Gold Rate Today: सोने की कीमतों में तेजी जारी, MCX पर 1051 रुपये तो रिटेल में 540 रु बढ़ा, चांदी भी चढ़ी

सोने और चांदी की कीमतों में लगातार तेजी बनी हुई है. 1 अक्टूबर को भी तेजी का ये सिलसिला जारी है. घरेलू बाजार में सोने की कीमत ने नया रिकॉर्ड बनाया. वहीं चांदी का भाव भी दिन-ब-दिन नई उंचाई को छू रहा है. तो आइये जानते हैं कि 22 और 24 कैरेट गोल्‍ड की कीमतें क्या चल रही हैं.

सोने की कीमतें Image Credit: canva

Gold and Silver rate today: सोने की कीमतें लगातार नए रिकॉर्ड बना रही हैं और बुधवार को भी MCX पर सोने की कीमत में बढ़त देखने को मिली. मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज यानी MCX पर मंगलवार यानी 30 सितंबर 2025 को सोने की कीमत 115866 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गयी थीं. वहीं, 1 अक्टूबर (बुधवार) को MCX पर इसके भाव 1,051 रुपये बढ़कर 116,890 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गये. इसी के साथ सोने की कीमत MCX पर अपने नए स्तर पर पहुंच गई है.

सोने की कीमतों में उछाल डॉलर में गिरावट, अमेरिकी फेड की दर में और कटौती की उम्मीदें, ट्रंप की टैरिफ नीतियों की चिंताएं और रिटेल निवेशकों की मजबूत मांग के चलते देखने को मिल रही हैं. वहीं, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सोने की कीमतें बुधवार को नए उच्च स्तर पर पहुंच गईं.

रिटेल में क्‍या है सोने का हाल

रिटेल लेवल पर सोने की कीमतों में बढ़त देखने को मिल रही हैं. तनिष्‍क की वेबसाइट पर 1 अक्टूबर को 24 कैरेट गोल्‍ड की कीमत 540 रुपये की बढ़कर 117870 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई. इससे पहले 30 सितंबर को 24 कैरेट गोल्‍ड की कीमत 117330 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. इसी तरह 22 कैरेट सोना तनिष्‍क पर 108050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर मिल रहा है जो 30 सितंबर को 107550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर मिल रहा था.

चांदी का भाव

रिटेल में गोल्‍ड के अलावा सिल्‍वर में भी तेजी बनी हुई है. मंगलवार, 30 सितंबर को चांदी 142190 रुपये प्रति किलो पर थी जिसकी कीमत में बुधवार को इजाफा देखने को मिला. Bullions पर बुधवार को चांदी 1620 रुपये मंहगी होकर 143,810 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई. इसी के साथ चांदी भी अपने उच्‍चतम स्‍तर पर पहुंच गई है.

सोर्स- बुलियन

दिल्ली में कल क्या था भाव

ग्‍लोबल मार्केट में चल रही उठा-पटक के बाद भी घरेलू सराफा बाजार में भी सोने और चांदी की कीमतों में उछाल जारी है. डॉलर की कमजोरी और अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में और कटौती की उम्मीद के चलते मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने की कीमतें 500 रुपये बढ़कर 1.20 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गईं. स्थानीय सर्राफा बाजार में 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत में लगातार चौथे सत्र में तेजी जारी रही. अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, सोमवार को सोना 1,500 रुपये की तेजी के साथ 1,19,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.