पाक से गहराया संकट, देश में कितने ATM और उसमें कितना कैश, जानें बाजार में कितने नोट

पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच भारत सरकार ने बैंकों को निर्देश दिए हैं कि ATM और ब्रांचों में पर्याप्त कैश उपलब्ध रहे. देश में कुल 2,55,885 ATM हैं, जिनमें महानगरों से लेकर ग्रामीण इलाकों तक कैश पहुंचाया जा रहा है. एक ATM में औसतन 25 लाख रुपये तक कैश रहता है.

देश में कुल 2,55,885 ATM हैं. Image Credit: money9live

Cash In ATM: पाकिस्तान के साथ चल रहे तनाव के बीच डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विस ने सभी बैंकों को निर्देश दिया है कि वे सुनिश्चित करें कि बैंक ब्रांच और ATM में पर्याप्त कैश रहे. साइबर अटैक के खतरे को देखते हुए बैंकों को अपनी साइबर सुरक्षा और बैंकिंग सेवाओं को मजबूत और बिना रुकावट चलाने के भी आदेश दिए गए हैं. तनाव के बीच जारी की गई इस गाइडलाइन के बाद एक बार फिर से ATM और कैश की उपयोगिता बढ़ गई है. तो आइए जानते हैं कि पूरे देश में कितने ATM हैं और ये कैसे देश में कैश को महानगरों से लेकर दूर-दराज ग्रामीण इलाकों तक पहुंचाने में मदद करते हैं.

कहां कितनें ATM

देश में कुल ATM की संख्या 2,55,885 है. इसमें से महानगरों में 66,810, शहरी क्षेत्रों में 59,295, अर्ध शहरी क्षेत्रों में 75,432 और ग्रामीण क्षेत्रों में 54,348 ATM हैं. ये आंकड़े सभी तरह के बैंक और वित्तीय सेवा देने वाले संस्थानों को मिलाकर हैं. सीमा से लगे राज्यों में जम्मू-कश्मीर में लगभग 1580, पंजाब में 7000 से ज्यादा, राजस्थान में 8000 से ज्यादा और गुजरात में 10,000 से ज्यादा ATM मौजूद हैं. इसके अलावा राजधानी दिल्ली में 7500 से ज्यादा ATM मौजूद हैं.

किस क्षेत्र में कितने ATM

क्षेत्रATM की संख्या
कुल ATM2,55,885
महानगर66,810
शहरी क्षेत्र59,295
अर्ध शहरी क्षेत्र75,432
ग्रामीण क्षेत्र54,348

एक ATM में कितना कैश

एक वरिष्ठ बैंक अधिकारी के मुताबिक, एक ATM में अधिकतर 20-25 लाख रुपये कैश होता है. हालांकि जगह और सेवा देने वाली संस्था के हिसाब से इसमें कमी हो सकती है, लेकिन इससे ज्यादा नहीं. ATM मशीन में कैश तीन कैसेट में रखे जाते हैं, जिसमें 100, 200 और 500 रुपये के कैसेट शामिल होते हैं. देश में चल रही करेंसी के हिसाब से कैसेट में बदलाव संभव है, जैसे कि नोटबंदी से पहले ATM मशीन में 1000 के भी कैसेट होते थे, लेकिन नोटबंदी के बाद इसमें बदलाव किया गया.

किस राज्य में कितने ATM

प्रदेश/राज्यATM की संख्या
जम्मू-कश्मीरलगभग 1,580
पंजाब7,000 से अधिक
राजस्थान8,000 से अधिक
गुजरात10,000 से अधिक
दिल्ली7,500 से अधिक

ये भी पढ़ें- भारत के पास कितने दिनों का राशन और पेट्रोल-डीजल, लड़ाई खिंची तो भी नहीं रहेगी टेंशन

देश में इतनी करेंसी सर्कुलेशन में है

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के मुताबिक, 25 अप्रैल तक देश में कुल 36,32,321 करोड़ रुपये बाजार में सर्कुलेशन में हैं. इन करेंसी में 2, 10, 20, 50, 100, 200, 500 रुपये के नोट शामिल हैं. 2000 रुपये के नोट को सर्कुलेशन से निकाल दिया गया है, लेकिन यह अभी भी लीगल टेंडर है. इसके अलावा सिक्कों की बात करें तो 50 पैसे, 1, 2, 5, 10, 20 रुपये के सिक्के भी सर्कुलेशन में हैं. इन करेंसी के अलावा आरबीआई ने डिजिटल करेंसी भी जारी की है.

यहां आपके द्वारा दिए गए आंकड़ों को टेबल के रूप में प्रस्तुत किया गया है:

बाजार में सर्कुलेशन में कुल करेंसी

करेंसी प्रकारसंख्या/विवरण
कुल सर्कुलेशन₹36,32,321 करोड़
नोट2, 10, 20, 50, 100, 200, 500 रुपये के नोट
2000 रुपये का नोटसर्कुलेशन से निकाला गया, लेकिन अभी भी लीगल टेंडर
सिक्के50 पैसे, 1, 2, 5, 10, 20 रुपये के सिक्के