ट्रेन टिकट के खर्चे में हो जाएगी फ्लाइट से सैर, IndiGo के इस ऑफर में सिर्फ ₹1299 रुपये में मिलेगा टिकट, ऐसे करें बुकिंग
भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने 'ग्रैंड रनवे फेस्ट' सेल की घोषणा की है. यह सेल 15 से 21 सितंबर 2025 तक चलेगी. इसके तहत 7 जनवरी से 31 मार्च 2026 के बीच यात्रा के लिए घरेलू टिकटें किफायती दामों पर उपलब्ध है. यात्रियों के लिए यह एक शानदार ऑफर है.
Grand Runaway Fest IndiGo: भारत की सबसे बड़ी एयरलाइंस इंडिगो ने यात्रियों के लिए एक शानदार मौका पेश किया है. कंपनी ने 15 सितंबर से 21 सितंबर 2025 तक चलने वाली ‘ग्रैंड रनवे फेस्ट’ सेल की घोषणा की है. इस खास सेल के जरिए आप 2026 की शुरुआत में अपनी छुट्टियों की योजना बेहद किफायती दामों पर बना सकते हैं. चाहे आप देश में कहीं घूमना चाहें या विदेश की सैर का प्लान हो, इंडिगो के इस ऑफर में सभी के लिए कुछ ना कुछ खास है. इस सेल में बुक की गई टिकटें 7 जनवरी से 31 मार्च 2026 तक के लिए मान्य होंगी.
सस्ती टिकट की पेशकश
इस सेल में घरेलू उड़ानों के लिए एक तरफा टिकट सिर्फ 1,299 रुपये से शुरू हैं. अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए टिकट 4,599 रुपये से मिलेंगे. अगर आप ज्यादा आराम चाहते हैं, तो इंडिगो स्ट्रेच (बिजनेस क्लास) की टिकट 9,999 रुपये से शुरू हैं.
बुकिंग कैसे करें?
आप इंडिगो की वेबसाइट (www.goindigo.in), मोबाइल ऐप, AI असिस्टेंट 6Eskai, या व्हाट्सएप (+91 70651 45858) के जरिए आसानी से टिकट बुक कर सकते हैं. इंडिगो ब्लूचिप मेंबर्स को वेबसाइट या ऐप से बुकिंग करने पर IBC10 प्रोमो कोड के साथ 10 फीसदी तक की अतिरिक्त छूट मिलेगी.
यह भी पढ़ें: एल्युमिनियम तार बनाने वाली कंपनी ला रही IPO, GMP दे रहा ₹21600 मुनाफे का संकेत, 14 राज्यों में है कारोबार
6E ऐड-ऑन्स पर डिस्काउंट
सेल के दौरान कई 6E ऐड-ऑन्स पर छूट है.
- 15kg, 20kg, या 30kg के लिए अतिरिक्त बैगेज पर 50 फीसदी तक छूट.
- फास्ट फॉरवर्ड सर्विस पर 50 फीसदी तक छूट.
- स्टैंडर्ड सीट सेलेक्शन पर 15 फीसदी तक छूट.
- प्री-बुक मील्स पर 10 फीसदी छूट.
- घरेलू उड़ानों के लिए इमरजेंसी XL (अतिरिक्त लेग रूम) सीट्स 500 रुपये से शुरू.
- इंटरनेशनल उड़ानों के लिए जीरो कैंसिलेशन प्लान 999 रुपये में. लेकिन इसके लिए कुछ शर्ते लागू हैं.
इंडिगो का प्रदर्शन
इंडिगो ने हाल ही में बताया कि FY26 की पहली तिमाही में उसका मुनाफा 20 फीसदी कम होकर 2,176 करोड़ रुपये रहा. हालांकि, उसकी आय में 4.7 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. बढ़ती ईंधन लागत और अन्य चुनौतियों ने मुनाफे पर असर डाला. इंडिगो का प्रदर्शन इंडस्ट्री में सबसे बेहतर है. इसकी पैसेंजर लोड फैक्टर 84.2 फीसदी और ऑन-टाइम परफॉर्मेंस 87.1 फीसदी रही.
यह भी पढ़ें: वॉल पैनल बनाने वाली इस कंपनी का खुल रहा IPO, कर्ज ना के बराबर, सिंगापुर से लेकर दुबई तक फैला है बिजनेस