JAL को खरीदने की दौड़ में शामिल हुई जिंदल पावर, CCI ने अधिग्रहण की योजना को दी सैद्धांतिक मंजूरी

Jaiprakash Associates Ltd (JAL) को खरीदने वालों की दौड़ में जिंदल पावर भी शामिल हो गई है. भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने मंगलवार को जिंदल पावर के अधिग्रहण प्रस्ताव को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी. अडानी समूह सहित कई दिग्गज इस दौड़ में पहले से मौजूद हैं.

JAL के बोली लगाएंगी ये कंपनियां Image Credit: CANVA/AI

कर्ज में डूबी जयप्रकाश एसोसिएट लिमिटेड (JAL) को खरीदने वालों की फेरहिस्त में एक और बड़ा नाम शामिल हो गया है. नवीन जिंदल के नेतृत्व वाली जिंदल पावर भी अब इसे खरीदने के लिए बोली लगा सकती है. मंगलवार 30 सितंबर को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने JAL के अधिग्रहण के लिए जिंदल पावर के प्रस्ताव को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है. हालांकि, यह मंजूरी पूरी तरह तभी लागू होगी, जब जिंदल पावर JAL पर चल रही इन्सॉल्वेंसी की प्रक्रिया में बोली जीतती है.

ये खिलाड़ी पहले दौड़ में मौजूद

जिंदल पावर से पहले JAL के अधिग्रहण की दौड़ में कई बड़े खिलाड़ी शामिल हैं. इन सभी के अधिग्रहण की योजनाओं को भी CCI की तरफ से मंजूरी मिल चुकी है. इस दौड़ में जिंदल पावर के अलावा PNC इन्फ्राटेक, अडानी समूह, और डालमिया भारत शामिल हैं. वहीं, वेदांता ने भी रुचि दिखाई है.

IBC के तहत CCI की मंजूरी जरूरी

सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले के मुताबिक इन्सॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड (IBC) के तहत किसी भी कंपनी के रेजोल्यूशन प्लान पर क्रेडिटर कमिटी की वोटिंग से पहले CCI की मंजूरी लेना जरूरी है. JAL के CoC की तरफ से फिलहाल तमाम कंपनियों की की समाधान योजनाओं की समीक्षा की जा रही है. इन योजनाओं की समीक्षा के बाद इन प्लान पर वोटिंग होगी.

JAL की वित्तीय स्थिति और कर्ज

JAL को 3 जून, 2024 को इलाहबाद NCLT ने कॉर्पोरेट इन्सॉल्वेंसी रेजोल्यूशन प्रॉसेस (CIRP) में शामिल किया. कंपनी ने कर्ज चुकाने में डिफॉल्ट किया था. कंपनी पर कुल कर्ज करीब 57,185 करोड़ रुपये हैं. इसमें सबसे बड़ी कर्ज दाता नेशनल एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड (NARCL) है, जिसने SBI के नेतृत्व वाले बैंक कंसोर्टियम से फंसे हुए कर्ज को खरीदा है.

JAL की प्रमुख संपत्तियां और निवेश

JAL के पास कई रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स हैं जिनमें Jaypee Greens (Greater Noida), Jaypee Greens Wishtown (Noida) और Jaypee International Sports City (Jewar Airport के पास) शामिल हैं. इसके अलावा कंपनी के पास दिल्ली-NCR में तीन ऑफिस और पांच होटल प्रॉपर्टीज हैं. JAL के पास मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश में चार सीमेंट प्लांट्स हैं, जो फिलहाल ऑपरेशनल नहीं हैं. इसके अलावा कंपनी का निवेश जयप्रकाश पावर वेंचर्स, यमुना एक्सप्रेसवे टोल और Jaypee Infrastructure Development में भी है. वहीं, मुंबई स्थित सुरक्षा ग्रुप ने इन्सॉल्वेंसी प्रक्रिया के जरिये Jaypee Infratech का पहले ही अधिग्रहण कर लिया है. सुरक्षा ग्रुप को लगभग 20,000 अपार्टमेंट्स वाले अटके हुए प्रोजेक्ट्स को नोएडा और ग्रेटर नोएडा में पूरा करना होगा.