‘अब कोई भी आतंकी हमला युद्ध माना जाएगा’, भारत ने पाक को दिया दो टूक जवाब
भारत ने पाकिस्तान को एक बेहद सख्त संदेश दिया है. भारत ने पाक को चेताया है कि आतंकवाद की आड़ में चल रही उसकी अब कोई भी नापाक हरकतें युद्ध के बराबर मानी जाएंगी. क्या अब दोनों देशों के बीच हालात और बिगड़ सकते हैं? पूरी जानकारी पढ़ें रिपोर्ट में.

India Warns Pakistan: अब कोई चुप्पी नहीं, कोई संयम नहीं. अगर पाकिस्तान की धरती से एक भी आतंकी हमला हुआ, तो उसे भारत युद्ध की घोषणा मानेगा. ये संदेश सरकार का पाकिस्तान को है, जिसकी जानकारी समाचार एजेंसी पीटीआई ने दी है. यह चेतावनी ऐसे वक्त में आई है जब पिछले तीन रातों से पाकिस्तान भारत के उत्तरी क्षेत्रों में सैन्य ठिकानों और आम नागरिकों पर ड्रोन और मिसाइल हमले कर रहा है.
पाकिस्तान ने POJK और अपने सीमावर्ती इलाकों से भारत के सैन्य और नागरिक ठिकानों पर हमले किए हैं. हालांकि, भारत की मजबूत एयर डिफेंस सिस्टम ने लगभग सभी हमलों को इंटरसेप्ट कर लिया, जिससे किसी भी तरह का बड़ा नुकसान टल गया.
पाकिस्तानी सेना पर बढ़ते सबूत
पीटीआई ने अपने सुत्रों के हवाले से रिपोर्ट किया है कि भारतीय खुफिया एजेंसियों के पास इस बात के पुख्ता प्रमाण हैं कि पाकिस्तान की सेना और उसकी खुफिया एजेंसी ISI, आतंकियों को प्रशिक्षण, हथियार, पनाह और फंडिंग मुहैया करवा रही है. कई आतंकी ठिकाने पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों के पास मौजूद हैं, जिससे संदेह और गहराता है कि सेना उन्हें जानबूझकर सुरक्षा दे रही है.
भारत की चेतावनी, अब चुप नहीं रहेंगे
7 मई को भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और PoJK में स्थित आतंकी ठिकानों पर क्रूज मिसाइल से सर्जिकल स्ट्राइक किया था. इसके जवाब में पाकिस्तान ने भारत के नागरिक इलाकों को निशाना बनाकर तनाव को और बढ़ाया.
भारत ने साफ कर दिया है कि अब हर तरह की आतंकी कार्रवाई, चाहे वो बम धमाका हो, फायरिंग, फ्लाइट हाईजैकिंग, साइबर हमला या रासायनिक हमला सीधे युद्ध माने जाएंगे. भारत सिर्फ जवाबी कार्रवाई ही नहीं करेगा, बल्कि पाकिस्तान की सैन्य भूमिका को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी उजागर करेगा.
यह भी पढ़ें: जामनगर ही नहीं इन 22 रिफाइनरी को पाक से बचाना जरूरी, हमले की आग यहां पहुंची तो होगी भारी तबाही
भारत ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय को पाकिस्तान की दोहरी नीति के बारे में भी सतर्क किया है. एक ओर वैश्विक मंचों पर खुद को शांति का हिमायती बताना, और दूसरी ओर गुपचुप तरीके से आतंकियों को संरक्षण देना, पाकिस्तान के इस दोहरे चरित्र से भारत पर्दा उठा रहा है.
Latest Stories

‘युद्ध विराम पर सहमति लेकिन पाक ने की अब कोई नापाक हरकत, तो मुंहतोड़ मिलेगा जवाब’

पाकिस्तान से बढ़ते तनाव के बीच रेलवे का बड़ा कदम, इन रूट्स पर रात में नहीं चलेगी ट्रेन

खत्म हुआ भारत पाकिस्तान के बीच का बढ़ता तनाव, ट्रंप ने कहा- ‘युद्ध विराम के लिए दोनों देश राजी’
