डिक्सन और Vivo इंडिया ने मिलाया हाथ, भारत में शुरू करेंगे नया ज्वाइंट वेंचर

डिक्सन के वाइस चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अतुल बी. लाल ने कहा कि हमें वीवो इंडिया के साथ साझेदारी करके बहुत खुशी हो रही है, जो एक प्रतिष्ठित ग्लोबल ब्रांड है. उन्होंने कहा कि हम उन्हें एक आदर्श रणनीतिक भागीदार के रूप में देखते हैं जो गुणवत्ता, इंजीनियरिंग कौशल और ग्राहक संतुष्टि के हमारे मूल्यों को साझा करता है.

डिक्सन के पास ज्वाइंट वेंचर में 51 फीसदी हिस्सेदारी होगी, जबकि शेष 49 फीसदी हिस्सेदारी वीवो इंडिया के पास होगी. (सांकेतिक फोटो) Image Credit: tv9

डिक्सन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड और वीवो मोबाइल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड भारत में एक ज्वाइंट वेंचर शुरू करने के लिए हाथ मिला रहे हैं. यह ज्वाइंट वेंचर भारत में वीवो के स्मार्टफोन के OEM ऑर्डर का हिस्सा होगा और अन्य ब्रांडों के कई इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों के OEM व्यवसाय में भी शामिल हो सकता है. एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, डिक्सन के पास ज्वाइंट वेंचर में 51 फीसदी हिस्सेदारी होगी, जबकि शेष 49 फीसदी हिस्सेदारी वीवो इंडिया के पास होगी.

डिक्सन ने 15 दिसंबर यानी रविवार को एक्सचेंज की गई फाइलिंग में घोषणा की है कि डिक्सन और वीवो इंडिया ने स्मार्टफोन सहित इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के OEM व्यवसाय को शुरू करने के लिए प्रस्तावित ज्वाइंट वेंचर के लिए एक बाइंडिंग टर्म शीट पर हस्ताक्षर किए हैं. डिक्सन टेक्नोलॉजीज (इंडिया) लिमिटेड एक घरेलू डिज़ाइन-केंद्रित और समाधान कंपनी है जो भारत में उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुओं, लाइटिंग और मोबाइल फोन बाज़ारों में उत्पादों के निर्माण में लगी हुई है.

साझेदारी करके हो रही है बहुत खुशी

डिक्सन के वाइस चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अतुल बी. लाल ने कहा कि हमें वीवो इंडिया के साथ साझेदारी करके बहुत खुशी हो रही है, जो एक प्रतिष्ठित ग्लोबल ब्रांड है. उन्होंने कहा कि हम उन्हें एक आदर्श रणनीतिक भागीदार के रूप में देखते हैं जो गुणवत्ता, इंजीनियरिंग कौशल और ग्राहक संतुष्टि के हमारे मूल्यों को साझा करता है. हमारा मानना ​​है कि यह सहयोग हमारी मैन्युफैक्चरिंग उत्कृष्टता, बेहतर निष्पादन क्षमताओं और भारतीय व्यापार इकोसिस्टम में वीवो के नेतृत्व को मजबूत करेगा.

क्या कहते हैं विवो इंडिया के सीईओ

विवो इंडिया के सीईओ जेरोम चेन ने कहा कि हम डिक्सन के साथ टर्म शीट पर हस्ताक्षर करके बहुत खुश हैं, जिसमें समृद्ध लोकलाइज्ड मैनेजमेंट एक्सपीरियंस और प्रोफेशनल मैन्युफैक्चरिंग स्किल है. प्रस्तावित संयुक्त उद्यम भारत में विवो के स्मार्टफोन के OEM ऑर्डर का हिस्सा लेगा, और अन्य ब्रांडों के विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों के OEM व्यवसाय में भी शामिल हो सकता है. यह साझेदारी विवो इंडिया के मौजूदा विनिर्माण कार्यों को प्रभावी ढंग से पूरक करेगी.

ये भी पढ़ें- मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन का निधन, वाह ताज को नहीं भूल पाएगा इंडिया

178 प्रतिशत का दिया रिटर्न

13 दिसंबर को डिक्सन के शेयर का अंतिम कारोबारी मूल्य 17957.75 रुपये प्रति शेयर था. इस शेयर की 52-सप्ताह की चाल 18,032 रुपये के उच्चतम और 5,785 रुपये के न्यूनतम स्तर को दर्शाती है. डिक्सन टेक्नोलॉजीज (इंडिया) लिमिटेड का मार्केट कैपिटल 1.07 लाख करोड़ रुपये है. कंपनी बीएसई 200 का घटक है. डिक्सन के शेयरों ने साल-दर-साल आधार पर 2024 में 178 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. शेयरों का दो और तीन साल का रिटर्न क्रमशः 339 प्रतिशत और 214 प्रतिशत रहा है.

ये भी पढ़ें- PM मोदी राजस्थान को देंगे 40000 करोड़ की सौगात, अब दूर होगी ये बड़ी समस्या

Latest Stories

मुकेश अंबानी इस कंपनी को ट्रांसफर कर रहे हैं सभी कंज्यूमर ब्रांड्स, बना रहे मेगा प्लान; IPO लाने की तैयारी

भारतीय डिफेंस कंपनियों की हो गई मौज, टैंक-मिसाइल और अन्य हथियार खरीदने के लिए सरकार खर्च करेगी 1 लाख करोड़

RCOM के लोन अकाउंट पर लगा फ्रॉड का टैग, RPower- इंफ्रा ने कहा- कंपनी में अनिल अंबानी का कोई दखल नहीं!

NSE में किसकी है सबसे अधिक हिस्सेदारी? इस सरकारी कंपनी ने लगाया है बड़ा दांव; खरीद रखे हैं 26 करोड़ शेयर

सोने की फिर बढ़ी चमक, चांदी ने भी 1000 रुपये की मारी छलांग, क्या फिर से शुरू होगी कीमतों में तेजी?

अमीरों का टैक्स बचाने का नया खेल, ट्रस्ट बनाकर कर रहे हैं हेराफेरी; RBI के निशाने पर कई अरबपति: रिपोर्ट