4 दिन में भारत ने पाक को ऐसे किया तबाह; तस्वीरों में देखें आतंकी कैंप, एयरबेस रडार सिस्टम कैसे हुए बर्बाद
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बीच भारतीय सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 'ऑपरेशन सिंदूर' की जानकारी दी. सेना ने बताया कि 7 मई से शुरू हुए अभियान में सीमा पार 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया गया, जिसमें पुलवामा और IC-814 जैसे हमलों के मास्टरमाइंड मारे गए.

India attack on multiple pakistan points: भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले कुछ दिनों से युद्ध जैसी स्थिति बनी हुई थी. शनिवार, 10 मई को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मध्यस्थता के बाद दोनों देश सीजफायर को लेकर राजी हुए हैं. अब भारतीय सेना ने बीते दिनों हुए हमलों को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जिसमें उन्होंने तमाम अपडेट दिए. प्रेस कॉन्फ्रेंस में तीनों सेनाओं- थल सेना, नौसेना और वायुसेना के प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे. तीनों सेनाओं ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर जानकारी दी साथ ही यह भी बताया कि भारत ने अपने हमले से पाकिस्तान को कितना नुकसान पहुंचाया. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सेना प्रमुख ने कुछ तस्वीरें भी साझा की जिसमें पाकिस्तान के कुछ ठिकाने दिखाई दे रहे हैं. उसमें उन्होंने हमले से पहले और बाद की तस्वीरें साझा की है.
तस्वीरों में देखिए पाकिस्तान की तबाही
प्रेस कॉन्फ्रेंस में DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा कि 7 मई से शुरू हुए ऑपरेशन के तहत भारत ने सीमा पार 9 प्रमुख शिविरों पर सटीक हमले किए. इसमें IC-814 हाईजैक और पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड यूसुफ अजहर, अब्दुल मलिक रऊफ और मुदस्सिर अहमद को भी मार गिराया गया. इससे इतर प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजस्थान की इंटरनेशनल बॉर्डर के करीब का ठिकाना बहावलपुर भी शामिल था जिसे भारतीय सेना ने पूरी तरह तबाह कर दिया है. यह ठिकाना जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी का मुख्यालय था. एयर मार्शल ए के भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पाकिस्तान के इस ठिकाने को ध्वस्त कर दिया गया.

इसके अलावा उन्होंने कई दूसरी तस्वीरों को भी साझा किया जिसमें बहावलपुर का वह ठिकाना पूरी तरह से तबाह होता हुआ दिख रहा है. उन्होंने पहले और बाद की तस्वीरों से इस फर्क को साफ किया.
हमले से पहले की तस्वीर

हमले के बाद की तस्वीर

ये उसी ठिकाने की दूसरी तस्वीर है. जिसमें पॉइन्ट 4 को टारगेट किया गया है. दूसरी तस्वीर में इस पॉइन्ट को भी तबाह कर दिया गया है.

ये उसी पॉइन्ट की हमले के बाद की तस्वीर है. इसमें साफ देखा जा सकता है कि भारत ने इस पॉइन्ट को भी ध्वस्त कर दिया है.

पसरूर एयरस्ट्रिप
इसके अलावा सेना ने पाकिस्तानी पंजाब प्रांत के पसरूर एयरस्ट्रिप पर भी निशाना बनाया गया. ये ठिकाना काफी छोटा है लेकिन पसरूर फैसिलिटी आपातकालीन विमान संचालन में अहम भूमिका निभाता है. इसे खत्म करके भारत ने पाकिस्तान की सामरिक स्थिति को कमजोर कर दिया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस ठिकाने की तस्वीर भी साझा की जिसमें साफ दिख रहा है कि कैसे इसे ध्वस्त किया गया.

चुनियन
चुनियन पर हमलों ने मध्य पंजाब के हवाई क्षेत्र की निगरानी के लिए अहम रडार कवरेज और संचार बुनियादी ढांचे को बाधित कर दिया. इससे पाकिस्तान की शुरुआती चेतावनी सिस्टम में एक अंतर पैदा हो गया जिससे भारतीय विमानों को कम रिस्क के साथ प्रवेश करने में मदद मिली.

अरिफवाला एयर डिफेंस रडार

सरगोधा एयरबेस
सरगोधा का विनाश काफी बड़ा मास्टरस्ट्रोक था. यह पाकिस्तान का सबसे अहम एयरबेस था. इसके विनाश ने पाकिस्तान के कमांड-एंड-कंट्रोल ढांचे को पुंग बना दिया.

रहीम यार खान एयरफील्ड
पाकिस्तान के साउथ पंजाब स्थित रहीम यार खान को भारतीय एयरस्ट्राइक से तबाह कर दिया गया है. इस एयरबेस पर केवल एक ही रनवे था.

नूर खान/ चकलाला एयरबेस
नूर खान पर भारत के हमले ने पाकिस्तान के हवाई रसद और उच्च स्तरीय सैन्य समन्वय के केंद्र को बाधित कर दिया. ये बेस इस्लामाबाद से सबसे नजदीक था. इसका इस्तेमाल अक्सर वीआईपी मूवमेंट और सैन्य रसद के लिए किया जाता था.

सुक्कुर एयरबेस (सिंध)
इस एयरबेस को ध्वस्त करना पाकिस्तान का दक्षिणी हवाई गलियारे को काट देने जैसा है. सुक्कुर सिंध और बलूचिस्तान में सेना और उपकरणों की आवाजाही के लिए अहम है.

भोलारी एयरबेस (कराची के पास)
इस एयरबेस का काफी इस्तेमाल था. नौसेना और हवाई भूमिकाओं वाले पाकिस्तान के सबसे नए एयरबेस में से एक के रूप में है.

जैकोबाबाद एयरबेस
जैकोबाबाद के खत्म होने से पश्चिमी पाकिस्तान अलग-थलग पड़ गया. इसका इस्तेमाल सैन्य तैनाती के लिए किया जाता था.

Latest Stories

विराट कोहली ने 14 साल लंबे टेस्ट क्रिकेट करियर को कहा अलविदा, इंस्टाग्राम पर किया शेयर; जानें उनके रिकॉर्ड

विक्रम मिसरी से ये कैसा सुलूक, ट्रोलर्स ने हद कर दी पार, विदेश सचिव के सपोर्ट में आए राजनेता

कौन हैं एयर मार्शल भारती, जिनके एक अटैक से पाकिस्तान ने घुटने टेके, मदद के लिए रातों रात भागा अमेरिका
