‘ऑपरेशन सिंदूर’ में भारत ने इन 5 आतंकवादियों का किया खात्मा, देखें लिस्ट
भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर हमला किया. इस हमले में पांच खतरनाक आतंकवादी मारे गए. ये जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों से जुड़े थे.
 
 
            Operation Sindoor: भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर हमला किया. इस हमले में पांच खतरनाक आतंकवादी मारे गए. ये जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों से जुड़े थे. ये आतंकवादी मुदस्सर खादियान खास, हाफिज मुहम्मद जमीली, मोहम्मद यूसुफ अजहर, खालिद (उर्फ अबू अकाशा) और मोहम्मद हसन खान है.
मुदस्सर खादियान खास
यह लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी था और पाकिस्तान के मुरिदके में मार्कज तैबा नाम के आतंकी कैंप का प्रमुख था. साल 2008 के मुंबई हमले में पकड़े गए आतंकी अजमल कसाब ने यहीं ट्रेनिंग ली थी. मुदस्सर की अंतिम विदाई में पाकिस्तान सेना के बड़े अफसरों ने हिस्सा लिया और उसे सैन्य सम्मान दिया गया.
हाफिज मुहम्मद जमीली
यह जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा था और मौलाना मसूद अजहर का रिश्तेदार था. यह पाकिस्तान के बहावलपुर में मार्कज सुब्हान अल्लाह कैंप चलाता था. यहां आतंकियों को ट्रेनिंग दी जाती थी.
मोहम्मद यूसुफ अजहर
यह भी जैश का आतंकी था और मसूद अजहर का रिश्तेदार था. इसने साल 1999 में आईसी-814 विमान अपहरण में अहम भूमिका निभाई थी. यह जम्मू-कश्मीर में कई हमलों में शामिल था.
खालिद (अबू अकाशा)
लश्कर का यह आतंकी जम्मू-कश्मीर में हमले करवाता था और अफगानिस्तान से हथियार लाता था. इसका अंतिम संस्कार फैसलाबाद में हुआ. यहां पाकिस्तान सेना के अफसर मौजूद थे.
मोहम्मद हसन खान
जैश का यह आतंकी पीओके में एक्टिव था और जम्मू-कश्मीर में हमलों की साजिश रचता था. ये आतंकवादी 7 मई को भारतीय सेना के हमले में मारे गए. यह हमला पहलगाम में 26 नागरिकों की हत्या के जवाब में किया गया था.
Latest Stories
 
                                NDA संकल्प पत्र: एक करोड़ नौकरी, किसानों को 9000 सालाना, 4 शहरों में मेट्रो, 7 एक्सप्रेस-वे और PG तक फ्री पढ़ाई का वादा
 
                                जस्टिस सूर्य कांत 53वें CJI नियुक्त, 24 नवंबर को लेंगे शपथ; आर्टिकल 370 और OROP जैसे फैसले हैं पहचान
 
                                नवंबर में बैंकों की लंबी छुट्टियां, महीने भर में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक; जानिए कहां और कब नहीं होगा कामकाज
 
                                
 
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                     
                     
                     
                     
                     
                
               
                        
                     
                        
                     
                        
                    