Eternal Q3 Results: प्रॉफिट 73 फीसदी बढ़कर 102 करोड़ हुआ, रेवेन्यू में 201% की बढ़ोतरी; क्विक कॉमर्स सेगमेंट मजबूत
Eternal Q3 Results: रेवेन्यू ग्रोथ मुख्य रूप से क्विक कॉमर्स में इन्वेंट्री ओनरशिप में अकाउंटिंग बदलाव के कारण हुई, जहां अब रेवेन्यू में सिर्फ मार्केटप्लेस कमीशन के बजाय बेचे गए सामान की पूरी वैल्यू शामिल है. दीपेंदर गोयल ने मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर के पद से इस्तीफा दे दिया है.
Eternal Q3 Results: दिग्गज फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जमैटो और क्विक कॉमर्स आर्म ब्लिंकिट को ऑपरेट करने वाली एटरनल ने बुधवार को वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही के अपने नतीजे जारी कर दिए. दिसंबर की तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट साल-दर-साल (YoY) 73 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 102 करोड़ रुपये हो गया. ऑपरेशनल रेवेन्यू 201 फीसदी YoY बढ़कर 16,315 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि दीपेंदर गोयल ने मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर के पद से इस्तीफा दे दिया है, जो 1 फरवरी से लागू हो जाएगा. वह अब वाइस चेयरमैन और बोर्ड में डायरेक्टर की नई भूमिका संभालेंगे.
रेवेन्यू ग्रोथ और EBITDA
रेवेन्यू ग्रोथ मुख्य रूप से क्विक कॉमर्स में इन्वेंट्री ओनरशिप में अकाउंटिंग बदलाव के कारण हुई, जहां अब रेवेन्यू में सिर्फ मार्केटप्लेस कमीशन के बजाय बेचे गए सामान की पूरी वैल्यू शामिल है. एटरनल ने कहा कि इस तिमाही में लाइक-फॉर-लाइक रेवेन्यू ग्रोथ सालाना आधार पर 64 फीसदी रही. कंसोलिडेटेड EBITDA सालाना आधार पर 28 फीसदी बढ़कर 364 करोड़ रुपये हो गया, जबकि तिमाही आधार पर इसमें 63 फीसदी की बढ़ोतरी हुई.
फूड डिलीवरी बिजनेस
फूड डिलीवरी बिजनेस के लिए, एडजस्टेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 26 फीसदी बढ़कर 2,413 करोड़ रुपये हो गया. नेट ऑर्डर वैल्यू (NOV) सालाना आधार पर 17 फीसदी बढ़ा, जो पिछली तिमाही में 13.8 फीसदी की ग्रोथ से ज्यादा था. यह NOV ग्रोथ में लगातार दूसरी तिमाही की तेजी थी, जो Q1FY26 में 13.1% के निचले स्तर के बाद हुई. तीसरी तिमाही के लिए ग्रॉस ऑर्डर वैल्यू (GOV) ग्रोथ सालाना आधार पर 21 फीसदी रही.
मार्जिन के मामले में सेगमेंट का एडजस्टेड EBITDA मार्जिन (NOV के प्रतिशत के रूप में) 5.4% के अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया. बिजनेस ने इस तिमाही में 531 करोड़ रुपये का एब्सोल्यूट एडजस्टेड EBITDA दर्ज किया, जो सालाना आधार पर 26% और तिमाही आधार पर 6% ज्यादा है.
क्विक कॉमर्स (ब्लिंकिट)
क्विक कॉमर्स सेगमेंट में GST में बदलाव और सीजन के बावजूद NOV ग्रोथ 121 फीसदी YoY पर मजबूत बनी रही. लाइक-फॉर-लाइक NOV ग्रोथ 130 फीसदी YoY पर और भी ज्यादा रही. इस तिमाही के दौरान, 211 नए स्टोर जोड़े गए, जिससे इस अवधि के आखिर में कुल स्टोर की संख्या 2,027 हो गई, जो कंपनी के 2,100 के गाइडेंस से लगभग 70 स्टोर कम है.
एडजस्टेड EBITDA मार्जिन (NOV के प्रतिशत के रूप में) पहली बार तिमाही आधार पर पॉजिटिव हो गया, जिसमें पिछले तिमाही में 156 करोड़ रुपये के नुकसान की तुलना में 4 करोड़ रुपये का एडजस्टेड EBITDA प्रॉफिट हुआ. कॉम्पिटिशन पर, ढींडसा ने कहा कि कंपनी सतर्क है और कॉम्पिटिशन की तीव्रता में हालिया बढ़ोतरी का बिजनेस क्वालिटी, कस्टमर्स या NOV मार्केट शेयर पर अब तक कोई खास असर नहीं पड़ा है.
कैश बैलेंस घटा
हालांकि, इटरनल ने माना कि अगर कॉम्पिटिशन और बढ़ता है, तो कंपनी को जवाब देना पड़ सकता है, जिससे मार्जिन पर असर पड़ सकता है. गोइंग-आउट बिजनेस में, NOV में सालाना 20% की बढ़ोतरी हुई, जबकि एडजस्टेड EBITDA मार्जिन घटकर -4.7% हो गया, जिसके चलते इस तिमाही में 121 करोड़ रुपये का एडजस्टेड EBITDA लॉस हुआ, जिसका कारण कैटेगरी क्रिएशन में लगातार किया गया इन्वेस्टमेंट है.
कुल मिलाकर, Eternal का कैश बैलेंस घटकर 17,820 करोड़ रुपये हो गया, जिसका मुख्य कारण क्विक कॉमर्स बिजनेस में प्लान किए गए कैपेक्स इन्वेस्टमेंट थे.
बुधवार को, NSE पर Eternal के शेयर लगभग 5 फीसदी बढ़कर 282.8 रुपये पर बंद हुए.