US Saudi Arabia $600 bn Deal: इकोनॉमी को मंदी से बचाने का क्या है ट्रंप कार्ड?
मंदी के मुहाने पर पहुंची US Economy शायद अब राहत की सांस ले. ऐसा इसलिए क्योंकि एक तरफ US China ने एक दूसरे पर लगाए गए Tariff में भारी कटौती की घोषणा की है तो वहीं दूसरी तरफ US Saudi Arab के बीच $600 Billion यानी करीब 50 लाख करोड़ रुपए की US Saudi Economic Partnership तय हुई है. इसे दुनिया की सबसे बड़ी डील्स में से एक माना जा रहा है. इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि US Recession आने की जो संभावनाएं लगातार जताई जा रही थीं, अब शायद उस पर विराम लग जाए. विशेषज्ञों का मानना है कि यह डील न केवल ऊर्जा और रक्षा क्षेत्रों में निवेश को बढ़ावा देगी, बल्कि टेक्नोलॉजी और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में भी नए अवसर खोलेगी. इस साझेदारी से अमेरिका में रोजगार के लाखों नए अवसर पैदा होने की उम्मीद है. साथ ही, इससे डॉलर पर बढ़ते दबाव को भी संतुलन मिलने की संभावना जताई जा रही है.
तो चलिए Money9 की इस वीडियो में जानते हैं इस डील के पीछे की पूरी कहानी, क्या होंगे इसके 10 बड़े असर और किन सेक्टर्स को मिलेगा सबसे ज्यादा फायदा?
More Videos
Crude Price Crash 2026: सऊदी अरब की तेल कीमतों में कटौती का भारत पर क्या असर होगा? क्या पेट्रोल-डीजल सस्ते होंगे?
2026 Gold Outlook: रिकॉर्ड हाई या बड़ी गिरावट? निवेशकों के लिए दोतरफा संकेत
IndiGo Flight Chaos: देश में हवाई यात्रा बनी Crisis, किराए ₹35,000 तक पहुँचे




