सोने-चांदी ने फिर तोड़े रिकॉर्ड, एक दिन में गोल्ड ₹6500 महंगा, सिल्वर ने लगाई ₹11300 की छलांग; जानें नई कीमतें
वैश्विक अनिश्चितता और सुरक्षित निवेश की बढ़ती मांग के बीच सोना और चांदी नई ऊंचाइयों पर पहुंच गए हैं. राजधानी में सोना करीब 1.60 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया, जबकि चांदी ने 3.34 लाख रुपये प्रति किलो का अब तक का उच्चतम स्तर छू लिया.
Gold and Silver Price 21 January, 2026: वैश्विक अनिश्चितता और सुरक्षित निवेश की बढ़ती मांग के बीच सोने और चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. बुधवार, 21 जनवरी को राजधानी में सोने की कीमतें बढ़कर करीब 1.60 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गईं, जबकि चांदी ने भी 3.34 लाख रुपये प्रति किलो का अब तक का सबसे ऊंचा स्तर छू लिया. ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक, 99.9 फीसदी शुद्धता वाला सोना बुधवार को 6,500 रुपये (करीब 4.2 फीसदी) की तेज बढ़त के साथ 1,59,700 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी टैक्स समेत) पर बंद हुआ. इससे एक दिन पहले ही सोना पहली बार 1.50 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम का अहम स्तर पार कर चुका था.
चांदी की कीमतों में भी जबरदस्त तेजी
चांदी की कीमतों में तेजी का सिलसिला लगातार 9वें दिन भी जारी रहा. बुधवार को चांदी 11,300 रुपये उछलकर 3,34,300 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 3,23,000 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी, यानी एक ही दिन में इसमें बड़ी छलांग देखने को मिली.
क्यों बढ़ रही हैं सोना-चांदी की कीमतें?
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के कमोडिटी सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी के मुताबिक, सोने और चांदी में यह रिकॉर्डतोड़ तेजी सुरक्षित निवेश की लगातार बढ़ती मांग और गोल्ड- एवं सिल्वर-बेस्ड ETF में मजबूत निवेश के कारण आई है. इसके अलावा घरेलू बाजार में सप्लाई की कमी, निवेशकों की मजबूत मांग और रुपये की कमजोरी के चलते भारत में इन धातुओं की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार की तुलना में ज्यादा प्रीमियम पर बनी हुई हैं.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी रिकॉर्ड
वैश्विक बाजारों में भी सोने ने इतिहास रच दिया है. ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म FOREX के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना पहली बार 4,800 डॉलर प्रति औंस के पार पहुंच गया. स्पॉट गोल्ड की कीमत 124.97 डॉलर (2.6 फीसदी) बढ़कर 4,888.46 डॉलर प्रति औंस हो गई. मिराए एसेट शेयरखान के रिसर्च एनालिस्ट प्रवीण सिंह ने बताया कि अमेरिका और यूरोप के बीच ग्रीनलैंड को लेकर बढ़ते तनाव, साथ ही वैश्विक बॉन्ड यील्ड में उछाल ने सोने को मजबूत सपोर्ट दिया है. इन वजहों से वैश्विक बाजार में सोने की कीमतों में 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई.
चांदी भी अंतरराष्ट्रीय बाजार में मजबूत
अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी भी मजबूती के साथ कारोबार कर रही है. बुधवार को स्पॉट सिल्वर 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ 94.91 डॉलर प्रति औंस पर रही. इससे पहले के सत्र में चांदी 95.89 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच चुकी है. विशेषज्ञों का कहना है कि दुनिया भर में चल रहे जियो-पॉलिटिकल तनाव, टैरिफ वॉर की आशंका और आर्थिक अनिश्चितता के कारण निवेशक लगातार सुरक्षित विकल्पों की ओर रुख कर रहे हैं. ऑगमोंट रिसर्च की प्रमुख रेनिशा चेनानी के मुताबिक, इन हालात में सोने की कीमतें आगे चलकर 5,000 डॉलर प्रति औंस के स्तर की ओर भी बढ़ सकती हैं, अगर वैश्विक तनाव और जोखिम से बचने की धारणा बनी रहती है.
ये भी पढ़ें- Rupee Hits Record Low: डॉलर के मुकाबले 91.64 पर पहुंचा रुपया, विदेशी बिकवाली और ग्लोबल टेंशन से बढ़ा दबाव