ट्रंप बोले भारत के साथ मेरे अच्छे संबंध, लेकिन दोहरा दी धमकी; कहा- बस सिर्फ एक समस्या है…
Trump Tariff on India: ट्रंप ने कहा कि हम अपने दुश्मनों के साथ कई मायनों में अपने दोस्तों की तुलना में बेहतर व्यवहार करते हैं. ट्रंप भारत द्वारा लगाए गए हाई टैरिफ की आलोचना करते रहे हैं. ट्रंप का पारस्परिक टैरिफ 2 अप्रैल से लागू हो जाएगा. उन्होंने इस बात को दोहराया है.

Trump Tariff on India: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत के साथ उनके ‘बहुत अच्छे संबंध’ हैं, लेकिन उनके साथ उनकी ‘एकमात्र समस्या’ यह है कि यह दुनिया में सबसे अधिक टैरिफ लगाने वाले देशों में से एक है. ट्रंप ने 2 अप्रैल से देश पर पारस्परिक अमेरिकी टैरिफ लगाने की अपनी धमकी दोहराई. अमेरिकी वेबसाइट ब्रेइटबार्ट न्यूज के साथ एक इंटरव्यू में ट्रंप ने भारत के साथ अमेरिका के संबंधों पर चर्चा की.
सबसे अधिक टैरिफ लगाता है भारत
पिछले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी शिखर वार्ता के बारे में पूछे जाने पर ट्रंप ने कहा कि भारत के साथ मेरे बहुत अच्छे संबंध हैं, लेकिन भारत के साथ मेरी एकमात्र समस्या यह है कि वे दुनिया में सबसे अधिक टैरिफ लगाने वाले देशों में से एक हैं. मेरा मानना है कि वे संभवत: उन टैरिफ को काफी हद तक कम करने जा रहे हैं, लेकिन 2 अप्रैल को हम उनसे वही टैरिफ वसूलेंगे जो वे हमसे वसूलते हैं.
मुकाबले के लिए साथ आ रहे देश
इंडिया-मिडिल ईस्ट यूरोप इकोनॉमिक कॉरिडोर (IMEC) पर ट्रंप ने कहा कि यह अद्भुत देशों का समूह है, जो व्यापार में हमें नुकसान पहुंचाने वाले अन्य देशों का मुकाबला करने के लिए एक साथ आ रहे हैं. ट्रंप ने कहा कि हमारे पास व्यापार में भागीदारों का एक शक्तिशाली समूह है. फिर से हम उन साझेदारों को हमारे साथ बुरा व्यवहार करने की अनुमति नहीं दे सकते.
हालांकि, हम अपने दुश्मनों के साथ कई मायनों में अपने दोस्तों की तुलना में बेहतर व्यवहार करते हैं. कुछ मामलों में जो हमारे लिए उतने मित्रवत नहीं होते हैं, वे हमारे साथ उन लोगों की तुलना में बेहतर व्यवहार करते हैं जिन्हें मित्रवत माना जाता है. जैसे यूरोपीय संघ, जो व्यापार में हमारे साथ बहुत बुरा व्यवहार करता है. भारत और हर कोई उन्हें एक सहयोगी के रूप में देखेगा.
2 अप्रैल से लागू होगा टैरिफ
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि मैं दूसरों के लिए भी यही कह सकता हूं. लेकिन यह अद्भुत देशों का समूह है जो उन अन्य देशों का मुकाबला कर रहा है जो व्यापार में हमें नुकसान पहुंचाने की कोशिश करते हैं. उन्होंने कहा कि भारत बहुत अधिक टैरिफ वाला देश है तथा उन्होंने दोहराया कि अमेरिकी वस्तुओं पर शुल्क लगाने वाले देशों पर पारस्परिक टैरिफ 2 अप्रैल से लागू हो जाएंगे.
भारत में सामान बेचना मुश्किल
पिछले महीने व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ट्रंप ने कहा था कि भारत टैरिफ के मामले में बहुत सख्त रहा है और मैं उन्हें दोष नहीं देता. लेकिन यह व्यापार करने का एक अलग तरीका है. भारत में बेचना बहुत मुश्किल है, क्योंकि अधिक टैरिफ के रूप में व्यापार बाधाएं हैं.
कॉमर्स सचिव सुनील बर्थवाल ने 10 मार्च को नई दिल्ली में एक संसदीय पैनल को बताया कि बातचीत अभी भी जारी है और भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड टैरिफ पर अभी तक कोई समझौता नहीं हुआ है.
हाई टैरिफ की आलोचना
ट्रंप भारत द्वारा लगाए गए हाई टैरिफ की आलोचना करते रहे हैं. भारत ने कहा था कि वह द्विपक्षीय व्यापार समझौते के तहत टैरिफ और नॉन-टैरिफ बाधाओं को कम करके अमेरिका के साथ व्यापार संबंधों को गहरा करने पर विचार कर रहा है. पिछले महीने प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान, दोनों पक्षों ने पारस्परिक रूप से लाभकारी और मल्टी सेक्टर द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर बातचीत करने की योजना की घोषणा की थी.
Latest Stories

Gold Rate Today: 500 रुपये से ज्यादा सस्ता हुआ सोना, इंटरनेशनल मार्केट और MCX पर लुढ़के भाव, चेक करें आज के रेट

निवेश बढ़ाने के लिए सरकार का बड़ा कदम, भारत एक दर्जन से ज्यादा देशों के साथ कर रहा है BIT पर बातचीत

Zomato के फूड डिलीवरी बिजनेस के नए CEO बने आदित्य मंगल, राकेश रंजन की जगह संभालेंगे जिम्मेदारी
