Gold Rate Today: सोने-चांदी की कीमत में उतार-चढ़ाव जारी, फेड के फैसले पर नजर, जानें क्‍या है आज के रेट

वैश्विक अनिश्चितता और डॉलर की कीमतों में हलचल की वजह से 16 सितंबर को मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज यानी MCX पर सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला; शुरुआती दौर में इसमें गिरावट दर्ज की गई, हालांकि बाद में इसमें रिकवरी देखने को मिली.

सोने चांदी का भाव Image Credit: Money9live/Canva

Gold and Silver rate today: सोने-चांदी के रेट में पिछले दो से तीन दिनों से उतार-चढ़ाव जारी है. एक समय सोना जहां रिकॉर्ड हाई बनाकर छलांगे मार रहा था, वहीं अब इसमें गिरावट का रुख है. मंगलवार (16 सितंबर 2025) की सुबह मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने और चांदी की कीमतों में हल्की गिरावट देखी गई, जिसकी मुख्य वजह मुनाफावसूली रही.

MCX पर आज सोना 37 रुपये की हल्‍की गिरावट के साथ 110,142 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता नजर आया. हालांकि बाद में सुबह 9:26 के करीब इसमें स्‍ट्रांग मोमेंटम दिखा और ये 54 रुपये की मामूली बढ़त के साथ 110,233 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं चांदी की बात करें एमसीएक्‍स पर मंगलवार को चांदी भी 60 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 129,369 रुपये प्रति किलो पर कारोबार करती नजर आई.

रिटेल और इंटरनेशनल लेवल पर क्‍या है हाल?

रिटेल पर नजर डालें तो तनिष्‍क की वेबसाइट पर 16 सितंबर को 24 कैरेट गोल्‍ड 111490 रुपये प्रति 10 ग्राम में मिल रहा है, जबकि कल इसके रेट 111600 रुपये प्रति 10 ग्राम थे. यानी आज सोने की कीमतें थोड़ी कम हुई है. वहीं 22 कैरेट सोने के भाव आज तनिष्‍क की वेबसाइट पर 102200 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई, जबकि 15 सितंबर को इसके भाव 102300 रुपये प्र‍ति 10 ग्राम थे. इंटरेशनल लेवल पर आज स्‍पॉट गोल्‍ड 0.03 फीसदी बढ़त के साथ 3681.43 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता नजर आया.

Source: Tanishq

फेड के फैसले पर नजर

निवेशकों की नजरें अब बुधवार को होने वाले अमेरिकी फेडरल रिजर्व के मौद्रिक नीति फैसले पर टिकी हैं. हालांकि, डॉलर की अन्य मुद्राओं के मुकाबले कमजोरी और फेड द्वारा 25 बेसिस पॉइंट्स की ब्याज दर कटौती की उम्मीद ने सोने की गिरावट को सीमित रखा. डॉलर इंडेक्स में करीब 0.10 फीसदी की कमी आई, जिससे विदेशी मुद्राओं में सोना थोड़ा सस्ता हुआ.

Latest Stories

पेमेंट एग्रीगेटर्स के लिए RBI ने जारी किए नए गाइडलाइन, अब 3 कैटेगरी में करेंगे काम; सेफ और ट्रांसपेरेंट होगी ट्रांजेक्शन

ट्रेन टिकट के खर्चे में हो जाएगी फ्लाइट से सैर, IndiGo के इस ऑफर में सिर्फ ₹1299 रुपये में मिलेगा टिकट, ऐसे करें बुकिंग

बिस्किट से लेकर शैंपू तक हुए सस्ते, FMCG कंपनियों ने घटाए दाम; GST रेट में कटौती से ग्राहकों को मिलेगा फायदा

आपदा में अवसर…टैरिफ युद्ध के बीच 100 वस्तुओं की लिस्ट जारी करेगी सरकार, घरेलू उत्पादन को देगी बढ़ावा

फिर से शुरू होगी भारत-अमेरिका के बीच ट्रेड डील पर बातचीत, ट्रंप के सहयोगी आज पहुंचेंगे नई दिल्ली

चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड! 1.32 लाख पार, सोना 500 रुपये टूटा; जानें दोनों मेटल के ताजा भाव