25 विदेशी क्रिप्टो एक्सचेंज को बोरिया बिस्तर समेटने का आदेश, भारत में नहीं कर पाएंगे ट्रेड, देखें पूरी लिस्ट
पिछले कुछ वर्षों में भारत में क्रिप्टोकरेंसी में निवेश की रुचि बढ़ी है. हालांकि यह गैरकानूनी नहीं है, लेकिन इसके लिए स्पष्ट कानून भी नहीं हैं. सरकार इसे मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम कानून (PMLA) के तहत नियंत्रित करती है. FIU-IND ने 25 विदेशी क्रिप्टो एक्सचेंजों को नियमों का पालन ना करने के लिए नोटिस जारी किया है, जो भारतीय यूजर्स को बिना रजिस्ट्रेशन सेवाएं दे रहे थे.
Notice to 25 cryptocurrency exchanges: पिछले कुछ वर्षों में देश में निवेशकों की दिलचस्पी क्रिप्टोकरेंसी जैसे डिजिटल एसेट में बढ़ी है. मौजूदा वक्त में भारत में क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करना गैरकानूनी नहीं है, लेकिन गौरतलब है कि इसके लिए कोई ठोस कानून भी नहीं है. सरकार इसे मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम कानून जैसे नियमों के माध्यम से ही रेगुलेट करती है. ऐसे में सरकार ने क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंजों पर शिकंजा कसा है.
भारत की वित्तीय खुफिया इकाई यानी फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट – इंडिया (FIU-IND) ने 25 विदेशी क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंजों को मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम कानून (PMLA), 2002 का पालन ना करने के लिए नोटिस जारी किया है. ये एक्सचेंज, जैसे कि हुइओने, पैक्सफुल, चेंजली और बिटमेक्स, भारतीय यूजर्स को सर्विस दे रहे थे, लेकिन उन्होंने FIU-IND के साथ रजिस्ट्रेशन नहीं कराया, जो भारत के मनी लॉन्ड्रिंग नियमों का उल्लंघन है.
क्यों हुई कार्रवाई?
ये विदेशी एक्सचेंज दुनिया भर के अलग-अलग देशों से काम करते हैं, लेकिन भारतीय यूजर्स को बिना भारतीय कानूनों जैसे PMLA का पालन किए सेवाएं दे रहे थे. FIU-IND ने इनके ऐप और वेबसाइट को भारत में बंद करने का आदेश दिया है. भारत में क्रिप्टोकरेंसी से जुड़ी गतिविधियों, जैसे कि डिजिटल करेंसी का लेन-देन, ट्रांसफर या सुरक्षित रखना, करने वाली सभी कंपनियों को FIU-IND के साथ रजिस्टर करना अनिवार्य है और उन्हें रिकॉर्ड रखने जैसे नियमों का पालन करना होता है. भारतीय कानूनों के तहत वर्चुअल डिजिटल एसेट सर्विस प्रोवाइडर्स (VDA SPs) को अपनी गतिविधियों की रिपोर्ट सरकार के देनी होती है, रिकॉर्ड रखना होता है और इसके अलावा भी अन्य जिम्मेदारियों का पालन करना होता है.
यहां देखें पूरी लिस्ट
Crypto Exchange का नाम |
---|
Huione |
BC.game |
Paxful |
Changelly |
CEX.IO |
LBank |
Youhodler |
BingX |
PrimeXBT |
BTCC |
Coinex |
Remitano |
Poloniex |
BitMex |
Bitrue |
LCX |
Probit Global |
BTSE |
HIT BTC |
LocalCoinSwap |
AscendEx |
Phemex |
ZooMex |
CoinCola |
CoinW |
यह भी पढ़ें: Glottis IPO की सुस्त शुरुआत, GMP लुढ़का; अमेरिका से यूरोप तक फैला है बिजनेस, जानें कैसी है वित्तीय सेहत
निवेशकों पर क्या होगा असर?
प्लेटफॉर्म तक पहुंच में रुकावट
वित्तीय खुफिया इकाई (FIU-IND) ने गैर-पंजीकृत विदेशी क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंजों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके ऐप और वेबसाइट को भारत में बंद करने का निर्देश दिया है. इसका असर यह होगा कि भारतीय यूजर्स को इन प्लेटफॉर्म्स तक पहुंचने में मुश्किल हो सकती है, जिससे उनकी ट्रेडिंग गतिविधियां प्रभावित हो सकती हैं.
निवेश में जोखिम की वृद्धि
चूंकि ये विदेशी एक्सचेंज मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम कानून (PMLA) का पालन नहीं करते और भारत में रजिस्टर्ड नहीं हैं, इसलिए इन पर किए गए ट्रांजैक्शन या निवेश में कोई कानूनी सेफ्टी नहीं मिलेगी. अगर यूजर्स को कोई नुकसान होता है, तो वे अपने पैसे की रिकवरी के लिए किसी सरकारी या नियामक सहायता पर निर्भर नहीं कर सकेंगे.
सुरक्षित प्लेटफॉर्म का चयन जरूरी
यूजर्स को अब केवल FIU-IND में रजिस्टर्ड और भारत के कानूनों के अनुसार मान्यता प्राप्त क्रिप्टोकरेंसी प्लेटफॉर्म्स का उपयोग करना चाहिए. ऐसे प्लेटफॉर्म्स पर निवेश करने से उनकी पूंजी सुरक्षित रहेगी और किसी भी वित्तीय नुकसान की स्थिति में कानूनी सहायता मिलने की संभावना रहेगी.