सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के CEO अदार पूनावाला की नजर IPL पर, क्या खरीदेंगे RCB में हिस्सेदारी?

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला की नजर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की लोकप्रिय फ्रैंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) पर है. हाल ही में गुजरात टाइटन्स में 67 फीसदी हिस्सेदारी टोरेंट ग्रुप ने खरीदी थी, जिसके बाद से IPL टीमों में निवेश को लेकर चर्चाएं तेज हैं. IPL के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी ने भी RCB को सबसे बेहतर निवेश अवसर बताया है.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु Image Credit: money9live.com

Adar Poonawalla RCB stake: इंडियन प्रीमियर लीग की लोकप्रियता दिनों-दिन बढ़ती जा रही है. ऐसे में कई बड़े बिजनेसमैन भी इसमें कदम रखने पर विचार कर रहे हैं. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने IPL की लोकप्रिय फ्रैंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) में हिस्सेदारी खरीदने की संभावना का संकेत दिया है. हाल ही में IPL की गुजरात टाइटन्स टीम के स्वामित्व में एक बड़ा बदलाव हुआ है. टोरेंट ग्रुप नामक एक बड़े कारोबारी समूह ने इस टीम में 67 फीसदी बहुमत हिस्सेदारी खरीद ली है. इस सौदे के बाद, टीम के पिछले मालिक इरेलिया ने अभी भी टीम में 33 प्रतिशत हिस्सेदारी अपने पास रखी है.

पोस्ट को लेकर लगाए जा रहे कयास

बुधवार को पूनावाला ने इस फ्रैंचाइजी में हिस्सेदारी खरीदने में रुचि दिखाई, जिसका स्वामित्व RCB के डियाजियो-नियंत्रित मालिक यूनाइटेड स्पिरिट्स के पास है. उन्होंने X पर लिखा, “सही वैल्यूएशन पर, @RCBTweets एक बेहतरीन टीम है…” पूनावाला की यह टिप्पणी IPL के पहले कमिश्नर ललित मोदी द्वारा मंगलवार को उस ट्विट के बाद आई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि इस समय RCB को खरीदने से बेहतर कोई निवेश नहीं हो सकता.

क्या कहा था ललित मोदी ने

ललित मोदी ने X पर पोस्ट में कहा था कि पिछले कुछ समय से RCB फ्रैंचाइजी की बिक्री को लेकर कई अफवाहें चल रही थीं, जिन्हें पहले खारिज किया जाता रहा है. लेकिन अब ऐसा लगता है कि मालिक आखिरकार इसे बेचने का फैसला कर चुके हैं. पिछले साल IPL जीतने, इसके मजबूत फैन बेस, शानदार टीम और बेहतरीन मैनेजमेंट की वजह से यह एक आदर्श निवेश का अवसर है.

यह एकमात्र ऐसी टीम है जो पूरी तरह से एक संपूर्ण फ्रैंचाइजी के रूप में उपलब्ध होगी. उन्होंने आगे कहा कि “मुझे पूरा विश्वास है कि कोई बड़ा वैश्विक फंड या सोवरिन फंड (Sovereign Fund) इसे अपने निवेश और भारत की रणनीति का हिस्सा बनाने के लिए बहुत इच्छुक होगा.

इससे बेहतर निवेश का मौका शायद ही कोई और हो सकता है. RCB की बिक्री पर निश्चित रूप से एक नया रिकॉर्ड वैल्यूएशन तय होगा, जो साबित कर देगा कि IPL दुनिया का न सिर्फ सबसे तेजी से बढ़ने वाला, बल्कि सबसे वैल्यूएबल स्पोर्ट्स लीग भी है.”

यह भी पढ़ें: 3 अक्टूबर को बंद होंगे ये 2 IPO, दोनों के GMP ने पकड़ी रफ्तार; जानें अब तक कितना हुआ सब्सक्राइब