टैरिफ वॉर पर लगेगा ब्रेक! ट्रंप ने कहा चीन के साथ करेंगे नई शुरुआत, 10 घंटे से ज्यादा चली बैठक
अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड तनाव कम करने के लिए स्विट्जरलैंड में दोनों देशों के बीच महत्वपूर्ण बैठक हुई. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि दोनों देशों के बीच फिर से नई शुरुआत करने का फैसला लिया गया है.
Donald Trump China Talks: डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति की वजह से अमेरिका और चीन के बीच चल रहे ट्रेड वॉर के दौरान दोनों देशों के बीच बातचीत हुई. ट्रंप ने ट्रेड डील को लेकर सब कुछ नए सिरे से शुरू करने की बात कही है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ (TRUTH) पर कहा कि चीन के साथ बहुत अच्छी बैठक हुई है.
ट्रंप की नई घोषणा
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर बताया कि स्विट्जरलैंड में अमेरिका और चीन के अधिकारियों के बीच एक पॉजिटिव बैठक हुई है. उन्होंने लिखा, “आज चीन के साथ स्विट्जरलैंड में बहुत अच्छी बैठक हुई है. कई मुद्दों पर बात हुई, और बहुत कुछ तय भी हुआ है. दोस्ती के रूप में लेकिन एक ठोस तरीके से एक नई शुरुआत करने का फैसला लिया है.”
ट्रंप ने यह भी कहा कि अमेरिका चाहता है कि चीन अपने बाजारों को अमेरिकी कंपनियों के लिए खोले और इस दिशा में बातचीत अच्छे से आगे बढ़ रही है. उन्होंने कहा, “हम चाहते हैं कि चीन और अमेरिका दोनों के भले के लिए चीन अपने दरवाजे अमेरिकी व्यापार के लिए खोले. बहुत अच्छी प्रगति हुई है.”
फिर से होगी बैठक
मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका और चीन के अधिकारियों के टैरिफ को लेकर हुई बैठक से वैश्विक आर्थिक स्थिरता के लिए अहम माना जा रहा है. शनिवार को हुई ये बैठक दस घंटे से ज्यादा तक चली और एक अधिकारी ने बताया कि कि ये वार्ताएं रविवार को फिर से शुरू होंगी.
पिछले महीने ट्रंप ने चीन पर अमेरिकी टैरिफ बढ़ाकर कुल 145% कर दिए थे, जिसके जवाब में चीन ने भी अमेरिका से इंपोर्ट होने वाले सामानों पर 125% शुल्क लगा दिया है.
बातचीत शुरू होने से पहले शुक्रवार को ट्रंप ने संकेत दिया था कि अमेरिका चीन पर लगाए गए टैरिफ को कम करने पर विचार कर सकता है. उन्होंने ट्रूथ सोशल पर लिखा था कि “80% टैरिफ सही लगता है,” लेकिन अंतिम निर्णय स्कॉट पर छोड़ दिया.