RBI ने इस बैंक पर दिखाई सख्ती, लगाया 32 लाख रुपये का जुर्माना; PSL नियमों में उल्लघंन के बाद उठाया कदम

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने Indian Overseas Bank पर 31.8 लाख रुपये का जुर्माना लगाया. यह कार्रवाई बैंक द्वारा Priority Sector Lending (PSL) के नियमों का पालन न करने के कारण हुई. जुर्माने के बावजूद शेयर बाजार में IOB के शेयर में हल्की तेजी देखी गई.

RBI की सख्ती Image Credit: @Canva/Money9live

RBI Indian Overseas Bank Penalty: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मंगलवार, 30 सितंबर को Indian Overseas Bank (IOB) पर 31.8 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. यह कार्रवाई बैंक की ओर से ‘Priority Sector Lending (PSL) के टारगेट और कैटेगराइजेशन’ से संबंधित RBI की कुछ नियमों का पालन न करने के कारण की गई. आइए समझते हैं क्या है पूरा मामला.

क्या है मामला?

RBI की जांच में यह पाया गया कि Indian Overseas Bank ने कुछ PSL खातों में लोन से जुड़े शुल्क वसूला, जबकि हर खाता अधिकतम 25,000 रुपये के लोन के तहत था. इसके बाद RBI ने बैंक को शो-कार्ज नोटिस जारी किया. बैंक ने नोटिस के जवाब में लिखित और मौखिक स्पष्टीकरण पेश किया, जिसमें बैंक ने अपनी स्थिति स्पष्ट की. RBI ने बैंक की प्रस्तुतियों और व्यक्तिगत सुनवाई के दौरान दी गई जानकारी को ध्यान में रखते हुए पाया कि बैंक पर लगाया गया आरोप सही है और इसलिए आर्थिक जुर्माना लगाना ही सही निर्णय रहेगा.

फोटो क्रेडिट- @NSE

RBI की टिप्पणी

RBI ने यह स्पष्ट किया कि यह जुर्माना केवल नियामक अनुपालन में कमी के आधार पर लगाया गया है. इसका उद्देश्य बैंक की ओर से ग्राहकों के साथ किए गए किसी भी लेन-देन या समझौते की वैधता पर कोई राय देना नहीं है. यानी यह जुर्माना केवल नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के लिए है. इस कार्रवाई से यह संदेश जाता है कि RBI बैंकों के नियामक अनुपालन पर सख्त निगरानी रखता है और प्राथमिक क्षेत्र उधार (PSL) जैसे टारगेट प्रोग्राम के नियमों का पालन न करने पर सख्त कदम उठाता है.

शेयरों में दिखी थी तेजी

मंगलवार, 30 सितंबर को इंडियन ओवरसीज बैंक के शेयर 2.70 फीसदी की तेजी के साथ 39.53 रुपये पर कारोबाक करते हुए बंद हुआ. हालांकि, ये तेजी कल गिरावट में बदल सकती है. इस पेनॉल्टी के बाद निवेशक स्टॉक को लेकर रिएक्ट कर सकते हैं. पिछले 1 महीने में कंपनी के शेयरों का भाव 3.04 फीसदी चढ़ा है. हालांकि, 1 साल के दौरान स्टॉक में 31.84 फीसदी की गिरावट आई वहीं 5 साल के दौरान शेयर ने 316 फीसदी का रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 74,119 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें- अनिल अंबानी की R Infra पर ED की बड़ी कार्रवाई, FEMA के तहत महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के 6 ठिकानों पर छापेमारी