मार्च में EPFO से जुड़े 14.58 लाख कर्मचारी, युवाओं का बढ़ा दबदबा
EPFO ने मार्च 2025 के लिए डेटा जारी किया है, जिसमें 14.58 लाख नए कर्मचारी जोड़े गए हैं. 18-25 वर्ष के युवाओं की भागीदारी 59 फीसदी रही, जो बीते साल से अधिक है. पहली बार जुड़ने वाले कर्मचारियों की संख्या 7.54 लाख रही, जबकि 13.23 लाख पुराने सदस्य दोबारा जुड़े.

EPFO: मार्च महीने में नौकरी पाने वाले लोगों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. बुधवार को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees’ Provident Fund Organisation, EPFO) ने मार्च महीने में संगठन से जुड़े नए कर्मचारियों का डेटा साझा किया है. इस साल के मार्च महीने में शुद्ध रूप से 14.58 लाख कर्मचारियों को EPFO से जोड़ा गया है. वित्त वर्ष 2024 की समान अवधि की तुलना में यह 1.15 फीसद ज्यादा है.
कितने नए कर्मचारी जुड़े
मार्च महीने में पहली बार EPFO से जुड़ने वाले कर्मचारियों की संख्या 7.54 लाख रही. फरवरी महीने की तुलना में इसमें 2.03 प्रतिशत और पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में इसमें 0.98 फीसद की बढ़ोतरी हुई है.
18-25 वर्ष के कर्मचारियों का दबदबा
कुल जोड़े गए कर्मचारियों में से 4.45 लाख सदस्य 18-25 वर्ष की आयु वर्ग के हैं, जो मार्च 2025 में जोड़े गए नए सदस्यों का लगभग 59 फीसद हैं. फरवरी महीने में जुड़े इस आयु वर्ग के कर्मचारियों की तुलना में यह 4.21 फीसद अधिक है, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में यह 4.73 प्रतिशत अधिक है.
कितने पुराने कर्मचारी जुड़े
EPFO के अनुसार, मार्च महीने में 13.23 लाख ऐसे कर्मचारी संगठन से जुड़े हैं, जो पहले इसके सदस्य रह चुके थे लेकिन बाद में EPFO से बाहर निकल गए थे. फरवरी महीने की तुलना में इसमें 0.39 फीसद और पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में इसमें 12 फीसद की बढ़ोतरी हुई है. ये वे कर्मचारी हैं जिन्होंने नौकरी बदली और फिर से ऐसे संगठन में काम करना शुरू किया जो EPFO के दायरे में आता है.
महिला कर्मचारियों में वृद्धि
मार्च में जुड़े नए कर्मचारियों में महिला कर्मचारियों की संख्या 2.08 लाख रही, जो फरवरी 2025 की तुलना में 0.18 फीसद और पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में 4.18 फीसद अधिक है.
यह भी पढ़ें: रूस से रिकॉर्ड तेल खरीद रहा भारत, चीन की सरकारी कंपनियां छोड़ रही हैं साथ
इन राज्यों का रहा बोलबाला
महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना, हरियाणा, गुजरात, दिल्ली और उत्तर प्रदेश ने व्यक्तिगत रूप से मार्च महीने के दौरान कुल शुद्ध वेतन (Payroll) में 5 फीसद से अधिक की वृद्धि दर्ज की है.
Latest Stories

इंडसइंड बैंक को हुआ 2328.92 करोड़ रुपये का घाटा, NPI में भी बढ़ोतरी… शेयरों पर दिखेगा असर

एडवांस टिप पर घिरी उबर, सीसीपीए ने नोटिस जारी कर 15 दिन में मांगा जवाब, जानें क्या है पूरा मामला?

8 जुलाई तक हो सकता है अमेरिका के साथ अंतरिम ट्रेड एग्रीमेंट, 26 फीसदी टैरिफ से छूट चाहता है भारत
