क्या कर्ज मुक्त होने वाली है PC Jeweller? 55 फीसदी चढ़ा शेयर, कंपनी ने बनाया अब ये मेगा प्लान
PC Jeweller share: पीसी ज्वैलर के शेयर की कीमत जुलाई 2024 में 6.04 रुपये के 52 वीक के निचले स्तर तक गिर गई थी. कंपनी ने कहा कि उसके प्रोडक्ट की मांग में भारी वृद्धि देखी गई, क्योंकि उपभोक्ताओं ने शादियों और त्योहारों के लिए आभूषण खरीदे हैं.

PC Jeweller share: पीसी ज्वैलर के शेयर ने हाल के दिनों में जोरदार प्रदर्शन किया है. पीसी ज्वैलर के शेयर की कीमत इस महीने 55 फीसदी बढ़ी है. अब कंपनी के बोर्ड ने इस वित्त वर्ष के अंत तक कर्ज मुक्त होने की योजना के तहत, अपने कर्ज के प्री-पेमेंट के करने के लिए प्रमोटर्स और कैपिटल वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड से 500 करोड़ रुपये की इक्विटी जुटाने की योजना को मंजूरी दे दी है. दिल्ली बेस्ड पीसी ज्वैलर के कुल 52 शोरूम हैं, जिनमें से 49 कंपनी के स्वामित्व वाले हैं.
पैसा जुटाएगी कंपनी
गुरुवार को एक नियामक फाइलिंग में, कंपनी ने बताया कि बोर्ड ने निजी प्लेसमेंट के आधार पर तरजीही आवंटन के जरिए 500 करोड़ रुपये तक की धनराशि जुटाने को मंजूरी दे दी है. बोर्ड ने प्रमोटर बलराम गर्ग को 18 रुपये प्रति वारंट के इश्यू प्राइस पर कंपनी के समतुल्य पूरी तरह से पेड-अप इक्विटी शेयरों में कन्वर्टेबल 9.72 करोड़ तक पूरी तरह से कन्वर्टेबल वारंट जारी करने और आवंटित करने को मंजूरी दी. गर्ग कंपनी में 175 करोड़ रुपये तक का निवेश करेंगे.
कंपनी का प्लान
बोर्ड ने नॉन-प्रमोटर, पब्लिक कैटेगरी से संबंधित व्यक्ति को निजी प्लेसमेंट के आधार पर तरजीही आवंटन के जरिए 18 रुपये प्रति शेयर की दर से 18.05 करोड़ शेयर जारी करने और आवंटित करने को भी मंजूरी दे दी, जिससे कुल 325 करोड़ रुपये की राशि प्राप्त होगी. कंपनी डाक मतपत्र के माध्यम से शेयरधारकों से अनुमोदन प्राप्त करेगी. पीसी ज्वैलर ने पिछले वित्त वर्ष के दौरान बैंक कर्ज को आधे से भी अधिक घटाकर 1,775 करोड़ रुपये कर दिया.
सितंबर 2024 में पीसी ज्वैलर ने SBI के नेतृत्व में 14 बैंकों के एक संघ के साथ अपने बकाया डेट का भुगतान करने के लिए एक समझौता किया, जो 31 मार्च 2024 तक लगभग 4,100 करोड़ रुपये था.
कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन
कर्ज निपटान से सहायता प्राप्त, पीसी ज्वैलर ने पिछले वित्त वर्ष में 577.70 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट हासिल किया. वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी को 629.36 करोड़ रुपये का नेट लॉस हुआ था. इसकी कुल आय 2024-25 में बढ़कर 2,371.87 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वर्ष 669.87 करोड़ रुपये थी.
प्रोडक्ट की मांग बढ़ी
4 जुलाई को पीसी ज्वैलर लिमिटेड ने सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बावजूद मजबूत मांग के कारण इस वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही के दौरान रेवेन्यू में लगभग 80 फीसदी की वृद्धि दर्ज की और कहा कि वह इस वित्त वर्ष में कर्ज मुक्त हो जाएगी. कंपनी ने कहा कि उसके प्रोडक्ट की मांग में भारी वृद्धि देखी गई, क्योंकि उपभोक्ताओं ने शादियों और त्योहारों के लिए आभूषण खरीदे हैं. कंपनी ने कहा कि अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए उसने जून तिमाही के दौरान अपने बैंकरों के बकाया कर्ज में लगभग 7.50 फीसदी की और कमी की है.
शेयरों की चाल
पीसी ज्वैलर के शेयर की कीमत जुलाई 2024 में 6.04 रुपये के 52 वीक के निचले स्तर तक गिर गई थी. हालांकि, अब शेयर में उछाल आया है और 7 जुलाई को पीसी ज्वैलर के शेयर की कीमत 19.65 रुपये के 52-सप्ताह के हाई लेवल को छू गई. एक साल में 183 फीसदी से अधिक और 5 साल में 1100 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी के साथ पीसी ज्वैलर के शेयर की कीमत ने निवेशकों को कई गुना रिटर्न दिया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

डिस्काउंट पर मिल रहे हैं ये दो दिग्गज PSU स्टॉक्स, फंडामेंटल हैं मजबूत; निवेश से पहले जानें पूरी कुंडली

इन 3 कंपनियों पर कर्ज ना के बराबर, FII भी कर रहे हैं जमकर निवेश, जानें किसका मुनाफा ज्यादा

रेल कोच बनाने वाली PSU करने जा रही है ‘स्टॉक स्प्लिट’, 5 साल में 733.22 फीसदी रिटर्न; जुलाई की ये तारीख अहम
