एलन मस्क ने रचा इतिहास, 500 अरब डॉलर नेटवर्थ छूने वाले पहले व्यक्ति; जानें दूसरे पर कौन

टेस्ला CEO एलन मस्क ने नया इतिहास रचा और वे दुनिया के पहले ऐसे व्यक्ति बने जिनकी नेटवर्थ 500 अरब डॉलर के करीब पहुंच गई है. 1 अक्टूबर 2025 को उनकी संपत्ति 499.5 अरब डॉलर रही. टेस्ला शेयरों की तेजी और दूसरी टेक कंपनियों की बढ़ती वैल्यूएशन से उनकी संपत्ति में जोरदार उछाल आया.

टेस्ला CEO एलन मस्क ने नया इतिहास रचा Image Credit: Getty image

Elon Musk: टेस्ला के CEO एलन मस्क ने इतिहास रच दिया है. वे दुनिया के पहले ऐसे व्यक्ति बन गए हैं जिनकी नेटवर्थ 500 अरब डॉलर के करीब पहुंच गई है. 1 अक्टूबर 2025 को उनकी नेटवर्थ 499.5 अरब डॉलर रही. टेस्ला के शेयरों की जोरदार तेजी और उनकी दूसरी टेक कंपनियों की वैल्यूएशन बढ़ने से मस्क की संपत्ति में यह उछाल आया है. वहीं दूसरे स्थान पर ओरेकल के संस्थापक लैरी एलिसन हैं जिनकी नेटवर्थ 351.5 अरब डॉलर है.

टेस्ला के शेयरों से बढ़ी दौलत

फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एलन मस्क की नेटवर्थ में सबसे बड़ा योगदान टेस्ला के शेयरों का है. इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में 14 फीसदी से ज्यादा की बढ़त हुई है. 1 अक्टूबर को ही शेयरों में करीब 4 फीसदी की तेजी आई जिससे उनकी संपत्ति में 7 अरब डॉलर जुड़ गए.

मस्क के लिए ट्रिलियन डॉलर प्लान

पिछले महीने टेस्ला बोर्ड ने एलन मस्क के लिए 1 ट्रिलियन डॉलर का मुआवजा पैकेज प्रस्तावित किया है. यह दिखाता है कि कंपनी पर उनका कितना मजबूत प्रभाव है. टेस्ला अब खुद को सिर्फ इलेक्ट्रिक कार कंपनी नहीं बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रोबोटिक्स की बड़ी ताकत बनाने की दिशा में काम कर रही है.

दूसरे स्थान पर लैरी एलिसन

फोर्ब्स की लिस्ट में एलन मस्क के बाद ओरेकल के फाउंडर लैरी एलिसन का नाम आता है. उनकी नेटवर्थ 351.5 अरब डॉलर आंकी गई है. हालांकि वे दूसरे स्थान पर हैं लेकिन मस्क से उनकी संपत्ति अब भी काफी पीछे है.

ये भी पढ़ें-25 विदेशी क्रिप्टो एक्सचेंज को बोरिया बिस्तर समेटने का आदेश, भारत में नहीं कर पाएंगे ट्रेड, देखें पूरी लिस्ट

मस्क का बढ़ता प्रभाव

एलन मस्क की तेजी से बढ़ती नेटवर्थ ने उन्हें कारोबारी दुनिया में सबसे ऊंचे पायदान पर पहुंचा दिया है. टेस्ला की सफलता के साथ स्पेसएक्स, न्यूरालिंक और अन्य टेक कंपनियों में भी उनकी हिस्सेदारी उन्हें लगातार नई ऊंचाइयों पर ले जा रही है. उनकी यह उपलब्धि आने वाले समय में अन्य दिग्गज कारोबारियों के लिए चुनौती साबित हो सकती है.