बुद्ध पूर्णिमा पर 12 मई को शेयर बाजार बंद रहेगा या खुला, यहां देखें छुट्टियों का पूरा कैलेंडर

12 मई को बुद्ध पूर्णिमा है, ऐसे में निवेशकों के मन में कंफ्यूजन है कि क्‍या इस दिन शेयर मार्केट खुलेगा या बंद. क्‍या वो इस दिन ट्रेडिंग कर पाएंगे या नहीं. अगर आपके मन में भी ऐसे ही सवाल हैं तो आप बीएसई की आधिकारिक साइट पर जाकर हॉलीडे कैलेंडर देख सकते हैं. इसके अलावा आप पूरे साल की छुट्टियों की भी लिस्‍ट चेक कर सकते हैं.

शेयर बाजार कब बंद रहेगा Image Credit: money9live.com

Stock market holidays: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते भारतीय शेयर बाजार में पिछले हफ्ते के आखिरी दो सत्रों में भारी बिकवाली देखी गई. शुक्रवार को सेंसेक्‍स 800 अंकों से ज्‍यादा गिर गया था. ऐसे में निवेशक फूंक-फूंककर कदम रख रहे हैं. मार्केट का अगला सेशन कैसा होगा इस पर इंवेस्‍टर्स की नजर है, लेकिन 12 मई को शेयर बाजार खुला रहेगा या बंद इस पर असमंजस्‍य है. क्‍योंकि इस दिन बुद्ध पूर्णिमा है. अगर आप भी जानना चाहते हैं कि 12 मई यानी सोमवार को ट्रेडिंग होगी या नहीं, तो यहां स्‍टॉक मार्केट कैलेंडर देखें.

क्‍या कहता है कैलेंडर?

12 मई 2025 को बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर सोमवार को ट्रेडिंग होगी या शेयर बाजार की छुट्टी होगी. इस भ्रम से बचने के लिए निवेशक BSE की आधिकारिक वेबसाइट (bseindia.com) पर 2025 की शेयर बाजार छुट्टियों की लिस्‍ट देख सकते हैं. इसके मुताबिक 12 मई 2025 को बुद्ध पूर्णिमा के बावजूद NSE और BSE खुले रहेंगे. दूसरे दिनों की तरह सोमवार को भी कारोबार होगा.

मई में कितनी थीं छुट्टियां?

2025 की छुट्टियों की सूची के अनुसार, मई में केवल एक शेयर बाजार छुट्टी थी, जो कि1 मई को महाराष्ट्र दिवस के रूप में थी. ये अब बीत चुका है. लिहाजा मई 2025 में कोई और ट्रेडिंग छुट्टी नहीं है.

2025 की हॉलीडे लिस्‍ट

  • जून और जुलाई 2025 में भी शेयर बाजार में कोई छुट्टी नहीं होगी. अगली छुट्टी अब सीधे 15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस और 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी के लिए होगी.
  • अक्टूबर 2025 में तीन छुट्टियां होंगी, जिनमें 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती/दशहरा, 21 अक्टूबर को दीपावली, और 22 अक्टूबर को दीपावली बलिप्रतिपदा शामिल है.
  • इसके बाद 5 नवंबर को प्रकाश गुरुपर्व श्री गुरु नानक देव और 25 दिसंबर को क्रिसमस की छुट्टियां होंगी.

यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर मत करें ये काम, सरकार ने बताया Dos एंड Don’ts, पाकिस्‍तान उठा सकता है फायदा

बाजार का प्रदर्शन

शुक्रवार, 9 मई को सेंसेक्स, निफ्टी 50 और बैंक निफ्टी में लगातार दूसरे सत्र में गिरावट देखी गई. भारत-पाक तनाव और अनिश्चितता के कारण निवेशक सतर्क हैं. बीते दिन सेंसेक्स 880 अंक (1.10%) गिरकर 79,454.47 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 266 अंक (1.10%) गिरकर 24,008 पर बंद हुआ. हालांकि, BSE मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक का प्रदर्शन एनएसई से ठीक रहा, इसमें क्रमशः 0.10% और 0.30% की गिरावट आई.

BSE में लिस्‍टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 418.50 लाख करोड़ रुपये से घटकर 416.8 लाख करोड़ रुपये हो गया, जिससे निवेशकों को एक सत्र में करीब 2 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स 1.30% और निफ्टी 50 1.40% गिरे, जिससे तीन हफ्तों की तेजी का सिलसिला टूट गया.