आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर मिलेगी चीन-जापान जैसी सुविधा, NCRTC बना रहा 30 बेड वाला पॉड होटल, जानें खासियत
दिल्ली का आनंद विहार नमो भारत स्टेशन अब एक आधुनिक मिनी-ट्रैवल हब बनने जा रहा है. NCRTC ने यहां 30 बेड वाला आधुनिक पॉड होटल, फाइन डाइनिंग रेस्टोरेंट और अन्य कमर्शियल सुविधाएं विकसित करने का काम किसी कंपनी को सौंप दिया है. इससे लंबी दूरी के यात्रियों को स्टेशन पर ही आरामदायक ठहराव और खाने की स्वादिष्ट सुविधा मिलेगी, जिससे सफर आसान और सुविधाजनक हो जाएगा.
Pod Hotels in Anand Vihar Railway Station: दिल्ली का आनंद विहार स्टेशन अब और भी खास होने वाला है. नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (NCRTC) ने यहां के नमो भारत स्टेशन को एक आधुनिक मिनी-ट्रैवल हब बनाने का बड़ा प्लान तैयार किया है. जल्द ही यहां 30 बेड वाला आधुनिक पॉड होटल और एक शानदार फाइन डाइनिंग रेस्टोरेंट शुरू होगा. इससे लंबी दूरी से आने वाले यात्रियों को बहुत सुविधा मिलेगी, क्योंकि उन्हें स्टेशन पर ही आराम और अच्छा खाना मिल सकेगा. NCRTC ने इसके लिए प्रॉपर्टी डेवलपमेंट का काम किसी कंपनी को सौंप दिया है.
पॉड होटल क्या होगा और क्यों फायदेमंद?
पॉड होटल आम होटल से अलग होता है. यहां छोटे-छोटे लेकिन आरामदायक पॉड (कैप्सूल जैसी जगह) होंगे, जिसमें बेड, चार्जिंग पॉइंट, लाइट और अच्छी हवादार होगी. हर पॉड में पूरा प्राइवेसी मिलेगा. यह खासतौर पर उन यात्रियों के लिए बेस्ट है जो 2-4 घंटे या रात भर आराम करना चाहते हैं. लंबे सफर के बाद थकान मिटाने के लिए यह परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है. कुल 30 बेड होंगे, और सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा. अब यात्रियों को बाहर होटल ढूंढने की टेंशन नहीं रहेगी.
यह भी पढ़ें: ये हैं दुनिया के टॉप 10 पावरफुल पासपोर्ट, सिंगापुर को 192 देशों में मिलती है वीजा-फ्री एक्सेस, देखें लिस्ट
फाइन डाइनिंग रेस्टोरेंट से मिलेगा लाजवाब खाना
स्टेशन पर सिर्फ सोने की जगह नहीं, खाने का भी जबरदस्त इंतजाम होगा. यहां एक फाइन डाइनिंग रेस्टोरेंट खुलेगा, जहां हाई-क्वालिटी और स्वादिष्ट खाना मिलेगा. साथ ही अन्य खाने-पीने की दुकानें, रिटेल स्टोर और ऑफिस स्पेस भी आएंगे. कम्यूटर्स और लंबी ट्रेन/आरआरटीएस से आने वाले लोग स्टेशन पर ही अच्छा खाना खा सकेंगे, जिससे सफर और मजेदार हो जाएगा.
क्यों है आनंद विहार इतना खास?
आनंद विहार पहले से ही दिल्ली का सबसे बड़ा ट्रांसपोर्ट हब है. यहां नमो भारत RRTS, मेट्रो, रेलवे और बसें सब जुड़ी हुई हैं. NCRTC अब इसे सिर्फ स्टेशन नहीं, बल्कि एक पूरा मिनी-ट्रैवल सेंटर बना रहा है. यह सुविधाएं चीन और जापान जैसे देशों के बड़े हाई-स्पीड रेल स्टेशनों जैसी हैं, लेकिन अब भारत भी उनसे आगे बढ़ रहा है. यात्रियों को स्टेशन पर ही हर सुविधा मिलेगी, जिससे समय और पैसे दोनों की बचत होगी. जल्द ही ये बदलाव देखने को मिलेंगे.
Latest Stories
जेवर एयरपोर्ट के पास घर खरीदने का मौका, YEIDA ला रहा है 973 रेजिडेंशियल प्लॉट; जानें कितने रुपये करने होंगे खर्च
लखनऊ से कानपुर अब सिर्फ 30 मिनट में, UP को मिलेगा नेक्स्ट-जेन एक्सप्रेसवे; जाम से मिलेगी आजादी
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का इंतजार खत्म! फरवरी में खुलेगा 213 KM का हाईवे, 3 घंटे में पूरा होगा सफर, जानें टोल चार्ज
