ड्रोन हमला, चीनी विदेश मंत्री से बातचीत, ब्लैकआउट… सीजफायर के बाद क्या हुआ? 9 प्वाइंट्स में जानें पूरी जानकारी
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने 26 लोगों की जान ले ली थी. इसके जवाब में भारत ने 7 मई को 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया और पाकिस्तान व पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया. ऐसे में आइए विस्तार से जानते है कि भारत पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद क्या-क्या बड़ी घटनाएं हुई.

Ceasefire Between India Pakistan: भारत और पाकिस्तान ने शनिवार को सीजफायर का ऐलान किया. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने 26 लोगों की जान ले ली थी. इसके जवाब में भारत ने 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया और पाकिस्तान व पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया.
पाकिस्तान ने जवाब में ड्रोन हमले किए. भारतीय डिफेंस सिस्टम ने इन हमलों को रोक लिया. लेकिन दोनों देशों के बीच युद्ध का डर बढ़ गया. अमेरिका ने इस तनाव को कम करने में बड़ी भूमिका निभाई. अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो और उपराष्ट्रपति जेडी वांस ने दोनों देशों के अधिकारियों से बात की. लेकिन युद्धविराम के कुछ घंटों बाद ही पाकिस्तान नापाक हरकत करते हुए इसका उल्लंघन किया.
ऐसे में आइए विस्तार से जानते है कि भारत पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद क्या-क्या बड़ी घटनाएं हुई.
- सीजफायर के कुछ घंटों बाद श्रीनगर में तेज धमाके सुने गए. जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने एक्स पर लिखा, “यह कैसा सीजफायर? श्रीनगर में हवाई रक्षा इकाइयों ने गोलीबारी शुरू कर दी.”
- अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वांस ने पीएम मोदी से फोन पर बात की और तनाव कम करने की सलाह दी. अमेरिका ने कहा कि अगर तनाव बढ़ा तो हालात और बिगड़ सकते हैं.
- शनिवार शाम को पाकिस्तान ने फिर से ड्रोन भेजे. श्रीनगर, उधमपुर और जम्मू के अन्य हिस्सों में धमाके और सायरन की आवाजें सुनाई दीं. जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान के कई इलाकों में रात में बिजली काट दी गई ताकि ड्रोन हमलों से बचा जा सके.
- नगरोटा सैन्य स्टेशन पर एक सैनिक ने संदिग्ध घुसपैठ को रोका. इस दौरान गोलीबारी हुई और सैनिक को हल्की चोट आई. सेना ने तलाशी अभियान शुरू किया.
- विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, “पाकिस्तान ने सीजफायर तोड़ा. भारतीय सेना इसका जवाब दे रही है. पाकिस्तान को इसे रोकना होगा.” रविवार सुबह अमृतसर में रेड अलर्ट जारी किया गया और लोगों से घरों में रहने को कहा गया. जम्मू और पूंछ में रात में कोई हमला नहीं हुआ.
- चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार डोभाल से बात की. डोभाल ने कहा कि पहलगाम हमले के बाद भारत को आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करनी पड़ी, लेकिन युद्ध भारत की पसंद नहीं है.
- विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि भारत और पाकिस्तान ने गोलीबारी रोकने का फैसला किया, लेकिन भारत आतंकवाद के खिलाफ सख्त रहेगा. सरकार ने सेना को सीजफायर उल्लंघन का सख्त जवाब देने को कहा.
- बांग्लादेश के अंतरिम नेता मोहम्मद यूनुस ने कहा कि वह मोदी और शरीफ के सीजफायर और बातचीत के फैसले की सराहना करते हैं. बांग्लादेश शांति के लिए समर्थन देगा.
- यूरोपीय संघ की विदेश नीति प्रमुख काजा कैलास ने कहा कि यह तनाव कम करने की दिशा में बड़ा कदम है. इसे बनाए रखना जरूरी है. वहीं ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी ने सीजफायर को स्वागत योग्य बताया और दोनों देशों से इसे जारी रखने की अपील की.
Latest Stories

4 दिन में भारत ने पाक को ऐसे किया तबाह; तस्वीरों में देखें आतंकी कैंप, एयरबेस रडार सिस्टम कैसे हुए बर्बाद

IC-814 और पुलवामा में शामिल आतंकियों का अंत, 40 पाक सैनिक ढेर, सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस में हुए कई बड़े खुलासे

भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर तो हो गया, लेकिन अब सिंधु जल संधि का क्या होगा?
