इन 4 स्टॉक्स में मौका, टेक्निकल साइन बुलिश, दिख सकता है पॉजिटिव ट्रेंड!

4 स्टॉक ऐसे हैं जिनमें टेक्निकल लेवल पर खरीदारी का मौका बन सकता है. अगर MACD लाइन सिग्नल लाइन के ऊपर जाती है, तो इसे बुलिश सिग्नल माना जाता है, यानी कीमत ऊपर जा सकती है. इसी तरह, नीचे जाने पर यह बीयरिश सिग्नल देता है.

इन शेयरों में बन रहा बुलिश साइन. Image Credit: Canva

MACD Crossover Stock: शेयर बाजार में मोमेंटम और ट्रेंड बदलने के संकेत पकड़ना हर ट्रेडर और इंवेस्टर के लिए जरूरी होता है. इसी काम में मदद करता है MACD (Moving Average Convergence Divergence) इंडिकेटर. जब भी MACD लाइन सिग्नल लाइन के ऊपर जाती है, तो इसे बुलिश क्रॉसओवर माना जाता है और यह कीमतों में ऊपर की तरफ जाने का इशारा देता है. हाल ही में 4 बड़े स्टॉक्स में ऐसा सेटअप देखने को मिला है, जिन पर नजर रखनी चाहिए.

MACD क्यों है अहम?

MACD एक पॉपुलर टेक्निकल इंडिकेटर है, जो किसी स्टॉक के ट्रेंड और मोमेंटम दोनों को समझने में मदद करता है. इसमें शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म मूविंग एवरेज के बीच का फर्क निकाला जाता है. इसी से MACD लाइन बनती है और इसकी मूविंग एवरेज को सिग्नल लाइन कहा जाता है. अगर MACD लाइन सिग्नल लाइन के ऊपर जाती है, तो इसे बुलिश सिग्नल माना जाता है, यानी कीमत ऊपर जा सकती है. इसी तरह, नीचे जाने पर यह बीयरिश सिग्नल देता है.

Radico Khaitan Limited

  • 1943 में शुरू हुई यह कंपनी IMFL और कंट्री लिकर बनाती और बेचती है. इसके पास व्हिस्की, रम, ब्रांडी, वोडका और जिन जैसे प्रोडक्ट्स का बड़ा पोर्टफोलियो है.
  • मार्केट कैप: 39,959.45 करोड़ रुपये
  • क्लोजिंग प्राइस: 2,980 रुपये (3.97 फीसदी की तेजी)
  • Radico Khaitan में MACD ने बुलिश क्रॉसओवर बनाया है. यह ट्रेंड ऊपर जाने का इशारा करता है और शॉर्ट टर्म में ट्रेडर्स के लिए खरीदारी का मौका माना जा सकता है.
सोर्स-TradingView

Piramal Enterprises Limited

  • 1947 में बनी यह NBFC होम लोन, बिजनेस लोन, पर्सनल लोन और कार लोन समेत कई तरह की फाइनेंसिंग सर्विस देती है. इसके अलावा कंपनी इंश्योरेंस और फंड मैनेजमेंट में भी एक्टिव है.
  • मार्केट कैप: 25,922.86 करोड़ रुपये
  • क्लोजिंग प्राइस: 1,141 रुपये (5.5 फीसदी की तेजी)
  • Piramal Enterprises में MACD सिग्नल लाइन के ऊपर चला गया है, जो नया अपट्रेंड शुरू होने का संकेत देता है. टेक्निकल चार्ट्स पर यह स्टॉक तेजी के मूड में दिख रहा है.
सोर्स-TradingView

Prestige Estates Projects Limited

  • 1986 में बनी यह कंपनी रियल एस्टेट डेवलपमेंट और लीजिंग में काम करती है. इसका पोर्टफोलियो रेजिडेंशियल, रिटेल, कमर्शियल और हॉस्पिटैलिटी प्रोजेक्ट्स से जुड़ा है.
  • मार्केट कैप: 69,046.06 करोड़ रुपये
  • क्लोजिंग प्राइस: 1,594 रुपये (3.44 फीसदी की तेजी)
  • Prestige Estates ने भी बुलिश MACD क्रॉसओवर बनाया है. यह पैटर्न आमतौर पर तेजी की शुरुआत का सिग्नल देता है, जिससे निवेशक लंबी पोजीशन लेने पर विचार कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें- बोनस और स्प्लिट का डबल फायदा! इस हफ्ते फोकस में रहेंगे ये 5 शेयर, लिस्ट में इंफ्रास्ट्रक्चर, टूरिज्म जैसी कंपनियां !

सोर्स-TradingView

General Insurance Corporation of India

  • 1972 में शुरू हुई GIC भारत और विदेशों में रीइंश्योरेंस सेवाएं देती है. इसके प्रोडक्ट्स में प्रॉपर्टी, हेल्थ, एग्रीकल्चर, मोटर और एविएशन समेत कई सेक्टर शामिल हैं.
  • मार्केट कैप: 65,281.22 करोड़ रुपये
  • क्लोजिंग प्राइस: 372.10 रुपये (0.73 फीसदी की तेजी)
  • GIC में भी बुलिश MACD क्रॉसओवर बना है. हालांकि तेजी फिलहाल धीमी है, लेकिन टेक्निकल सेटअप इसे पोजिटिव ट्रेंड की तरफ इशारा कर रहा है.
सोर्स-TradingView

इसे भी पढ़ें- इस सेमीकंडक्टर स्टॉक का जलवा! ऑर्डर बुक में धमाकेदार ग्रोथ, शेयर ने दिया 800% का रिटर्न

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.