ट्रेन टिकट के खर्चे में हो जाएगी फ्लाइट से सैर, IndiGo के इस ऑफर में सिर्फ ₹1299 रुपये में मिलेगा टिकट, ऐसे करें बुकिंग

भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने 'ग्रैंड रनवे फेस्ट' सेल की घोषणा की है. यह सेल 15 से 21 सितंबर 2025 तक चलेगी. इसके तहत 7 जनवरी से 31 मार्च 2026 के बीच यात्रा के लिए घरेलू टिकटें किफायती दामों पर उपलब्ध है. यात्रियों के लिए यह एक शानदार ऑफर है.

Grand Runaway Fest Image Credit: Canva/ Money9

Grand Runaway Fest IndiGo: भारत की सबसे बड़ी एयरलाइंस इंडिगो ने यात्रियों के लिए एक शानदार मौका पेश किया है. कंपनी ने 15 सितंबर से 21 सितंबर 2025 तक चलने वाली ‘ग्रैंड रनवे फेस्ट’ सेल की घोषणा की है. इस खास सेल के जरिए आप 2026 की शुरुआत में अपनी छुट्टियों की योजना बेहद किफायती दामों पर बना सकते हैं. चाहे आप देश में कहीं घूमना चाहें या विदेश की सैर का प्लान हो, इंडिगो के इस ऑफर में सभी के लिए कुछ ना कुछ खास है. इस सेल में बुक की गई टिकटें 7 जनवरी से 31 मार्च 2026 तक के लिए मान्य होंगी.

सस्ती टिकट की पेशकश

इस सेल में घरेलू उड़ानों के लिए एक तरफा टिकट सिर्फ 1,299 रुपये से शुरू हैं. अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए टिकट 4,599 रुपये से मिलेंगे. अगर आप ज्यादा आराम चाहते हैं, तो इंडिगो स्ट्रेच (बिजनेस क्लास) की टिकट 9,999 रुपये से शुरू हैं.

बुकिंग कैसे करें?

आप इंडिगो की वेबसाइट (www.goindigo.in), मोबाइल ऐप, AI असिस्टेंट 6Eskai, या व्हाट्सएप (+91 70651 45858) के जरिए आसानी से टिकट बुक कर सकते हैं. इंडिगो ब्लूचिप मेंबर्स को वेबसाइट या ऐप से बुकिंग करने पर IBC10 प्रोमो कोड के साथ 10 फीसदी तक की अतिरिक्त छूट मिलेगी.

यह भी पढ़ें: एल्युमिनियम तार बनाने वाली कंपनी ला रही IPO, GMP दे रहा ₹21600 मुनाफे का संकेत, 14 राज्यों में है कारोबार

6E ऐड-ऑन्स पर डिस्काउंट

सेल के दौरान कई 6E ऐड-ऑन्स पर छूट है.

इंडिगो का प्रदर्शन

इंडिगो ने हाल ही में बताया कि FY26 की पहली तिमाही में उसका मुनाफा 20 फीसदी कम होकर 2,176 करोड़ रुपये रहा. हालांकि, उसकी आय में 4.7 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. बढ़ती ईंधन लागत और अन्य चुनौतियों ने मुनाफे पर असर डाला. इंडिगो का प्रदर्शन इंडस्ट्री में सबसे बेहतर है. इसकी पैसेंजर लोड फैक्टर 84.2 फीसदी और ऑन-टाइम परफॉर्मेंस 87.1 फीसदी रही.

यह भी पढ़ें: वॉल पैनल बनाने वाली इस कंपनी का खुल रहा IPO, कर्ज ना के बराबर, सिंगापुर से लेकर दुबई तक फैला है बिजनेस

Latest Stories

बिस्किट से लेकर शैंपू तक हुए सस्ते, FMCG कंपनियों ने घटाए दाम; GST रेट में कटौती से ग्राहकों को मिलेगा फायदा

आपदा में अवसर…टैरिफ युद्ध के बीच 100 वस्तुओं की लिस्ट जारी करेगी सरकार, घरेलू उत्पादन को देगी बढ़ावा

फिर से शुरू होगी भारत-अमेरिका के बीच ट्रेड डील पर बातचीत, ट्रंप के सहयोगी आज पहुंचेंगे नई दिल्ली

चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड! 1.32 लाख पार, सोना 500 रुपये टूटा; जानें दोनों मेटल के ताजा भाव

अमेरिका से टैरिफ पर जंग के बीच ट्रेड डेफिसिट घटा, अगस्त में 26.49 अरब डॉलर रहा, आयात-निर्यात में भी आई कमी

इंडिगो लेकर आई जोरदार सेल, 1299 रुपये में हवाई सफर करने का मौका, जानें- कैसे आसानी से बुक होगा टिकट