सोने-चांदी की कीमतों में आया जोरदार उछाल! ट्रंप टैरिफ ने किया तंग; जानें क्या है नया भाव
ग्लोबल मार्केट में तनाव और सुरक्षित निवेश की बढ़ती मांग के बीच शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में जोरदार तेजी आई. इस तेजी के पीछे ट्रंप के टैरिफ को लेकर आ रहे तमाम अपडेट भी हैं. जानें क्या है नया रेट.
Gold Silver Price Surges after Trump Tariff Update: सोने और चांदी के खरीदारों के लिए शुक्रवार, 11 जुलाई का दिन झटका देने वाला रहा. पिछले कुछ दिनों से जहां उनकी कीमत में गिरावट का दौर दिख रहा था, शुक्रवार को सोना-चांदी की कीमतों में तेजी आई. राजधानी के सर्राफा बाजार में दोनों धातुओं की कीमतों में जबरदस्त तेजी दर्ज की गई. 99.9 फीसदी शुद्धता वाला सोना 700 रुपये उछलकर 99,370 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. गुरुवार को यह 98,670 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. वहीं 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना 600 रुपये की बढ़त के साथ 98,800 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया.
चांदी के भाव में तेजी
केवल सोना ही नहीं, चांदी की कीमतों में भी तेजी दिखाई. चांदी 1,500 रुपये उछलकर 1,05,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. इससे पहले गुरुवार को यह 1,04,000 रुपये प्रति किलो पर थी. लेकिन सवाल ये है कि इनकी कीमतों में अचानक इतनी तेजी आई क्यों. आइए विशेषज्ञों से समझने की कोशिश करते हैं.
तेजी की वजह क्या है?
विशेषज्ञों के मुताबिक, अमेरिका और अन्य देशों के बीच व्यापार तनाव बढ़ने से सोने-चांदी जैसी धातुओं की मांग बढ़ी है. निवेशक बाजार की अस्थिरता को देखते हुए सुरक्षित विकल्प की तलाश में इनकी ओर आकर्षित हो रहे हैं. HDFC Securities के सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा, “अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा से आने वाले उत्पादों पर 35 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की है. साथ ही दूसरे व्यापारिक साझेदारों पर भी 15 से 20 फीसदी टैरिफ लगाने के इशारे दिए हैं. इससे वैश्विक बाजारों में बेचैनी बढ़ गई है और सोने-चांदी की मांग को बल मिला है.”
सुरक्षित निवेश बना सोना
ऐतिहासिक रूप से देखा गया है कि जब भी वैश्विक बाजारों में अनिश्चितता या तनाव बढ़ता है, तो निवेशक सोने और चांदी की तरफ रुख करते हैं. इसे “सुरक्षित निवेश” कहा जाता है क्योंकि इसका भाव स्थिर रहता है और यह महंगाई से बचाव करता है. विशेषज्ञों का मानना है कि अगर अमेरिका की टैरिफ नीति को लेकर और सख्त फैसले लिए जाते हैं या ट्रेड वॉर की स्थिति और बिगड़ती है, तो सोने-चांदी की कीमतों में और तेजी आ सकती है.
ये भी पढ़ें- क्या कर्ज मुक्त होने वाली है PC Jeweller? 55 फीसदी चढ़ा शेयर, कंपनी ने बनाया अब ये मेगा प्लान