 1 लाख रुपये तक के इलाज के क्लेम की जिम्मेदारी चयनित इंश्योरेंस कंपनी की होगी. दूसरा 1 लाख रुपये से ऊपर के क्लेम की प्रक्रिया की पुष्टि इंश्योरेंस कंपनी करेगी, लेकिन पेमेंट की वित्तीय जिम्मेदारी स्टेट हेल्थ एजेंसी पंजाब उठाएगी. योजना के तहत कार्ड धारक को MMS कार्ड जारी किया जाएगा. यदि इलाज केंद्र सरकार की तरफ से फंडेड है, तो कार्ड नेशनल हेल्थ अथॉरिटी(NHA) के दिशानिर्देशों के अनुसार मिलेगा.

ये भी पढ़ें- 8वां वेतन आयोग: फिटमेंट फैक्टर करेगा सुपर सरप्राइज, तीन गुना बढ़ सकती है सैलरी, सरकार को मिला मेगा प्रपोजल

10 लाख रुपये तक का लाभ

योजना का उद्देश्य दूसरी और तीसरी कैटेगरी के इलाज को फ्री और कैशलेस बनाना है. प्रत्येक परिवार को सालाना 10 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त मिलेगा. हालांकि इस योजना की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया और अस्पतालों में सेटअप अभी तैयार हो रहे हैं, इसलिए लाभार्थियों को इसके लिए इंतजार करना पड़ सकता है.

कौन-कौन से अस्पताल शामिल होंगे

MMSY के तहत इलाज केवल Punjab और Chandigarh के सरकारी और प्राइवेट इंपैनल्ड अस्पतालों में ही मिलेगा. जिनका इलाज केंद्रीय सरकार के फंड से कवर होगा, वे NHA के नियमों के अनुसार इलाज करवा सकते हैं.