फोर्ड मोटर्स की हो सकती वापसी, तमिलनाडु के सीएम ने फोर्ड मोटर्स के अधिकारियों से की मुलाकात

स्टालिन की अमेरिका यात्रा का मुख्य उद्देश्य राज्य के लिए बड़ा निवेश हासिल करना है. फोर्ड अधिकारियों के साथ बातचीत इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि कंपनी जल्द ही अपने चेन्नई प्लांट के लिए उत्पाद रणनीति पर अंतिम निर्णय ले सकती है.

फोर्ड मोटर्स की हो सकती वापसी Image Credit: Indranil Aditya/NurPhoto via Getty Images

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन 17 दिनों की यात्रा पर अमेरिका में हैं. वहां उन्होंने फोर्ड मोटर्स के अधिकारियों से मुलाकात की और चेन्नई के पास मराईमलाई नगर में बंद पड़े फोर्ड मोटर्स के प्लांट को लेकर बातचीत की. इस बातचीत का मुख्य उद्देश्य तमिलनाडु के साथ फोर्ड की तीन दशक पुरानी साझेदारी को फिर से बहाल करना है.

उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कहा कि फोर्ड मोटर्स की टीम के साथ बहुत ही रोचक चर्चा हुई. दुनिया के लिए तमिलनाडु में दोबारा निर्माण शुरू करने के लिए तमिलनाडु के साथ तीन दशक पुरानी साझेदारी को नवीनीकृत करने की व्यवहारिकता पर विचार किया गया.

स्टालिन की अमेरिका यात्रा का मुख्य उद्देश्य राज्य के लिए बड़ा निवेश हासिल करना है. फोर्ड अधिकारियों के साथ बातचीत इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि कंपनी जल्द ही अपने चेन्नई प्लांट के लिए उत्पाद रणनीति पर अंतिम निर्णय ले सकती है.

स्टालिन का अमेरिका दौरा

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन अमेरिकी दौरे पर हैं. राज्य 2030 तक 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था का लक्ष्य हासिल करना चाहता है. इसी सिलसिले में विदेशी निवेशकों को आकर्षित करने के लिए यह दौरा हो रहा है. अपनी यात्रा के पहले दो दिन में ही उन्होंने 900 करोड़ रुपये के एमओयू पर हस्ताक्षर किए थे. मंगलवार को तमिलनाडु सरकार ने बताया कि मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने 2600 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश समझौते किए हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री की मौजूदगी में सैन फ्रांसिस्को और शिकागो में 14 प्रमुख वैश्विक कंपनियों के साथ 4,350 करोड़ रुपये के समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं.

कब बंद हुआ था निर्माण

दिग्गज अमेरिकी ऑटोमोबाइल कंपनी फोर्ड मोटर ने 9 सितंबर 2021 को भारत में अपना संयंत्र बंद करने की घोषणा की थी. उस वक्त कहा गया था कि घरेलू बिक्री के लिए वाहनों का निर्माण तुरंत बंद हो जाएगा, जबकि निर्यात के लिए वाहनों का निर्माण 2022 तक जारी रहेगा.