सोने की फिर बढ़ी चमक, चांदी ने भी 1000 रुपये की मारी छलांग, क्या फिर से शुरू होगी कीमतों में तेजी?

बाजारों में सोने और चांदी की कीमतों में एक बार फिर तेजी देखने को मिली है. घरेलू मांग और वैश्विक संकेतों के चलते दामों में उछाल आया है. क्या यह बढ़त आने वाले दिनों में भी जारी रहेगी? पूरी जानकारी जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर…

सोने के भाव में तेजी Image Credit: Money9live

Gold Price Today: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार को सोने और चांदी की कीमतों में जोरदार तेजी देखी गई. लगातार खरीदारी और वैश्विक बाजारों में बनते हालात ने घरेलू बाजार को भी प्रभावित किया है. खरीदारों की तगड़ी डिमांड के चलते सोने और चांदी दोनों की कीमतों में उछाल दर्ज किया गया.

10 ग्राम सोने की कीमत 450 रुपये बढ़ी

ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक, गुरुवार को 99.9% शुद्धता वाला सोना 450 रुपये की तेजी के साथ 99,620 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इससे पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार को यह 99,170 रुपये पर बंद हुआ था. वहीं 99.5% शुद्धता वाले सोने की कीमत 400 रुपये बढ़कर 99,000 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी टैक्स सहित) हो गई, जो बुधवार को 98,600 रुपये थी.

चांदी भी हुई महंगी

केवल सोना ही नहीं, बल्कि चांदी में भी तेज उछाल देखा गया. गुरुवार को चांदी 1,000 रुपये की बढ़त के साथ 1,05,800 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई. इससे एक दिन पहले यह 1,04,800 रुपये पर बंद हुई थी.

अंतरराष्ट्रीय बाजार से भी मिला सपोर्ट

पीटीआई के हवाले से मेहता इक्विटीज के वाइस-प्रेसिडेंट राहुल कालंत्री ने बताया कि डॉलर इंडेक्स के 3.5 साल के निचले स्तर और अमेरिका के ट्रेजरी यील्ड में गिरावट से सोने-चांदी को सपोर्ट मिला है. इसके अलावा 9 जुलाई को अमेरिका में प्रस्तावित ट्रेड टैरिफ डेडलाइन को लेकर अनिश्चितता भी बुलियन को मजबूती दे रही है.

यह भी पढ़ें: IndiGo के शेयरों में रॉकेट जैसी तेजी लेकिन ब्रोकरेज बोला करेंगे क्रैश, जानें क्‍या बताई वजह

एलकेपी सिक्योरिटीज के जतीन त्रिवेदी ने कहा कि अमेरिकी बेरोजगारी और नॉन-फार्म पेरोल जैसे अहम आंकड़े जल्द जारी होंगे, जिससे फेडरल रिजर्व की ब्याज दर नीति और बुलियन की दिशा तय हो सकती है. इसीलिए आने वाले कुछ दिन सोने-चांदी के दामों के लिए अहम हो सकते हैं.

Latest Stories

मुकेश अंबानी इस कंपनी को ट्रांसफर कर रहे हैं सभी कंज्यूमर ब्रांड्स, बना रहे मेगा प्लान; IPO लाने की तैयारी

भारतीय डिफेंस कंपनियों की हो गई मौज, टैंक-मिसाइल और अन्य हथियार खरीदने के लिए सरकार खर्च करेगी 1 लाख करोड़

RCOM के लोन अकाउंट पर लगा फ्रॉड का टैग, RPower- इंफ्रा ने कहा- कंपनी में अनिल अंबानी का कोई दखल नहीं!

NSE में किसकी है सबसे अधिक हिस्सेदारी? इस सरकारी कंपनी ने लगाया है बड़ा दांव; खरीद रखे हैं 26 करोड़ शेयर

अमीरों का टैक्स बचाने का नया खेल, ट्रस्ट बनाकर कर रहे हैं हेराफेरी; RBI के निशाने पर कई अरबपति: रिपोर्ट

अनिल अंबानी के कमबैक पर ग्रहण! उन पर भी लटकी एक्शन की तलवार, SBI का कदम ऐसे डालेगा असर