कौन होते हैं DGMO, जो युद्ध के समय भी करते हैं एक-दूसरे से बात? जानिए क्यों इतना अहम होता है यह पद
भारत और पाकिस्तान ने 10 मई से जमीन, हवा और समुद्र में सैन्य कार्रवाई रोकने का फैसला DGMO स्तर की बातचीत के बाद लिया. DGMO (Director General of Military Operations) दोनों देशों के सैन्य संचालन के प्रमुख होते हैं और तनावपूर्ण हालात में संवाद स्थापित कर संघर्षविराम जैसे फैसलों में अहम भूमिका निभाते हैं.

DGMO India-Pakistan Border: भारत-पाकिस्तान के बीच जारी संघर्ष समाप्त हो गया है. इस बात की घोषणा अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने एक्स पर की. इसके बाद दोनों देशों के उच्च अधिकारियों ने भी इस बात की पुष्टि की. इस सीजफायर के तहत 10 मई से भारत और पाकिस्तान ने जमीन, हवा और समुद्र में सैन्य कार्रवाई रोकने का फैसला लिया है. दोनों देशों के बीच बनी इस सहमति में अहम भूमिका निभाई दोनों देशों के DGMO यानी डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन्स ने. इसके बाद से ही इनकी चर्चा हो रही है. तो आइए जानते हैं कि कैसे काम करते हैं ये अधिकारी और कितना महत्वपूर्ण होता है यह पद.
DGMO कौन होता है?
DGMO एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी होते हैं. भारत में आमतौर पर यह पद लेफ्टिनेंट जनरल रैंक का अधिकारी संभालता है. वह सेना प्रमुख (COAS) को रिपोर्ट करता है और सैन्य अभियानों की निगरानी करता है. इस समय भारत के DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई हैं. उन्होंने 25 अक्तूबर को यह पद संभाला था. वहीं पाकिस्तान में इस पद को मेजर जनरल काशिफ अब्दुल्ला संभाल रहे हैं.
ये भी पढ़ें- पाक ने सीजफायर का किया उल्लंघन, गंभीरता को समझें, भारतीय सेना को कार्रवाई की पूरी छूट-विदेश मंत्रालय
क्या काम करता है DGMO
DGMO का काम बहुत महत्वपूर्ण होता है. वे सैन्य अभियानों की रणनीति बनाते हैं, जिनमें युद्ध, आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन और शांति मिशन शामिल होते हैं. उनका मुख्य उद्देश्य सेनाओं की तैयारियों को हर परिस्थिति में बनाए रखना होता है. इसके साथ ही वे नौसेना, वायुसेना और खुफिया एजेंसियों जैसी अन्य रक्षा इकाइयों के साथ समन्वय स्थापित करते हैं. पाकिस्तान के DGMO के साथ साप्ताहिक हॉटलाइन वार्ता के जरिए सीमा पर तनाव को संभालते हैं. साथ ही, वे सेना प्रमुख (COAS) और रक्षा मंत्रालय को नियमित रूप से ऑपरेशनल जानकारी देते हैं.
ये भी पढे़ं- 86 घंटे में पाक की दिख गई औकात, आपरेशन सिंदूर से युद्ध विराम तक, जानें भारत को क्या मिला..
Latest Stories

4 दिन में भारत ने पाक को ऐसे किया तबाह; तस्वीरों में देखें आतंकी कैंप, एयरबेस रडार सिस्टम कैसे हुए बर्बाद

IC-814 और पुलवामा में शामिल आतंकियों का अंत, 40 पाक सैनिक ढेर, सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस में हुए कई बड़े खुलासे

भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर तो हो गया, लेकिन अब सिंधु जल संधि का क्या होगा?
