Cryptocurrency में बड़ा धमाका, Bitcoin हुआ 100000 डॉलर के पार, Ethereum और Solana भी दौड़ में

क्रिप्टोकरेंसी बाजार में बड़ी हलचल के बीच बिटकॉइन ने 100,000 डॉलर का आंकड़ा पार कर नया स्तर स्थापित कर दिया है. पिछले 24 घंटों में इसकी कीमत 4 फीसदी बढ़कर करीब 102,901 डॉलर हो गई है. मार्केट कैप भी 2 ट्रिलियन डॉलर के पार पहुंच चुका है, जिससे यह दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी संपत्ति बन गई है. विस्तार में पढ़ें.

बिटकॉइन का नया धमाका Image Credit: @Money9live

Bitcoin Passes 100000 Dollar Mark: अलग अलग कारणों से क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है. उसी कड़ी में एक बार फिर क्रिप्टो ने बड़ा धमाका किया है. बिटकॉइन ने 100,000 डॉलर के स्तर को पार करते हुए नई ऊंचाइयों को छू लिया है. पिछले 24 घंटों में बिटकॉइन की कीमत 4 फीसदी बढ़कर 102,901.46 डॉलर के आसपास पहुंच चुकी है. पिछले पांच दिनों में इसमें 8.87 फीसदी की बढ़ोतरी आई है. वहीं पिछले एक महीने में यह लगभग 37.20 फीसदी ऊपर गया है.

मार्केट कैप में भी आया उछाल

CoinMarketCap के मुताबिक, बिटकॉइन की तेजी से बढ़ते कीमत के साथ उसके मार्केट कैट में भी बड़ा उछाल आया है. हालिया तेजी के कारण बिटकॉइन का मार्केट कैप 2 ट्रिलियन डॉलर से अधिक हो गया है. इसके बाद यह दुनिया की पांचवीं बड़ी एसेट बन गई है. उसने Amazon को भी पछाड़ दिया है. मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, कॉइनस्विच के को-फाउंडर आशीष सिंघल ने कहा कि बिटकॉइन की यह मजबूती 1,00,000 डॉलर का आंकड़ा पार करना, ग्लोबल स्तर पर नीतियों का बदलना, संस्थागत भरोसे और आर्थिक अनुकूल परिस्थितियों का रिजल्ट है.  

उन्होंने बताया कि अमेरिका-यूके और अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड एग्रीमेंट को लेकर हो रही बातचीत और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की स्थिर ब्याज दरों से मार्केट में पॉजिटिविटी बढ़ी है. इसका सीधा फायदा बिटकॉइन जैसे डिजिटल एसेट पर देखने को मिल रहा है.

दूसरी क्रिप्टोकरेंसी के भाव में भी तेजी

इससे इतर, उन्होंने ये भी बताया कि इस साल की शुरुआत में अमेरिका सरकार ने स्ट्रैटिजिक बिटकॉइन रिजर्व की घोषणा की थी जो यह इशारा देता है कि अब डिजिटल संपत्तियों को सरकार भी गंभीरता से ले रही है. बिटकॉइन की इस रैली के साथ-साथ Altcoins में भी जबरदस्त उछाल देखा गया है. CoinDCX के मुताबिक, Ethereum 2,200 डॉलर के रेजिस्टेंस स्तर को पार कर चुका है. इसमें 20 फीसदी की बढ़त आई है जबकि Solana की कीमत 160 डॉलर से ऊपर पहुंच गई है. इसके अलावा, दूसरे क्रिप्टोकरेंसी के भाव ने भी तेजी से उछाल दर्ज किया है.

डिस्क्लेमर- मनी9लाइव केवल क्रिप्टोकरेंसी से जुड़ी जानकारी दे रहा है. हम इसकी खरीदारी या ट्रेडिंग को लेकर किसी तरह का सलाह नहीं दे रहे हैं. अपनी समझ और जानकारों के आधार पर ही फैसला लें.