CNG और खाने बनाने वाले गैस की कीमतों में क्या आएगी गिरावट? 2 साल के निचले स्तर पर नेचुरल गैस की कीमत
Domestic Gas Price: अप्रैल 2023 में मौजूदा मूल्य निर्धारण फॉर्मूला लागू होने के बाद पहली बार घरेलू गैस की कीमत सीलिंग से नीचे आ गई है. घरेलू गैस की कीमत - जिसे एडमिनिस्टर्ड प्राइस मैकेनिज्म (APM) प्राइस के रूप में भी जाना जाता है.

Domestic Gas Price: आने वाले दिनों में देश के लोगों को महंगाई के मोर्चे पर बड़ी राहत मिल सकती है. देश में नेचुरल गैस की कीमतें में कटौती देखने को मिल सकती है, क्योंकि जून में घरेलू नेचुरल गैस की कीमत दो साल के निचले स्तर 6.41 डॉलर प्रति मिलियन ब्रिटिश थर्मल यूनिट (MMBTU) पर आ गई है, जिससे शहरी गैस कंपनियों और प्राइस रेगुलेटेड फ्यूल के अन्य यूजर्स को बड़ा बढ़ावा मिला है. अगर शहरी गैस वितरक उपभोक्ताओं को कुछ लाभ देने का विकल्प चुनते हैं, तो खाना पकाने और परिवहन की लागत कम हो सकती है.
एडमिनिस्टर्ड प्राइस मैकेनिज्म
घरेलू गैस की कीमत – जिसे एडमिनिस्टर्ड प्राइस मैकेनिज्म (APM) प्राइस के रूप में भी जाना जाता है. इसे सरकार द्वारा पिछले महीने में कच्चे तेल की औसत कीमत के आधार पर मंथली रूप से निर्धारित की जाती है. एक सरकारी नोटिफिकेशन के अनुसार, कच्चे तेल की कीमतों में हाल ही में आई गिरावट ने जून में गैस की कीमत को मई के 6.93 डॉलर से घटाकर 6.41 डॉलर प्रति MMBTU कर दिया है. मई में प्रभावी मूल्य 6.50 डॉलर था, जो घरेलू गैस के लिए अधिकतम सीमा है.
कच्चे तेल की कीमतों में तेज गिरावट
अप्रैल 2023 में मौजूदा मूल्य निर्धारण फॉर्मूला लागू होने के बाद पहली बार घरेलू गैस की कीमत सीलिंग से नीचे आ गई है, जिसकी वजह कच्चे तेल की कीमतों में आई तेज गिरावट है. पिछले दो साल में कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी ने सीलिंग को हर महीने प्रभावी बाजार मूल्य बना दिया था. मई में औसत भारतीय क्रूड बास्केट की कीमत अप्रैल के 67.73 डॉलर से घटकर 64.05 डॉलर प्रति बैरल हो गई.
कच्चे तेल की कम कीमतों से शहरी गैस वितरकों के लिए ‘नए कुएं’ गैस की लागत भी कम हो जाएगी. कच्चे तेल की कीमत के 12 फीसदी पर, नए कुएं की गैस उनकी इनपुट लागत का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है.
Latest Stories

Jio Financial Services और Allianz Group ने बनाया जॉइंट वेंचर, साथ मिलकर करेंगे रीइंश्योरेंस बिजनेस; 50-50 की हिस्सेदारी

Shark Tank से खुली किस्मत, कोई 300 करोड़ कमा रहा है; किसी के पास 13 लाख एक्टिव यूजर्स, जानें कौन हैं वो लोग

Bank Holiday: 19 जुलाई 2025 को बैंक खुले रहेंगे या बंद, जाने से पहले ले लीजिए जानकारी
