Dream11 की पैरेंट कंपनी ने बदला बिजनेस मॉडल, लॉन्च करेगा पर्सनल फाइनेंस ऐप; FD और सोने में कर सकेंगे निवेश
ऑनलाइन मनी गेम्स पर कड़े नियम लागू होने के बाद Dream11 की पैरेंट कंपनी Dream Sports ने अपने बिजनेस मॉडल को नया रूप देने का फैसला लिया है. मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने एक नया पर्सनल मनी मैनेजमेंट ऐप Dream Money ला रहा है, जो यूजर्स को गोल्ड और फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश का ऑप्शन देगा.
Dream Money: भारत में ऑनलाइन मनी गेम्स पर कड़े नियम लागू होने के बाद Dream11 की पैरेंट कंपनी Dream Sports ने अपने बिजनेस मॉडल को नया रूप देने का फैसला लिया है. कंपनी अपने मार्केट को जिंदा रखने के लिए अपने बिजनेस मॉडल में तब्दिली लाएगी और एक नया ऐप लॉन्च करेगी. मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी पर्सनल मनी मैनेजमेंट ऐप Dream Money ला रहा है, जो यूजर्स को सोना (Gold) और फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में निवेश का ऑप्शन देगा. इसके साथ ही यह ऐप खर्चों की ट्रैकिंग, इनकम और इन्वेस्टमेंट का एक जगह पर रिकॉर्ड रखने की सुविधा भी देगा.
संसद में ऑनलाइन मनी गेम्स पर प्रतिबंध लगाने वाला कानून पास होने के बाद, WINZO, Rummy, Dream11 समेत तमाम गेमिंग ऐप को झटका लगा. इस कानून के तहत नए कानून में ई-स्पोर्ट्स और सोशल गेम्स को तो राहत दी गई है, लेकिन ऑनलाइन मनी गेम्स पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया गया है. जिसके बाद Dream11 ने अपने सभी पेड कॉन्टेस्ट बंद कर दिए और फ्री-टू-प्ले गेम्स पर शिफ्ट हो गया है. अब कंपनी फिनटेक सेक्टर में कदम रख रही है.
फिनटेक स्टार्टअप Upswing के साथ पार्टनरशिप
Moneycontrol की रिपोर्ट के मुताबिक, यह ऐप Suryoday Small Finance Bank, Shivalik Small Finance Bank, Slice Small Finance Bank जैसे छोटे फाइनेंस बैंकों और Shriram Finance जैसी NBFC के FD ऑफर करेगा. इस फीचर के लिए Dream Sports ने फिनटेक स्टार्टअप Upswing के साथ पार्टनरशिप की है, जो ओपन फाइनेंस-एज-ए-सर्विस प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराता है.
ऐसे होगा खर्चों का ट्रैकिंग और स्मार्ट इनसाइट्स
रिपोर्ट के मुताबिक, Dream Money में SEBI-रजिस्टर्ड AI इन्वेस्टमेंट एडवाइजर Sigfyn का इंटीग्रेशन है, जिससे यूजर्स अपने बैंक अकाउंट, म्यूचुअल फंड, स्टॉक्स और ETF जैसे एसेट्स को ट्रैक कर सकते हैं. यह ऐप डेली और मंथली फाइनेंशियल इनसाइट्स और यूजर्स के कैश फ्लो पर आधारित स्मार्ट रिकमेंडेशन भी देगा.
पोकरबाजी और मोबाइल प्रीमियर लीग ने भी बंद किए पैसे वाले गेम
वहीं, रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, दूसरे पॉपुलर गेमिंग ऐप्स जैसे पोकरबाजी और मोबाइल प्रीमियर लीग (MPL) ने भी अपने पैसे वाले गेम बंद कर दिए हैं. सरकार ने इन गेम्स को जोखिम भरा माना है. सरकार का कहना है कि ये गेम्स यूजर्स को आर्थिक नुकसान और मानसिक तनाव दे सकते हैं.
Dream Sports का फिनटेक सफर
Dream Sports ने इससे पहले DreamX नाम का UPI पेमेंट्स ऐप लॉन्च किया था, जो मार्च 2023 में Pine Labs के साथ मिलकर शुरू किया गया था. हालांकि, RBI के जून 2023 के को-ब्रांडेड UPI सर्विस रोकने के निर्देश के बाद इस ऐप को बंद करना पड़ा. Dream Sports के पास Dream11 के अलावा FanCode, DreamSetGo, Dream Game Studios और Dream Sports Foundation जैसी ब्रांड्स भी हैं. कंपनी की शुरुआत 2008 में हर्ष जैन और भावित शेट्ठ ने की थी.
कंपनी का हाल
नवंबर 2021 में Dream Sports का वैल्यूएशन 8 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया था, जब Falcon Edge, DST Global, D1 Capital, Redbird Capital, Tiger Global, TPG और Footpath Ventures जैसे निवेशकों से 840 मिलियन डॉलर जुटाए. वित्त वर्ष FY23 में Dream Sports का ऑपरेशनल रेवेन्यू 66 फीसदी से बढ़कर करीब 6,384.49 करोड़ रुपये हो गया, जो FY22 के 3,841 करोड़ रुपये से ज्यादा है. कंपनी का मुख्य रेवेन्यू Dream11 से आता है. बता दें, भारत में Fi.Money, Jupiter Money, Moneyview जैसे ऐप्स मनी मैनेजमेंट और एक्सपेंस ट्रैकिंग की सुविधा देते हैं, जबकि Jar जैसे स्टार्टअप्स गोल्ड SIP ऑफर करते हैं.
इसे भी पढ़ें- सुस्त है आज सोना-चांदी! चेन्नई में हो रही सबसे महंगी खरीदारी; जानें क्या है आपके शहर का भाव